Poster War in MP: एमपी में चल रहे पोस्टर वॉर के बीच PhonePe कंपनी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हेंडल से एमपी कांग्रेस को टैग करते हुए चेतावनी दे डाली है. जानिए मामला
Trending Photos
phone pe Attack on congress: मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रही हैं. ट्विटर वॉर से मामला कब पोस्टर वॉर पर आ गया पता ही नहीं चला. फिलहाल एमपी में पोस्टर वॉर सबसे ज्यादा सुर्खियों में है. दोनों पार्टियां विवादित पोस्टर लगाकर निशाना साधने में लगी हुई है. वहीं अब इस पोस्टर वॉर के बीच ऑनलाइन पेमेंट कंपनी PhonePe ने ऐतराज जताया है.
गौरतलब है कि पोस्टर लगाने की शुरुआत तो मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर से हुई थी. भोपाल में जगह-जगह उनके विवादित पोस्टर लगाए थे. जिसमें उन्हें भ्रष्ट और वांछित बताया था. वहीं जब कांग्रेस नेताओं ने इन पोस्टरों को देखा तो बीजेपी पर आरोप लगाए गए. फिर क्या था कांग्रेस ने जवाब देने की तैयारी करते हुए शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ पोस्टर जारी कर दिए. इन पोस्टरों पर शिवराज नहीं, घोटाला राज के पोस्टर लिखे दिखाई दिए.
फोन-पे न जताई आपत्ति
हालांकि पोस्टर वॉर के बीच अब एक नया विवाद सामने आया है. दरअसल शिवराज सिंह चौहान के विरोध में जो पोस्टर लगाए गए थे, उन पोस्टरों में डिजिटल यूपीआई ऐप फोन पे का लोगो लगा था. उस स्कैनर पर शिवराज सिंह चौहान की फोटो भी लगी हुई थी. इसे लेकर फोन-पे ने अब ट्वीट किया है. इसके साथ ही कांग्रेस को कड़ी चेतावनी दी है.
इंदौर के विजयनगर की सड़कों पर शिवराज का भ्रष्टाचार
50% लाओ, फ़ोन पे काम कराओ
मध्यप्रदेश की जनता जानती है,
50% कमीशनखोरों को पहचानती है। pic.twitter.com/t7K9zCQGZf— MP Congress (@INCMP) June 26, 2023
हमारे लोगो का इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं - फोन पे
फोन पे कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से MP कांग्रेस को टैग करते हुए लिखा कि ''बिना परमिशन लिए हमारा लोगो आपने इस्तेमाल किया है. जबकि ये लोगो हमारी कंपनी का रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क है. किसी को भी हमारे लोगो इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं है. हम किसी राजनीतिक अभियान या पार्टी से जुड़े नहीं है.
The PhonePe logo is a registered trademark of our company and any unauthorized use of PhonePe’s intellectual property rights will invite legal action. We humbly request @INCMP to remove the posters and banners featuring our brand logo and colour .
— PhonePe (@PhonePe) June 26, 2023
कांग्रेस ने क्या कहा ?
सीएम शिवराज के फोन-पे पर वाले पोस्टर को लेकर फोन-पे की कांग्रेस को चेतावनी के बाद कांग्रेस के तेवर बदल गए है. भूपेंद्र गुप्ता पीसीसी मीडिया उपाध्यक्ष ने कहा कि फोन-पे वाले पोस्टर कांग्रेस ने नहीं लगाए. जनता ने यह पोस्टर लगाए थे. कांग्रेस ने सोशल मीडिया से सिर्फ शेयर किए थे. बीजेपी जानबूझकर कांग्रेस को घेरने में जुटी हुई है.
बीजेपी ने क्या कहा?
बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मतलब गैर कानूनी काम करने वाली पार्टी. कमलनाथ के पोस्टर लगे जनता ने लगाए तो कांग्रेस ने बदले की भावना से गैरकानूनी काम किया. फोन-पे के लोगो का मिस यूज किया. अब आरोप बीजेपी पर लगा रहे हैं. जब कभी भी असामाजिक तत्वों गुंडों या बदमाश और माफिया पर कार्रवाई होती है तो सबसे पहले कांग्रेस को दर्द होता है...