Air Force Day: स्थापना दिवस पर भोपाल में दिखेगा वायुसेना का दम, आयोजन ऐसा की देखेगा देश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1857963

Air Force Day: स्थापना दिवस पर भोपाल में दिखेगा वायुसेना का दम, आयोजन ऐसा की देखेगा देश

Air Force Day Celebration: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वायुसेना आपना 91वां वर्षगाठ मनाने जा रही है. इस दौरान सेना के फाइटर प्लेन फ्लाई पास्ट करेंगे, जिसकी रौनक पूरा देश देखेगा.

Air Force Day: स्थापना दिवस पर भोपाल में दिखेगा वायुसेना का दम, आयोजन ऐसा की देखेगा देश

Air Force Day 2023: भोपाल। आने वाले 30 सितंबर को भारतीय वायुसेना का 91वां स्थापना दिवस है. इस मौके को सेलीब्रेट करने के लिए सेना ने पूरा तैयारी कर ली है. इस साल भव्य आयोजन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने जा रहा है. इस मौके पर भारतीय वायु सेना के बड़े अधिकारियों के साथ ही राज्यपाल और मुख्यमंत्री होंगे. फाइटर प्लेन के फ्लाई पास्ट का नजारा ऐसा होने वाला है कि इसे पूरा देश देखेगा.

मल्टी एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट
30 सितंबर के आयोजन में मल्टी एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट होने वाला है. इस दौरान भोपाल के भोजताल पर वायुसेना 91वां वर्षगांठ समारोह के आयोजन का नजारा देखने लायक होगा.

बबूल के पत्तों से 2 घंटे में होंगे 4 चमत्कारी फायदे

फ्लाई पास्ट में क्या-क्या होगा?
- लड़ाकू विमान सुखोई, मिराज, जगुआर आकाश में दिखायेंगे ताकत
- लड़ाकू विमान सुखोई -30, मिराज-2000, जगुआर, एलसीए तेजस, हॉक हवा में होंगे
- हेलीकॉप्टर चिनूक, एमआई-17 वी-5, चेतक और परिवहन विमान भी करेंगें शक्ति प्रदर्शन
- सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम, सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम और आकाश गंगा टीम का हैरतअंगेज प्रदर्शन

28 को फुलड्रेस रिहर्सल
30 सितंबर के आयोजन के लिए मल्टी एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट से पहले वायुसेना 28 सितंबर को फुलड्रेस रिहर्सल करने जा रही है. इससे पहले फ्लाई पास्ट का अभ्यास 26 और 27 सितंबर को होगा.

लाइफ होगी सेट..! रात में पछताने से अच्छा सुबह से करें ये 10 काम

4 दिन दिखेगा जलवा
भोपाल में 26 और 27 सितंबर को वायुसेना फ्लाई पास्ट का अभ्यास करेंगे. इसके बाद 28 सितंबर को फुलड्रेस रिहर्सल होगा. सबसे अंत में 30 सितंबर को मुख्यकार्यक्रम आयोजित है. यानी इस महीने के अंत में 4 दिन भोपाल में जलवा दिखने वाला है.

कौन-कौन होगा कार्यक्रम में
भोपाल के भोजताल पर आयोजित समारोह के अवसर पर भारतीय वायुसेना की ओर से राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथी होंगे. समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भी शामिल होंगे. इसके साथ ही वायु सेना प्रमुख वीएस चौधरी, चीफ ऑफ द एयर स्टाफ एयर मार्शल विभाष पांडे एवं वायुसेना के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और नागरिक उपस्थित रहेंगे.

भोपाल से जी मीडिया के लिए आकाश द्वीवेदी की रिपोर्ट

Gadha Aur Aadmi: भरी सड़क में बंदे ने गधे से किया ऐसा..! मुंह मोड़ लिए लोग, पाकिस्तानी शख्स का हद पार वीडियो

Trending news