दूसरे राज्यों से प्रदेश में लाये जा रहे मजदूरों से संक्रमण के खतरे के सवाल पर मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सभी का स्वास्थ्य परीक्षण हो रहा है. मजदूरों को गांव में क्वॉरंटाइन में रहना होगा.
Trending Photos
भोपाल: लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे अपने लोगों की घर वापसी के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने प्लान तैयार कर लिया है. सोमवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बारे में बताया कि 20 हजार लोग अपनी गाड़ियों से प्रदेश से बाहर जा सकेंगे. जबकि दूसरे राज्यों में फंसे 50 हजार लोग निजी वाहनों से प्रदेश में आ सकेंगे.
नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि जो लोग प्रदेश के बाहर अपने राज्यों में जाना चाहते हैं, उन्हें कलेक्टर अनुमति जारी करेंगे. रेड जोन वाले जिलों में रहने वालों को छोड़कर फंसे हुए 20 हजार लोगों को अपने वाहन से प्रदेश से जाने की अनुमति होगी. मजदूरों को लाने के लिए 31 ट्रेनों को मंजूरी मिली है. सबसे ज्यादा ट्रेन महाराष्ट्र से चलाई जाएंगी. मजदूरों के लिए हर दिन ट्रेन रवाना होगी. 2 दिन बाद महाराष्ट्र से ट्रेन आएगी.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 65 हजार मजदूरों की जानकारी जुटाई जा चुकी है. 25 हजार लोगों को पोर्टल के जरिए जोड़ा जा रहा है. गुजरात में अभी प्रदेश के 50 हजार मजदूर फंसे हैं. हेल्पलाइन नंबर की सेवाओं को बढ़ाया गया है. 200 लाइनों पर सेवा शुरू होगी. 100 लोगों को हेल्पलाइन सेवा में लगाया गया है.
दूसरे राज्यों से प्रदेश में लाये जा रहे मजदूरों से संक्रमण के खतरे के सवाल पर मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सभी का स्वास्थ्य परीक्षण हो रहा है. मजदूरों को गांव में क्वॉरंटाइन में रहना होगा.