मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है.प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 60 हजार के पार हो गया है. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में 1442 कोरोना संक्रमित मिले हैं. अब तक प्रदेश में मरीजों की संख्या 60875 पर पहुंच गई है.
Trending Photos
भोपाल : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 60 हजार के पार हो गया है. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में 1442 कोरोना संक्रमित मिले हैं. कुल मरीजों की संख्या 60,875 हो गई है. वहीं कोरोना के एक्टिव केस 13117 हैं. अब तक जानलेवा बीमारी से 1345 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अच्छी खबर यह है कि कोरोना का रिकवरी रेट प्रदेश में 75% के पार है. अब तक 46413 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, इंदौर में सर्वाधिक 226 मरीज पॉजिटव आए हैं, वहीं कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई है. यहां अब तक 384 लोगों की मौत हो चुकी है. देश के सबसे स्वच्छ शहर में 3383 एक्टिव केस हैं. वहीं भोपाल में 175 कोरोना संक्रमित मिले हैं. राजधानी में संक्रमितों का आंकड़ा 10131 पर पहुंच गया है. यहां एक्टिव केस 1470 हैं.ग्वालियर में 168 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, यहां 1198 एक्टिव केस हो गए हैं. जबलपुर में 126, खरगौन-शिवपुरी में 47, दतिया में 38, विदिशा में 36, शहडोल में 31, अलीराजपुर में 30 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
ये भी पढ़ें : शिवराज के मंत्री का अजीबो-गरीब ज्ञान, फसलों में खोज ली कोरोना बीमारी, कांग्रेस बोली-मिले अवॉर्ड
प्रदेश के जिलों में लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है.प्रदेश के 52 में से 18 जिले ही ऐसे हैं जंहा एक्टिव केस 100 से कम हैं लेकिन इन 18 जिलों में भी एक्टिव केस 20 से अधिक और 100 से कम हैं. कोरोना मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को प्रदेश में 27152 सैम्पल की कोरोना जांच हुई जिसमें से 1442 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 25710 सैम्पल निगेटिव मिले हैं.जबकि 155 सैम्पल रिजेक्ट हुए हैं.कुल सैम्पल की जांच में पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 5.3% है.
WATCH LIVE TV: