Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1959228
photoDetails1mpcg

Weight Loss करने है तो जान लें Green Tea पीने का सही समय और तरीका

Weight Loss Tips: ग्रीन टी (Green Tea) पीना वजन को तो कंट्रोल कर सकता है. लेकिन, इसके सेवन का नियम पता होना चाहिए. आइये जानते हैं इसके पीना का समय और तरीका

Weight Loss By Green Tea

1/8
Weight Loss By Green Tea

बहुत से लोग ड्रेंड में पड़क मोटापे की दिक्कत के लिए ग्रीन टी का सेवन करते हैं. लेकिन, इसके नियम और समय की जानकारी न होने से उन्हें फायदा नहीं हो पाता है. आइये जानते हैं इसके सेवन का सही तरीका और समय

ग्रीन टी के फायदे

2/8
ग्रीन टी के फायदे

ग्रीन टी में एक्टिव इनग्रेडिएंट, एपिगैलोकैटेचिन-3-गैलेट (ईजीसीजी) शरीर के प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ कोशिकाओं की संख्या में बढ़ाने का काम करता है.

खाना खाने के बाद

3/8
खाना खाने के बाद

दोपहर में आप खाना खाने के एक या दो घंटे बाद भी ग्रीन टी काफी अच्छी मानी जाती है.

खाली पेट ग्रीन टी

4/8
खाली पेट ग्रीन टी

वजन कम करने के लिए ग्रीन टी खाली पेट पी ली तो दर्द और मिचली हो सकती है.

गैस की समस्या

5/8
गैस की समस्या

गैस की समस्या वाले लोगों को खाली पेट ग्रीन टी न पिए.

खाने के तुरंत बाद

6/8
खाने के तुरंत बाद

खाने के तुरंत बाद ग्रीन टी पी लेने से कोशिकाएं बढ़ जाएंगी.

कैसे होता है असर

7/8
कैसे होता है असर

ग्रीन टी मेटाबोलिज्म बढ़ाता है. इससे पाचन बढ़ता है. इस कारण इसके नियमित सेवन से फैट बर्न होता है.

Disclaimer

8/8
Disclaimer

Disclaimer: वजन घटाने के लिए यहां ग्रीन टी से संबंधित जानकारी की कोई पुष्टि Zee MPCG नहीं करता है. पुष्ट प्रभाव की जानकारी के लिए आप डॉक्टर या डाइट विशेषज्ञ से जानकारी ले सकते हैं.