Gold Price: दिवाली पर सोने-चांदी के दामों में आया बदलाव, ये रहा आज का ताजा भाव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2495409

Gold Price: दिवाली पर सोने-चांदी के दामों में आया बदलाव, ये रहा आज का ताजा भाव

Gold Price Today: दिवाली पर भी खरीददारी का विशेष योग बना हुआ है. ऐसे में आज सोने-चांदी की खरीदी से पहले सोने-चांदी का दाम जानना चाहिए. 

दिवाली पर सोने-चांदी के दाम

Gold Silver Price: त्योहार के मौके पर सोने-चांदी की भी जमकर खरीदी हो रही है. ऐसे में अगर आप भी दिवाली के मौके पर सोने-चांदी की खरीददारी करने जा रहे हैं तो 31 अक्टूबर यानि आज का भाव जान ले. क्योंकि मध्य प्रदेश के इंदौर भोपाल समेत सभी सराफा बाजारों में दिवाली पर सोने-चांदी की नए दामों की जानकारी सामने आई है. आज गुरुवार को सोने के भाव 24 कैरेट के 10 ग्राम की कीमत 81220 रुपए हो गई है, जबकि कल यह कीमत 81210 रुपए थी, यानि कीमतों में मामूली तेजी आई है. 

इंदौर सराफा बाजार 

इंदौर सराफा बाजार में 22 कैरेट सोने के दामों में भी उछाल आया है. 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम का भाव 74,460 रुपए है, जबकि कल यह कीमत 74,450 रुपए थी. यहां भी दामों में 10 पैसे का उछाल आया है. इसी तरह से 18 कैरेट सोने के दामों में भी 10 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. 18 कैरेट सोने के 10 ग्राम का भाव 60,930 रुपए है, जबकि कल यह कीमत 60.920 रुपए थी. यानि दामों में 10 पैसे प्रति का उछाल दिवाली पर देखा गया है. 

चांदी की कीमत 

वहीं बात अगर चांदी की कीमत की जाए तो चांदी की कीमतों में भी हल्का उतार-चढ़ाव जारी है. आज इंदौर के सराफा बाजार में 100 ग्राम चांदी की कीमत 10,010 रुपए है, जबकि कल यह कीमत 1000 ही थी. वहीं एक किलो चांदी की कीमत 1,00,100 जबकि कल यह कीमत 100000 रुपए थी. इस तरह चांदी की कीमतों में मामूली उछाल आज देखा गया है. 

दिवाली पर खरीदी का योग 

बता दें कि कि दिवाली के मौके पर भी खरीदी का विशेष योग बना हुआ है. ऐसे में आज भी बाजारों में सोने-चांदी के आभूषणों और दूसरी चीजों की खरीददारी के लिए लोगों की जमकर भीड़ उमड़ने की उम्मीद की जा रही है. इंदौर और भोपाल समेत मध्य प्रदेश के सभी सराफा बाजारों में भी आज जमकर खरीदी होने की उम्मीद है. 

ये भी पढ़ेंः दिवाली पर बरसेगी मेष, मिथुन सहित इन 5 राशि वालों पर मां लक्ष्मी की कृपा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news