भोपाल की सेंट्रल जेल में मिला चाइनीज ड्रोन, यहां बंद हैं 69 आतंकी, एक्शन मोड में पुलिस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2593715

भोपाल की सेंट्रल जेल में मिला चाइनीज ड्रोन, यहां बंद हैं 69 आतंकी, एक्शन मोड में पुलिस

Bhopal Central Jail: भोपाल की सेंट्रल जेल में एक चाइनीज ड्रोन मिला है, जिसकी जांच की जा रही है. वहीं इसके बाद यहां पुलिस भी अलर्ट पर दिख रही है. 

भोपाल की सेंट्रल जेल में मिला था चाइनीज ड्रोन

भोपाल की सेंट्रल जेल में एक चाइनीज ड्रोन मिलने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर जब प्रहरी जेल में गश्त कर रहे थे तभी उनकी नजर ड्रोन पर पड़ी जिसे तुरंत ही जेल के अधिकारियों को सुपुर्द किया. जेल में ड्रोन मिलने की जानकारी तुरंत ही गांधी नगर थाने में भी दी गई है, जबकि ड्रोन मिलने के बाद पुलिस भी अलर्ट पर हैं, क्योंकि भोपाल की सेंट्रल जेल में कई आतंकवादी बंद हैं, जो अलग-अलग मामलों में शामिल रहे हैं. ड्रोन भोपाल सेंट्रल जेल के निर्माणाधीन हिस्से में बने हनुमान मंदिर के पीछे की साइड में मिला है. फिलहाल सुरक्षा एंजेसियों को भी इसकी जानकारी तुरंत ही दे दी गई थी. 

बुधवार दोपहर के वक्त दिखा था ड्रोन 

भोपाल सेंट्रल जेल के अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया कि बुधवार की दोपहर में जब प्रहरी सोनवार चौरसिया गश्त पर थे तभी उन्हें यह ड्रोन दिखा था. जिसमें कोई कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन फिर भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जेल ने इस पूरे मामले की जानकारी ऊपर तक पहुंचा दी है, खास बात यह भी है कि ड्रोन की जांच भी कराई जा रही है, क्योंकि भोपाल सेंट्रल जेल के आसपास का इलाका भी रिहायशी है. 

ये भी पढ़ेंः भोपाल-इंदौर में तेजी से लुढ़का पारा; ग्वालियर-चंबल समेत कई इलाकों में प्रचंड ठंड

भोपाल की सेंट्रल जेल में बंद है 69 आतंकी 

बता दें कि भोपाल सेंट्रल जेल में इस वक्त 69 आतंकवादी बंद है. यह सभी अलग-अलग संगठनों से आते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 23 आतंकी सिमी संगठन के हैं, इसके बाद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के 21, हिज्ब उत तहरीर (HUT) के 17 और ISIS के चार आतंकी जबकि JMB के भी चार आतंकवादी इस जेल में बंद है. ऐसे में भोपाल सेंट्रल जेल हर वक्त अलर्ट पर रहती है, फिलहाल यहां 58 हाई सिक्योरिटी सेल की क्षमता बताई गई है, लेकिन यहां अभी 69 आतंकी बंद हैं. जिसके चलते जेल में सख्ती भी ज्यादा रहती है और लगातार यहां गश्त चलती रहती है. इन आतंकवादियों को जेल की सेल से केवल तीन घंटे ही बाहर निकला जाता है. जिसमें उनके पर्सनल काम शामिल है, वह कपड़े सुखा सकते हैं, थोड़ी देर टहल सकते हैं. इस दौरान भी उनकी कड़ी निगरानी रहती है. 

इन आतंकवादियों को किसी से भी बातचीत करने की इजाजत इस दौरान नहीं होती है और लगातार उनके पास प्रहरी रहते हैं. जब इन्हें सेल से बाहर निकाला जाता है, इस दौरान भी सब आतंकी अलग-अलग ही रहते हैं. केवल कुछ ही आतंकियों को अपने परिजनों से मिलने की इजाजत है. बाकि सभी आतंकी जेल के नियमों के मुताबिक चलते हैं. ऐसे में यहां ड्रोन मिलने की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को भी दे दी गई थी. जिसके बाद सख्ती से जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ेंः सचिव की गाड़ी में 4 घंटे बैठा रहा जहरीला सांप, फिर जो हुआ..,देखकर कांप उठे कर्मचारी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news