IND VS AUS: गायकवाड़ के सैकड़े पर भारी पड़ा मैक्सवेल का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की 5 विकेट से जीत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1983314

IND VS AUS: गायकवाड़ के सैकड़े पर भारी पड़ा मैक्सवेल का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की 5 विकेट से जीत

IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे टी 20 सीरीज का आज तीसरा मुकाबला खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 222 रनों का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अंतिम गेंद पर मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

IND VS AUS: गायकवाड़ के सैकड़े पर भारी पड़ा मैक्सवेल का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की 5 विकेट से जीत

IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे टी 20 सीरीज का आज तीसरा मुकाबला खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 222 रनों का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अंतिम गेंद पर मुकाबले को अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक बार फिर मैक्सवेल ने शानदार शतकीय पारी खेली.

गायकवाड़ का शानदार शतक 
भारत की तरफ से ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक लगाया. गायकवाड़ ने 57 गेंदों पर ताबड़तोड़ 123 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में गायकवाड़ ने 7 छक्के और 13 चौके लगाए.  इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 39 रन और तिलक वर्मा ने 31 रनों की पारी खेली. ऑस्टेलिया की तरफ से रिचर्डशन और बेहरनड्राफ, हार्डली को एक- एक विकेट मिले. 

मैक्सवेल का शतक
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने एक बार फिर शतकीय पारी खेली. बता दें कि मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ 104 रनों की पारी खेली, इसके अलावा कैप्टन वेड ने भी 16 गेंदो पर 28 रनों की उपयोगी पारी खेली. जबकि ट्रेविस हेड ने 35 रन बनाया और स्टोनिस ने 17 रन बनाया. भारत की तरफ से रवि विश्नोई ने दो विकेट हासिल किया. 

गेंदबाजों का निराशा जनक प्रदर्शन
भारत की तरफ से गेंदबाजों ने निराशा जनक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 10 ओवरों में 68 रन दिए, जबकि अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 44 रन खर्चे. इसके अलावा सभी गेंदबाज अपने कोटे के 4 ओवर में 30 से ज्यादा रन दिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की लेकिन 47 रनों के स्कोर पर हार्डली का विकेट गिर गया पर ट्रेविस हेड और जोस इंग्लिस ने स्कोर बोर्ड को चलाए रखा, आखिरी में मैक्सवेल ने टीम को सीरीज का पहला मुकाबला जिताया. 

बता दें कि इससे पहले खेले गए दो मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी. 5 मैचों की सीरीज में अगर ये मैच भारतीय टीम जीतती तो सीरीज उसके नाम हो जाती, लेकिन मैक्सवेल ने भारत के जबड़े से जीत छीन ली. अब चौथा मुकाबला छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेला जाएगा. 

Trending news