CM साय की सुरक्षा में बड़ी चूक, कार ने रोका काफिले का रास्ता, मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2547076

CM साय की सुरक्षा में बड़ी चूक, कार ने रोका काफिले का रास्ता, मचा हड़कंप

chhattisgarh news-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री के काफिले के सामने एक कार खड़ी हो गई थी, जिसके चलते सीएम के काफिले को रोकना पड़ा. कार को बीच रास्ते में खड़ी कर ड्राइवर मौके से फरार हो गए थे. 

 CM साय की सुरक्षा में बड़ी चूक, कार ने रोका काफिले का रास्ता, मचा हड़कंप
CG news-सीएम विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है, जिसमें पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सीएम का का काफिला 10 मिनट तक कुसुमघटा गांव में रुका रहा. उनके काफिले के सामने एक कार खड़ी थी, जिसके चलते काफिला बीच रास्ते में रूका रहा. 

काफिले के सामने खड़ी कार का ड्राइवर लापता था. पुलिस 10 मिनट तक रास्ता क्लियर कराने की कोशिश करती रही, रास्ता साफ न कर पाने के कारण मुख्यमंत्री को दूसरे रूट से कवर्धा पहुंचना पड़ा.

शादी में जा रहे थे सीएम
जानकारी के अनुसार, सीएम साय विश्व हिंदू परिषद के नेता चंद्रशेखर वर्मा की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए कुसुमगटा गांव गए थे. शादी समारोह से लौटते समय उनके काफिले के सामने कार खड़ी थी. कार बीच सड़क पर खड़ी थी, जिसकी वजह से उनका काफिला रुक गया. 10 मिनट काफिला रुका रहा लेकिन पुलिस रूट बदलने में नाकाम रही. 
 
डिप्टी सीएम भी थे साथ 
सीएम विष्णु देव साय के साथ डिप्टी सीएम  विजय शर्मा गाड़ी में मौजूद थे. कार के ड्राइवर का पता लगाने में समय लगते देख, सीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबलों ने गाड़ी को सर्कल बनाकर रखा. इसके बाद सीएम को दूसरे रास्ते से कवर्धा पहुंचाने का फैसला लिया गया. 

Trending news