Naxalites Surrender in Sukma: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही नक्सलवादी विरोधी अभियान का असर देखने को मिल रहा है. आए दिन नक्सली हथियार छोड़ शांति की राह अपना रहे हैं. आज सुकमा में बड़े वारदातों को अंजाम देने वाले 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.
Trending Photos
Naxalites Surrender in CG: छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति और नियद नेल्ला नार योजान का असर देखने को मिल रहा है. इस योजना से प्रभावित नक्सली आए दिन आत्मसमर्पण कर रहे हैं. इसी कड़ी में नक्सल प्रभावित सुकमा में 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. नक्सलियों को आत्मससमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 02 वीं वाहिनी सीआरपीएफ, नक्सल सेल एवं विशेष आसूचना शाखा सुकमा के कार्मिकों की विशेष भूमिका रही है.
दरअसल, नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित होने से नक्सली आए दिन आत्मसमर्पण की राह अपना रहे हैं. आए दिन नक्सली आत्मसमर्पण की कर रहे हैं. सुकमा जिले में नक्सल संगठन में सक्रिय 03 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. ये नक्सिली कई बड़े वारदातों में शामिल रहे हैं. सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ के प्रोत्साहन राशि व अन्य सुविधायें प्रदान किये जायेगें.
2026 तक होगा नक्सलियों का सफाया
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार के साथ केंद्र सरकार भी नक्सलियों का सफाया करने में लगी हुई है. छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि नक्सली आत्मसमर्पण करें नहीं तो पाताल से भी खोजकर उन्हें मारेंगे. केंद्र ने नक्सलियों का पूरी तरह सफाया करने के लिए मार्च 2026 तक का लक्ष्य निर्धारित कर लिया है. छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने और उनके पुनर्वास के लिए सहायता प्रदान करती है. इसके तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सहायता राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती है.
ईनामी नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. सुकमा के थाना पुसपाल में 02 लाख के ईनामी नक्सली को गिरफ्तार करने पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गिरफ्तार नक्सली से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार नक्सली बीजापुर के निवासी हैं. गिरफ्तार करने में नक्सल सेल की टीम एवं थाना पुसपाल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की.
रिपोर्ट- रंजीत बाराठ, सुकमा
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में नक्सल के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन! नक्सलियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़; 4 नक्सली ढेर; 1 जवान शहीद