MP में फिर उठी बड़े नेताओं को चुनाव लड़ाने की मांग, आज आ सकती है 18 उम्मीदवारों की लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2167011

MP में फिर उठी बड़े नेताओं को चुनाव लड़ाने की मांग, आज आ सकती है 18 उम्मीदवारों की लिस्ट

Congress Candidate List: कांग्रेस आज प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर सकती है, जिसमें मध्य प्रदेश के 18 उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हो सकते हैं.

आज आ सकती हैं कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट

CEC Meeting: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने अब तक 18 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. लेकिन बताया जा रहा है कि गुरुवार को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक के बाद इन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी. कांग्रेस ने अब तक केवल 10 सीटों पर ही उम्मीदवारों का ऐलान किया है. खास बात यह है कि सीईसी की बैठक से पहले एक बार फिर मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सीनियर नेताओं को चुनाव लड़ाने की मांग उठी है. 

18 सीटों पर तय होंगे उम्मीदवार 

दरअसल, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश की भी 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है, जिनमें से जबलपुर, बालाघाट और शहडोल में कांग्रेस ने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में माना जा रहा कि पार्टी आज यहां उम्मीदवारों का ऐलान करेगी, क्योंकि 27 मार्च नामांकन की आखिरी तारीख है. इसके अलावा भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में भी कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर भी आज सहमति बन जाएगी. 

दिग्गजों को चुनाव लड़ाने की मांग 

सीईसी की बैठक से पहले मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक बार फिर से प्रदेश के सभी बड़े नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़ाने की सलाह पार्टी आलाकमान को दी है. बताया जा रहा है कि उन्होंने खुद भी धार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात कही है. उमंग सिंघार का कहना है कि पार्टी के सभी बड़े नेता लोकसभा चुनाव लड़े वह खुद भी धार से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. बता दें कि 2014 में भी उमंग सिंघार धार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. 

बताया जा रहा है कि उमंग सिंघार ने पार्टी फोरम में बात रखी है कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को इंदौर, जयवर्धन सिंह को राजगढ़, अरुण यादव को खंडवा या गुना, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को गुना और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को सतना से चुनाव लड़ाया जाना चाहिए. ताकि इन सीटों पर पार्टी के सीनियर नेताओं के लड़ने से कार्यकर्ताओं में सही मैसेज जाएगा. इसके अलवा कई और सीटों पर भी पार्टी के कुछ सीनियर विधायकों को चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव उमंग सिंघार की तरफ से रखा गया है. 

इन सीटों पर होना है प्रत्याशियों का ऐलान 

  • मुरैना 
  • ग्वालियर 
  • उज्जैन
  • विदिशा
  • भोपाल 
  • इंदौर 
  • होशंगाबाद
  • बालाघाट 
  • रतलाम-झाबुआ 
  • गुना 
  • जबलपुर
  • दमोह 
  • रीवा 
  • शहडोल 
  • सागर 
  • खंडवा 
  • राजगढ़ 
  • मंदसौर

ये भी पढ़ेंः कौन हैं राव यादवेंद्र सिंह, जिन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ गुना में चुनाव लड़ा सकती है कांग्रेस

Trending news