Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1815513
photoDetails1mpcg

Chunavi Chatbox: अरुण साव ने पूछा 'लबरा' CM कौन? यूजर्स ने काम के साथ गिनाए नाम; देखें सीएम बघेल और रमन सिंह को क्या-क्या बोला

Chunavi Chatbox: चुनावी समर (CG Assembly Election) में छत्तीसगढ़ बीजेपी (Chhattisgarh BJP) प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ट्वीट (Arun Sao Tweet) कर  लबरा सीएम (Labra CM) का नाम पूछा. बस इस पर यूजर्स के बंपर रिट्वीट और कंमेंट आए. लोगों ने सीएम भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के साथ पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) का नाम काम लिख कर मजेदार कंमेंट किए

1/10

Chunavi Chatbox: चुनावी (CG Assembly Election) समर आते ही नेता जितना जमीन पर एक्टिव है उतनी तेजी से जंग सोशल मीडिया (Social Media) खास कर ट्वीटर (Twitter) पर भी चल रही है. अब छत्तीसगढ़ बीजेपी (Chhattisgarh BJP) प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने एक ट्वीट (Arun Sao Tweet) किया, जिसमें उन्हें देश में लबरा सीएम (Labra CM) के नाम से फेमस मुख्यमंत्री का नाम पूछा. बस फिर क्या..? सोशल मीडिया कूद पड़े पोस्ट को रिट्वीट और कंमेंट करने के लिए. लोगों ने सीएम भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) का नाम ट्वीट किया और उनके काम भी गिनाए. देखें कैसे मजेदार कंमेंट आए.

2/10

बीजेपी नेता अरुण साव ने एक फोटो ट्वीट की जिसमें लिखा हुआ था 'देश के किस मुख्यमंत्री को लबरा के नाम से जाना जाता है?'

3/10

अरुण साव के ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट किया 'छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अब तो पूरा देश जानता है भैया जी! लबरा= भूपेश बघेल'. वहीं एक मुख्यमंत्री ने बीजेपी को घेरते हुए लिखा 'छत्तीसगढ़  के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को को लबरा के नाम से जाना जाता हैं'.

4/10

इसी पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा 'भूपेश बघेल को जो छत्तीसगढ़ को कर्ज में डालकर हम जैसे गरीबों की खून चूस रहा है वह कैसे सरकार भूपेश सरकार वैसे सरकार हमे नही चाहिए  हमे तो अब भाजपा की सरकार चाहिए'

5/10

साव से एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा 'अभी का तो आप बता दीजिए पर पहले जोगी जी डॉ. रमन सिंह को लबरा राजा कहा करते थे' 

6/10

साव के मुख्यमंत्री के सवाल पर लोग पीएम तक पहुंच गए. एक यूजर ने लिखा 'छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को कका कहकर संपूर्ण छत्तीसगढ की जनता संबोधन करती है. "लबरा" का तो मालुम नहीं है पर मोदीजी को अवश्य फेंकू कहते है.

7/10

एक यूजर ने फनी कमेंट किया और लिखा ' राम राज में दूध मिले कृष्ण राज में घी, भूपेश राज में दारू अऊ बेरोजगारी मिले, छक छक के पी..! भूपेश = लबरा'

8/10

एक और यूजर ने लिखा 'आप पूर्व लिखना भूल गए..गुजरात का नाले की गैस वाला पूर्व मुख्यमंत्री है जिसे पूरे विश्व में लबरा के नाम से जाना जाता है' 

9/10

एक और यूजर ने लिखा 'छत्तीसगढ़ की C. M घोटाला, कमीशन खोर, काला बाजारी, एक स्टेट को बर्बाद करने जितना अबगुण होना चाहिए सब गुण सम्पूर्ण भूपेश बघेल (लबरा )सरकार'.

10/10

एक ने लिखा 'स्व.अजीत जोगी खुले मंच पर घोषणा कर चुके हैं. फिर ऐ सवाल करके अपना बेइज्जती करवा रहे हैं भैया जी आप..?, वहीं एक व्यक्ति ने लिखा 'ठंडा मतलब कोका कोला और, लबरा मतलब "भूपेश भोला". एक व्यक्ति ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए 'बिलकुल...पूर्व मुख्यमंत्री जिसने किसानों का दो साल का बोनस खा गया. लबरा'