MP News Today: MP में BJP विधायक दल की बड़ी बैठक, छत्तीसगढ़ में बजट सत्र का तीसरा दिन; जानें आज और क्या होगा?
Advertisement

MP News Today: MP में BJP विधायक दल की बड़ी बैठक, छत्तीसगढ़ में बजट सत्र का तीसरा दिन; जानें आज और क्या होगा?

MP News Today 03 March 2023: आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) बजट सत्र का पांचवा दिन और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) विधानसभा के बजट सत्र का चौथा दिन है. इसके साथ ही आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भोपाल में रहेंगी. आइए जानते हैं आज दोनों राज्यों में क्या कुछ अहम होने वाला है. 

MP News Today: MP में BJP विधायक दल की बड़ी बैठक, छत्तीसगढ़ में बजट सत्र का तीसरा दिन; जानें आज और क्या होगा?

MP News Today 3 March 2023: आज मध्य प्रदेश (madhya pradesh) विधानसभा के बजट सत्र (mp assembly budget 2023) का पांचवा दिन है. मध्य प्रदेश विधानसभा में टैबलेट को लेकर हंगामा हो रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र (budget session)  का आज तीसरा दिन है. आज विपक्ष राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सदन में हंगामा कर सकता है. वहीं आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (president draupadi murmus) भोपाल (bhopal) आएंगी. यहां वे 7वें अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी. इसके अलावा मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में और क्या कुछ खास होने वाला है. आइए जानते हैं...

भोपाल आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 
आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहेंगी. राष्ट्रपति 7वें अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी. यहां 15 देशों के 350 विद्वान, चिंतक, शोधार्थी और 5 देशों के मंत्रियों का विशेष-सत्र सम्मेलन कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगा. राष्ट्रपति दोपहर 12 बजे 7वें अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी. इस दौरान राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे.

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का तीसरा दिन (CG Budget 2023)
रायपुर विधानसभा बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. आज और कल राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. विपक्ष राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सदन में हंगामा कर सकता है. आज लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री रुद्र कुमार गुरु, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगे. बता दें कि  वित्त मंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 6 तारीख को बजट पेश करेंगे.

बीजेपी विधायक दल की बड़ी बैठक आज
आज मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक दल की बड़ी बैठक हो सकती है. सभी विधायकों को बैठक में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें अलग-अलग विधायकों को बजट पर बोलने की जिम्मेदारी तय हो सकती है. बैठक आज शाम ब बजे सीएम हाउस में बुलाई गई है.

सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम
आज मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान  8.50 को विधानसभा पहुंचेंगे. जहां कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे राष्टपति द्रोपदी मुर्मु के साथ 7वें धर्म-धम्म सम्मेलन के उद्घाटन में शामिल होंगे. वहीं सीएम शाम 5 बजे विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे. 

एमपी विधानसभा के बजट सत्र का पांचवा दिन आज
मध्य प्रदेश विधानसभा का पांचवा दिन है. लगातार सदन में सत्ता पक्ष को घेरने में जुटा विपक्ष आज सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाएगा. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के बजट सत्र से निलंबन के विरोध में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के खिलाफ विपक्ष लाएगा. अविश्वास प्रस्ताव विधानसभा में हंगामे के पूरे आसार हैं.

रसोइया संघ का विशाल-धरना प्रदर्शन
आज राजधानी रायपुर में सोइया संघ मध्यान भोजन रसोईया महासंघ के आव्हान पर प्रदर्शन करेंगे. प्रदेशभर में लगभग 60 हजार रसोईया संघ कि महिलाएं प्रदर्शन करेंगी.

Trending news