कोरोना का कहर: स्‍वतंत्रता दिवस समारोह पर मध्य प्रदेश में इस साल टुकड़ियां नहीं करेंगी मार्च पास्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh728085

कोरोना का कहर: स्‍वतंत्रता दिवस समारोह पर मध्य प्रदेश में इस साल टुकड़ियां नहीं करेंगी मार्च पास्ट

मोतीलाल नेहरू स्‍टेडियम में गुरुवार को स्‍वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. इस दौरान जवान और अतिथि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करते नजर आए. परेड में शामिल जवानों ने मास्क लगा कर परेड की. 

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: कोरोना का असर इस बार मध्य प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस समारोह पर भी देखने को मिलेगा. कोरोना संक्रमण के कारण स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले पदक अलंकरण कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है. पहली बार ऐसा होगा कि जब स्वतंत्रता दिवस पर टुकड़ियां मार्च पास्ट नहीं करेंगी. गुरुवार को मोतीलाल नेहरू स्‍टेडियम में स्‍वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. इस दौरान जवान और अतिथि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करते हुए नजर आए. परेड में शामिल जवानों ने मास्क लगा कर परेड की. 

फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान अधिकारियों ने समारोह स्थल का जायजा लिया. DGP विवेक जौहरी, भोपाल संभाग कमिश्नर कविंद्र कियावत, भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया, IG उपेंद्र जैन, DIG इरशाद वली, नगर निगम कमिश्नर सहित कई IAS और IPS मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- MP: 8 करोड़ की ‘कोबास-8800’ मशीन से लड़ी जाएगी कोरोना की जंग, इस शहर में लगेगी

परेड में शामिल टुकड़ियां मंच के सामने से मार्च पास्ट करते हुए नही गुजरेंगी. अब तक इस परेड में 18 टुकड़ियां शामिल होती थीं लेकिन इस बार केवल आठ दल ही यहां मौजूद रहेंगे. इस बार स्कॉउट एंड गाइड, NCC, शौर्य दल और सेना के रिटायर्ड जवानों की टुकड़ी को इस बार परेड में शामिल नहीं किया जा रहा है. जो 8 टुकड़ियां शामिल हो रही हैं उनमें महिला प्लाटून, जिला पुलिस बल, स्पेशल आर्म्ड फोर्स, हॉक फोर्स, एसटीएफ, होमगार्ड, जेल और पुलिस बैंड के दल शामिल हैं. हर टुकड़ी में 28 जवान और उनके प्लाटून कमांडर होंगे. हर बार की तरह टुकड़ियां ग्राउंड में खड़ी रहेगी. हर जवान के बीच 6 फीट दूरी रहेगी. समारोह में मुख्यमंत्री परेड का निरीक्षण करने के बाद संबोधन भी करेंगे.

Watch LIVE TV-

Trending news