फाइल निपटाने डॉक्टर से मांगी 10 हजार रुपए की रिश्वत, ऐसे पकड़ा गया कर्मचारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1351550

फाइल निपटाने डॉक्टर से मांगी 10 हजार रुपए की रिश्वत, ऐसे पकड़ा गया कर्मचारी

हरदा जिला अस्पताल परिसर में प्रबंधक के पद पर पदस्थ संविदा कर्मचारी केके राजोरिया को भोपाल लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. 

फाइल निपटाने डॉक्टर से मांगी 10 हजार रुपए की रिश्वत, ऐसे पकड़ा गया कर्मचारी

हरदा: हरदा जिला अस्पताल परिसर में प्रबंधक के पद पर पदस्थ संविदा कर्मचारी केके राजोरिया को भोपाल लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. उन्होंने यह रुपये जिला क्षय अधिकारी डॉ. सुभाष जैन से उनकी दर्जनभर फाइलों को निपटाने के बदले मांगी थी.

इस कॉलेज की FB आईडी से हुआ आम आदमी पार्टी का प्रचार, प्रिंसिपल बोले- आईडी हैक हुई!

रिश्वत के बदले मांग रुपये
डॉ. सुभाष जैन ने बताया कि वे स्वास्थ्य विभाग में जिला क्षय अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं. उनके कामकाज की फाइलें ड्रिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर के पास आती हैं. अभी प्रभारी डीपीएम की जिम्मेदारी केके राजोरिया संभाल रहे हैं. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की फाइलों पर डीपीएम के के राजोरिया ने रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करवाई थी. इसी को लेकर आज कार्रवाई की गई है.

10 हजार रुपये लिए रिश्वत
आपको बता दें कि डॉ.जैन ने राजोरिया को उनके दफ्तर में दोपहर में करीब साढ़े 3 बजे 10 हजार रुपए दिए, जिसे उन्होंने टेबल के नीचे रख लिया. तभी लोकायुक्त की टीम दाखिल हुई. जिसके बाद रंगे हाथों लोकायुक्त की टीम ने राजोरियो को रिश्वत लेते हुए पकड़ा.

विधानसभा की कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित सीएम शिवराज बोले-भ्रम फैला रही कांग्रेस

संघ का जिलाध्यक्ष भी
गौरतलब है कि प्रभारी डीपीएम कृष्णकांत राजौरिया संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों संघ का जिलाध्यक्ष भी है.  इस कार्रवाई से हरदा जिले के सभी विभागों में हड़कंप मच गया था.

Trending news