MP Politics: मोहन सरकार में मंत्री बनने पर कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने रामनिवास रावत को मंत्री बनने की बधाई दी है. ऐसे में यह बड़ी दिलचस्प वजह मानी जा रही है.
Trending Photos
MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें शुरू हो गई थी. जहां सोमवार को पहला मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. हालांकि इस विस्तार में केवल रामनिवास रावत को ही मंत्री पद गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. रावत के मंत्रिमंडल में आने के बाद अब सीएम मोहन समेत मंत्रियों की संख्या 32 हो गई है. जिसमें कैबिनेट, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्य मंत्री शामिल हैं.
18 कैबिनेट और दो उपमुख्यमंत्री
सीएम मोहन यादव के मंत्रिमंडल में फिलहाल 18 कैबिनेट मंत्री और दो उपमुख्यमंत्री शामिल हैं, जबकि 6 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और चार राज्यमंत्री शामिल हैं. खास बात यह है कि मोहन सरकार के मंत्रिमंडल में जातिगत समीकरणों का भी पूरा समीकरण साधा गया है.
कैबिनेट मंत्री
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
राज्यमंत्री
तीन मंत्रियों की जगह खाली
मध्य प्रदेश सरकार में अधिकतम 34 मंत्री हो सकते हैं, जबकि सीएम समेत कुल 35 सदस्यों का पूरा मंत्रिमंडल बन सकता है. रामनिवास रावत के शपथ लेने के बाद भी सीएम मोहन यादव के मंत्रिमंडल में कुल तीन पद खाली है. जिससे यह तय है कि आने वाले समय में भी प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. क्योंकि प्रदेश में कई सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जबकि सीनियर विधायक भी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हैं. ऐसे में अगला नंबर किसका आएगा यह गुणा भाग प्रदेश की सियासत में लगता रहेगा. मध्य प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद अब कुल दो बार मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है. बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल करते हुए राज्य की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि 2023 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने 166 सीटों पर जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ेंः चंबल की सियासत: गोविंद सिंह ने रामनिवास रावत को दी मंत्री बनने की बधाई