Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड में नई सुविधा शुरू करने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बन रहा है, जिसमें लोग अपने पैसों की जानकारी भी सकेंगे.
Trending Photos
आयुष्मान कार्ड भारत सरकार की एक बड़ी योजना है, इस योजना के माध्यम से पांच लाख रुपए तक इलाज मुफ्त में हो जाता है. इस योजना को लेकर मध्य प्रदेश में एक और नई सुविधा शुरू हो रही है, जिससे आयुष्मान कार्ड धारकों को घर बैठे ही इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि उनके खाते में कितना पैसा है और कितना खर्च हो चुका है, यह सब एक एक क्लिक पर उपलब्ध होगा. यह योजना नए साल से मध्य प्रदेश में शुरू हो रही है.
एमपी में डिजिटल वॉलेट की शुरुआत
दरअसल, मध्य प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बनने जा रहा है, जहां आयुष्मान भारत योजना के तहत डिजिटल वॉलेट की सुविधा शुरू हो रही है, यानि आप डिजिटल वॉलेट के जरिए सिंगल क्लिक पर यह देख सकते हैं कि आपके आयुष्मान कार्ड में 5 लाख रुपए की सीमा में से कितना खर्च हुआ है और कितना पैसा आपके खाते में बचा है, यानि आप एक ही क्लिक में अपने आयुष्मान कार्ड की पूरी जानकारी जुटा सकते हैं. इसके लिए आपको सरकारी ऑफिसों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
ये भी पढ़ेंः MP में शिक्षकों से जुड़ी गुड न्यूज, 15 हजार टीचरों की नियमित होने की प्रकिया शुरू
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह सुविधा मरीजों को उनके इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड के हिसाब-किताब के लिहाज से शुरू की गई है. इसके अलावा पारदर्शिता भी बनी रहे, इसका भी पूरा ध्यान रखा गया है. डिजिटल वॉलेट का अपडेट आयुष्मान कार्ड के साथ लिंक रहेगा ऐसे में जैसे ही आप इलाज कराने के लिए जाएंगे तो आपका कितना खर्च हुआ और कितना पैसा मिला इसकी जानकारी तुरंत आपको मैसेज के माध्यम से भी मिलेगी और यह जानकारी डिजिटल वॉलेट पर भी अपडेट रहेगी.
बता दें कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से बड़ी संख्या में लोग इलाज कराने के लिए अस्पतालों में पहुंचते हैं. आयुष्मान कार्ड का इस्तेमाल सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भी होता है. ऐसे में यह आयुष्मान कार्ड में यह सुविधा अहम मानी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः MP के लिए बड़ी खुशखबरी, इन चार शहरों में लगेंगे परमाणु ऊर्जा के नए प्रोजेक्ट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!