शादी के बाद रस्म के दौरान छिड़ी जंग, दुल्हन की हरकत देख लोगों ने पीटा माथा, देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2547186

शादी के बाद रस्म के दौरान छिड़ी जंग, दुल्हन की हरकत देख लोगों ने पीटा माथा, देखें वीडियो

viral news-सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शादी के बाद रस्म के दौरान का यह वीडियो देख यूजर्स ने अपना माथा पकड़ लिया, दुल्हन की हरकत देख लोग हैरान हो गए. रस्म के दौरान दुल्हन ने जंग छेड़ दी. 

 शादी के बाद रस्म के दौरान छिड़ी जंग, दुल्हन की हरकत देख लोगों ने पीटा माथा, देखें वीडियो

viral video-सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. यहां हर दिन अजीब सा और अनोखा देखने को मिल जाता है, कभी मारपीट के वीडियो तो कभी लोगों के बीच हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट अक्सर वायरल होते रहते हैं. इन दिनों  जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देख हर कोई हैरान रह गया. 

 

वीडियो में दुल्हन रस्म के दौरान कुछ ऐसा करती है जिसे देख हर किसी की हंसी छूट गई. 

 

वायरल वीडियो

हर किसी को यह जानकारी होगी कि शादी के बाद एक रस्म होती है जिसमें एक बर्तन को दूल्हा और दुल्हन के सामने रखा जाता है. इसमें दूध डालकर अंगूठी डाली जाती है, बाद में दोनों को अंगूठी को ढूंढ़ना होता है. इस रस्म को अलग-अलग क्षेत्रों में अलग नामों से जाना जाता है. वायरल वीडियो में ऐसी ही रस्म नजर आ रहा है, मगर इस दौरान दुल्हन इतनी कुछ ज्यादा एग्रेसिव हो जाती है. दुल्हन रस्म के दौरान ऐसा बर्ताव करती है जैसे रस्म नहीं बल्कि एक जंग है और उसे हर हाल में जीतना ही है. दुल्हन दूल्हे के हाथ को एक हाथ से पकड़ लेती है. बहुत बुरी तरह से अपने दूसरे हाथ से अंगूठी ढूंढती नजर आती है. 

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स 

वीडियो को इंस्टाग्राम पर the_ultimate_trolls_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'अरे आराम से भाई. इस वीडियो को अब तक बहुत लोग देख चुके हैं. वहीं इसपर 10 हजार से ज्यादा लाइक्स हैं. वीडियो पर कुछ यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा है- आ रही हूं तलाक के कागज लेकर. दूसरे यूजर ने लिखा- काफी मर्दाना बीवी है. तीसरे ने लिखा- रस्म थी बहन जंग नहीं. वहीं एक यूजर ने लिखा-अभी ये हाल है तो बाद में क्या होगा, मुझे इस आदमी पर तरस आ रहा है

 

Trending news