Bank Holidays In December 2022: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दिसंबर महीने के छुट्टियों की लिस्ट जारी की है, जिसके अनुसार दिसंबर माह में 13 दिन बैकों की छुट्टी रहेगी. आइए जानते हैं कब-कब रहेगी बैंकों की छुट्टी...
Trending Photos
Bank Holidays In December 2022: आज के समय में हम भले ही डिजिटल हो गए हैं और अधिकत्तर रुपए-पैसे की लेनदेन ऑनलाइन कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कुछ काम ऐसे हैं, जिसके लिए हमें बैंक जाना ही पड़ता है. ऐसे में यदि आपको बैंक से संबंधित कोई काम है और बैंक जाना है तो इससे पहले ये जान लें कि बैंक किस दिन बंद रहेंगे और किस दिन खुले रहेंगे, क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार दिसंबर माह में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. आइए देखते हैं बैंक हॉलीडे की लिस्ट...
बता दें कि दिसंबर माह 2022 में दूसरे शनिवार और रविवार सहित 13 बैंक अवकाश मनाएंगे. बैंक की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन रहेगा. हालांकि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, एसएमएस, नेट बैंकिंग, व्हाट्सएप बैंकिंग और कस्टमर केयर सर्विस जैसी सभी सेवाएं जारी रहेंगी.
दिसंबर में रविवार और शनिवार की छुट्टी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार बैंक में दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है. ऐसे में दिसंबर माह के 10 को दूसरा शनिवार और 24 को दिसंबर को चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे. वहीं 4, 11, 18 और 25 को रविवार की छुट्टी रहेगी. ऐसे में दिसंबर महीने के दौरान कुल 6 शनिवार और रविवार की छुट्टी रहेगी.
जानिए किस राज्य में कब है बैंक की छुट्टी