Chhattisgarh Election 2023 Highlights: छत्तीसगढ़ में खत्म हुई वोटिंग, चुनाव से जुड़ी पल- पल की अपडेट यहां जानें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1962700

Chhattisgarh Election 2023 Highlights: छत्तीसगढ़ में खत्म हुई वोटिंग, चुनाव से जुड़ी पल- पल की अपडेट यहां जानें

Chhattisgarh Election 2023 Live Blog Highlights: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है. दूसरे चरण में कुल 69.78 प्रतिशत वोट पड़े. चुनाव से जुड़ी हर खबर जानने के लिए पढ़ते रहें हमारा लाइव ब्लाग.

Chhattisgarh Election 2023 Highlights: छत्तीसगढ़ में खत्म हुई वोटिंग, चुनाव से जुड़ी पल- पल की अपडेट यहां जानें
LIVE Blog

Chhattisgarh Election 2023 Live Blog Highlights:  छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है. दूसरे चरण में कुल 69.78 प्रतिशत वोट पड़े. चुनाव से जुड़ी हुई हर छोटी बड़ी अपडेट जानने के लिए जुड़े रहें ZeeMPCG.Com के लाइव ब्लाग के साथ. 

17 November 2023
18:19 PM

Chhattisgarh Election|Chhattisgarh Chunav
जिले के मतदान केन्द्र में लोकतंत्र की महापर्व पर आखिरी घंटा में युवा जोश भारी है.
 सुबह से इंतजार और एक्साइटमेंट के बीच मतदान को सफल बनाने पहली बार मतदान किए और पर्व को सफल बनाने योगदान दिए. 

18:08 PM

Chhattisgarh Election|Chhattisgarh Chunav

कोरिया कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने ओड़गी मतदान केंद्र 131 में जाकर मतदान किया.
उनके साथ उनकी पत्नी श्रीमती एकता किशोर सिंह ने लाइन में लगकर मतदान में भाग लिया. 

18:06 PM

 

18:04 PM

 

18:02 PM

Chhattisgarh Election|Chhattisgarh Chunav
पोलिंग पार्टी को नक्सलियों ने बनाया निशाना.
बिन्द्रानवागढ़ के अति संवेदनशील मतदान केंद्र के बड़े गोबरा में नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट.
मतदान करा कर वापस लौट रहे पोलिंग पार्टी को बनाया निशाना

18:01 PM

Chhattisgarh Election|Chhattisgarh Chunav
गरियाबंद में नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में ITBP का एक जवान शहीद हुआ. 

 

18:00 PM

Chhattisgarh Election|Chhattisgarh Chunav
नक्सल प्रभावित सीट बिंद्रानवागढ़ में खत्म हुई वोटिंग. 
यहां पर पड़ें 71. 02 प्रतिशत वोट.

17:33 PM

Chhattisgarh Election|Chhattisgarh Chunav
छत्तीसगढ़ में जारी है दूसरे चरण की वोटिंग
अभी तक पड़े 67.34 प्रतिशत वोट 

17:17 PM

Chhattisgarh Election|Chhattisgarh Chunav
छत्तीसगढ़ में मतदान खत्म होने से पहले ही रायपुर में वार रूम में पटाखे फोड़े.
 कांग्रेस के वार रूम में उत्साह, मतदान पूर्ण होने से पहले ही पटाखे फोड़े गए.

17:08 PM

Korea Election|Chhattisgarh Election|Chhattisgarh Chunav

भरतपुर-सोनहत के तीन मतदान केंद्रों में 100 प्रतिशत हुआ मतदान. 
सोनहत विकासखण्ड के ग्राम शेहराडांड, कांटो, रवला मतदान केंद्र के सभी मतदाताओं ने अपने अपने मतदान केंद्र जाकर मतदान किया है.
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने ग्रामवासियों और सभी मतदाताओं का जताया आभार. 

17:01 PM

Chhattisgarh Election|Chhattisgarh Chunav

राजनगर बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटैरिया पर हत्या सहित हत्या के प्रयास का मामला दर्ज.
बीते रात काग्रेंस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा के साथ हुआ था विवाद.
कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक की हुई थी मौत.
बीजेपी प्रत्याशी सहित बीस अन्य पर हुआ राजनगर थाने में मामला दर्ज

16:04 PM
Chhattisgarh Election|Chhattisgarh Chunav
जांजगीर चांपा जिला में तीनों विधानसभा में 3 बजे तक हुए मतदान प्रतिशत की स्थिति.
जांजगीर चांपा जिले में 50.88 % मतदान हुआ, अकलतरा 49.44 % जांजगीर चांपा 53.31% पामगढ़ 49.98%
बेमेतरा जिले 3 बजे तक 58.41 प्रतिशत हुआ मतदान, साजा विधानसभा में 60.85 बेमेतरा में 61.56 और नवागढ़ में 53.20 प्रतिशत मतदान , अब तक जिले के 446600 मतदाता कर चुके है मतदान. 
16:00 PM

Chhattisgarh Election|Chhattisgarh Chunav
धरसीवां विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी अनुज शर्मा वोट डालने के बाद बूथ-बूथ तक पहुंचे.
उनका मुक़ाबला कांग्रेस की दिग्गज नेत्री पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा से है.
 इस बार धरसीवां में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल भी मुक़ाबले में है.  

15:41 PM

Chhattisgarh Election|Chhattisgarh Chunav
छत्तीसगढ़ में जारी है दूसरे चरण का चुनाव. 
अभी तक 55.31% पड़ा है वोट. 

 

15:25 PM

Chhattisgarh Election|Chhattisgarh Chunav

मतदान को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट.
बधाई छत्तीसगढ़! आप सब अपनी जीत सुनिश्चित कर चुके हैं.
जो लोग बचे हुए हैं, उनको मतदान करने के लिए कहिए.
अब जीत का अंतर बढ़ाना है. बस थोड़ा सा और दम 2018 से बड़ी जीत ला रहे हैं हम.

14:58 PM

Baloda Bazar Voting|Chhattisgarh Election|Chhattisgarh Chunav
कसडोल विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 76 मल्दा में वोट देने लाइन में खड़ी महिला की अटैक आने से मौत.
मृतका का नाम सहोदरा उम्र 60 वर्ष.
भूपेंद्र अग्रवाल निर्वाचन अधिकारी कसडोल ने की पुष्टि. 

14:46 PM

Chhattisgarh Election|Chhattisgarh Chunav | Raipur Voting
मंत्री शिव डहरिया ने किया मतदान.
आरंग विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस सरकार के मंत्री शिव डहरिया ने परिवार के साथ जाकर वोट डाला.
शिव डहरिया का मुक़ाबला बीजेपी के गुरु ख़ुशवंत साहेब से है.

14:37 PM

Chhattisgarh Election|Chhattisgarh Chunav | Pendra Voting
जोगी परिवार के दो सदस्यों कोटा विधायक डॉ रेणु जोगी और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सर बड़ा में अपने मताधिकार का उपयोग किया.
 दोनों ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला.
 इस दौरान अमित जोगी ने दावा किया की इस बार हमारे बिना कोई सरकार नहीं बनेगी.
 जनता कांग्रेस और भाजपा के घोषणा पत्रों से ऊब चुकी है.
हमारी लड़ाई कांग्रेस बीजेपी से नहीं बल्कि गरीबों के खिलाफ है.

14:26 PM

Chhattisgarh Election|Chhattisgarh Chunav
कांग्रेस सरकार के मंत्री मोहम्मद अकबर ने रायपुर उत्तर विधानसभा के दुर्गा कॉलेज मतदान केंद्र में वोट डाला. 

 

14:16 PM

Manendragarh Voting| Chhattisgarh Election
मनेंद्रगढ़ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रमेश चंद्र सिंह ने अपना मतदान किया.
जी मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि देश के भविष्य के लिए मैंने मतदान किया.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने अच्छा काम किया था और दोबारा बनाकर कांग्रेस सरकार आ रही है. 

13:56 PM

Bilaspur Chunav| Chhattisgarh Voting
मतदान केंद्रों में मतदाताओं का सहयोग कर रहे हैं मतदाता मित्र.
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के सहयोग के लिए मतदाता सहायक (वोटर असिस्टेंट) उपलब्ध हैं.
वोटर असिस्टेंट द्वारा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम ढूंढने और मतदान केंद्र के संबंध में जानकारी प्रदान कर रहे है.

13:49 PM

Chhattisgarh Election | CG Chunav 
छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे चरण के दौरान राज्य के सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने वोट डाला. 
कांग्रेस के दोनों उम्मीदवारों की सीटों पर भी आज वोटिंग हो रही है.

13:46 PM

Alirajpur Election|CG Chunav 2023

90 साल की महिला पहुंची मतदान केंद्र.
अलीराजपुर जिले में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. 

13:37 PM

Chhattisgarh Election | CG Chunav 

छत्तीसगढ़ में जारी है दूसरे चरण की वोटिंग. 
अभी तक 38.22% पड़े हैं वोट.  

13:19 PM

Chhattisgarh Election | Balod Election
बालोद जिला प्रशासन द्वारा जिले के प्रसिद्ध जीवनदायिनी तांदुला जलाशय के थीम पर शासकीय प्राथमिक शाला भवन झलमला में स्थापित किए गए.
आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 79 लोगों में खासा आकर्षण का केंद्र बन गया है.
बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया कि जिले में यह मतदान केंद्र लोगों को आकर्षित कर रहा है.
हमारी सोच है कि लोगों के हिसाब से फ्रैंडली वातावरण उन्हें दिया जा सके.

 

13:10 PM

Chhattisgarh Election | Durg Voting
लोकसभा सांसद और पाटन से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने किया मतदान.
 सेक्टर 5 स्कूल में डाला अपना वोट.

13:06 PM

Chhattisgarh Election | Chhattisgarh Voting
बिलासपुर के मस्तूरी विधानसभा में 2 मतदान केन्द्रों में किया वोटिंग का बहिष्कार. 
रोड नहीं बनने की वजह से नाराज ग्रमीणों ने किया वोटिंग का बहिष्कार.
ग्राम मानिकपुर और ग्राम धुमा के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार.

12:57 PM

Chhattisgarh Voting | Chhattisgarh Election
पैर फैक्चर होने के बावजूद मतदान करने पहुंचा युवक . 
जांजगीर के आदर्श मतदान केंद्र बूथ क्रमांक 100 में एक मतदाता पैर फैक्चर होने के बाद भी उत्साह से लवरेज होकर मतदान केंद्र वोट डालने पहुंचा और महापर्व को सफल बनाने में भाग लिया. 

12:51 PM
12:50 PM
12:49 PM

Chhattisgarh Voting | CM Baghel 
मतदान से पहले भूपेश बघेल का बड़ा बयान.
 75 सीटें जीतेंगे हम.

 

12:34 PM

Surajpur Election | Chhattisgarh Election
सूरजपुर में भटगांव विधानसभा के शिवनंदनपुर गांव के तालाबपारा में दो दर्जन से ज्यादा परिवार ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है.
यहां मतदाताओं का आरोप है की इनके गांव में सड़क और नाली का अभाव है.
वर्षों से सड़क नाली निर्माण की मांग करते आ रहे हैं. 

12:07 PM

Raipur Election | Chhattisgarh Election 2023

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बेटी स्मिता बघेल ने डाला वोट.
लोग काफी उत्साहित हैं और सरकार के काम से खुश हैं और इसीलिए मैं बहुत आश्वस्त हूं. 

12:04 PM

Chhattisgarh Election| Baloda Bazar Voting Update

प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने डोंडी लोहारा गृह नगर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 

12:00 PM

Raigarh Election | Chhattisgarh Voting 
अनाथालय स्कूल केंद्र क्रमांक 46 के पोलिंग बूथ की मशीन हुई खराब.
आधे घंटे से मशीन खराब होने से रुका मतदान, मतदान हो रहा प्रभावित.
स्थानीय पार्षद की मांग मतदान के समय को और बढ़ाया जाए
अनाथालय स्कूल पोलिंग बूथ की मशीन खराब होने की सूचना देने के बाद भी नहीं आया कोई अधिकारी.

 

11:46 AM

Chhattisgarh Election|Chhattisgarh Chunav
छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 19.65% मतदान
रायपुर उत्तर- 18.60%
रायपुर दक्षिण- 17.30%
रायपुर ग्रामीण- 18.25%
रायपुर पश्चिम- 17.14%
अभनपुर- 24%
आरंग- 21%
धरसिवां- 18.63%

11:44 AM

Chhattisgarh Election| Chhattisgarh Voting 
सरगुजा जिले वोटिंग प्रतिशत - 20.08%
विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा - 22.00%
विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर - 19.19%
विधानसभा क्षेत्र सीतापुर - 19.04%

 

11:42 AM

Chhattisgarh Election| Chhattisgarh Voting 

छत्तीसगढ़ में जारी है दूसरे चरण का चुनाव. 
11 बजे तक हुआ 20 प्रतिशत चुनाव. 

11:39 AM

Sakti Election| Chhattisgarh Election

शक्ति जिले से शक्ति विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
डॉक्टर चरण दास महंत अपनी पत्नी सांसद ज्योत्सना महंत एवं पुत्र पुत्री के साथ सारागांव हायर सेकेंडरी स्कूल में स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. 

11:37 AM

Bemetra Election| Chhattisgarh Election

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे पहुंचे मतदान करने.
 परिवार सहित अपने गृह ग्राम मौहाभाटा में किया मतदान.
लगातार 9 वीं बार विधायक चुनाव लड़ रहे है रविन्द्र चौबे.
 प्रदेश के हाई प्रोफाइल सीट में शामिल है साजा विधानसभा

11:35 AM

Durg Voting| Chhattisgarh Election
राज्यसभा सांसद और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे ने किया मतदान.
बीआईटी कॉलेज के गुरु नानक स्कूल में डाला अपना वोट.

11:33 AM

Chhattisgarh Election| Alirajpur Voting
अलीराजपुर जिले के आदिवासी क्षेत्रों में मतदान को ले कर दिखाई दे रहा उत्साह.
अलीराजपुर विधासनभा में मथवाड़ के मतदान केंद्रों पर ग्रामीणों की लगी भीड़.
लंबी कतारों में मतदान के लिए पहुंच रहे मतदाता. 

11:24 AM

Chhattisgarh Election|Chhattisgarh Chunav | Bilaspur Voting

बिलासपुर कांग्रेस विधायक शैलेश पांडे ने किया मतदान.
शैलेश पांडे ने अपनी जीत का दावा किया.
शैलेश पांडे ने कहा कि बिलासपुर सहित प्रदेश में विकास हुआ है. 

11:15 AM

Chhattisgarh Election|Chhattisgarh Chunav
छत्तीसगढ़ में जारी है दूसरे चरण का चुनाव. 
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की वोट डालने की अपील. 

 

11:07 AM

Raipur Voting| Chhattisgarh Election|Chhattisgarh Chunav 2023
रायपुर में एक दम्पत्ति ऊंट में सवार होकर पहुंचे वोट डालने.
लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की. 

11:04 AM

Chhattisgarh Election| Chhattisgarh Chunav 2023

जिले का प्रतिशत 16.17
*राजगढ़ जिला : मतदान प्रतिशत*
(प्रातः 9 बजे तक)
*जिले का प्रतिशत : 16.17%*
ब्यावरा : 13.94%
खिलचीपुर : 15.40%

नरसिंहगढ़ : 13.60%
राजगढ़ : 18.50%

सारंगपुर : 20.00%

11:01 AM

Raipur Breaking: 
रायपुर उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा सपरिवार वोट डालने पहुंचे. 
परिवार के 35 से ज़्यादा सदस्यों के साथ किया मतदान. 

 

10:58 AM

Chhattisgarh Election| Bilaspur Voting
कलेक्टर अवनीश कुमार शरण, एसपी संतोष कुमार सिंह, निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत एवं सीईओ अजय अग्रवाल ने किया मतदान.
एक साथ कर वोटिंग ली सेल्फी, वोटर्स से की अपील, 
शत-प्रतिशत मतदान, बिलासपुर का अभिमान.

10:54 AM

Chhattisgarh Election|Bindranavagarh Chunav
छत्तीगसगढ़ विधानसभा चुनाव
नक्सल प्रभावित सीट बिंद्रानवागढ़ में 3 बजे खत्म हो जाएगा मतदान. 

10:41 AM

Chhattisgarh Election| Korba Voting
कोरबा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह और भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन ने किया मतदान.
दोनों ने ही अपने जीत का किया दावा. 

 

10:33 AM

Chhattisgarh Election|Pendra Voting 
पेण्ड्रा मरवाही विधानसभा के सेखवां गांव स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 157 में मतदान रुका.
तकनीकी खराबी के बाद रूका मतदान.
लगभग एक घण्टे से रूका मतदान.
रिजर्व मशीन लगाकर मतदान शुरू करने की तैयारी में जुटा मतदान दल.

10:25 AM

Chhattisgarh Election|Mungeli Assembly 2023

मुंगेली के विधायक और मुंगेली विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी पुन्नू लाल मोहले ने अपने गृह ग्राम दशरंगपुर में मतदान किया.
मतदान के बाद उन्होंने मतदान का महत्व बताते हुए सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. 

10:15 AM

Sakti Voting  | Chhattisgarh Election
कांग्रेस प्रत्याशी चरणदास महंत सरगांव में करेंगे मतदान.
भाजपा प्रत्याशी खिलावन साहु नगरदा में करेंगे मतदान.

10:14 AM

Chhattisgarh Vidhan sbha Chunav| Chandrapur Assembly
कांग्रेस प्रत्याशी रामकुमार यादव करेंगे जमगहन में मतदान.
भाजपा प्रत्याशी संयोगिता सिंह जूदेव हरदी में करेंगे मतदान.

10:06 AM

Jaijaipur Assembly | Chhattisgarh Vidhan sbha Chunav
बसपा प्रत्याशी केशव चंद्रा भोथीडीह में करेंगे मतदान
कांग्रेस प्रत्याशी बालेश्वर साहु सरवानी में करेंगे मतदान.
भाजपा प्रत्याशी कृष्णकांत चंदा छोटे सीपत में करेंगे मतदान.

10:01 AM

Janjgir Champa| Chhattisgarh Voting
जांजगीर चांपा विधानसभा का कांग्रेस प्रत्याशी ब्यास कश्यप ने डाला वोट.
नहरिया बाबा में मत्था टेकने के बाद शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला नैला के बूथ क्रमांक 79 वार्ड 3 में पत्नी और बेटे सहित मतदान किया. 

09:57 AM

Chhattisgarh Election| CG Voting
जशपुर में 110 साल के बुजुर्ग ने डाला वोट. 
सुबह 8 बजे से वोटिंग करने मतदाताओं की लगी लंबी कतारें.  

 

09:52 AM

Chhattisgarh Election| CG Voting
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान जारी. 
अभी तक 5.71 प्रतिशत पड़ा वोट. 

 

09:49 AM

Pendra Voting| Chhattisgarh Election:
मतदान केंद्र क्रमांक 16 कोटा विधानसभा में अभी तक शुरू नही हो सकी वोटिंग, 
VV PAD में आई खराबी, मतदाता हो रहें परेशान.
 सुबह 6:30 से मॉक पोल के दौरान पकड़ी गई थी खराबी.
मतदान केंद्र के बाहर लगी कतार, सुधार कार्य जारी.

09:36 AM

CG Election Voting | Durg | Vidhan Sabha Chunav

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान आज.
दुर्ग जिले की 6 विधानसभा सीटों पर 14 लाख मतदाता आज चुनेंगे अपना विधायक.
जिले के 6 विधानसभा सीटों पर खड़े हैं 93 प्रत्याशी.
शाम 5:00 बजे तक होगा मतदान.

09:11 AM

CG Election Voting | Raipur| Vidhan Sabha Chunav
रायपुर | विधानसभा चुनाव

1985 से छत्तीसगढ़ विधानसभा का चुनाव लड़ते आये और कई दफा विजय हासिल करने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता
अविभाजित मध्यप्रदेश में मंत्री रहे रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने मतदान किया
सत्यनारायण शर्मा के बेटे पंकज शर्मा इस बार उनकी जगह रायपुर ग्रामीण से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं

08:38 AM

CG Election Voting | Durg | Vidhan Sabha Chunav
दुर्ग | विधानसभा चुनाव

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू पहुंचे मतदान केंद्र
ग्राम पाऊंवारा के बूथ क्रमांक 213 में किया मतदान
परिवार सहित किया मतदान
दुर्ग ग्रामीण के प्रत्याशी है, ताम्रध्वज साहू

07:26 AM

Chhattisgarh Pendra Voting
आज 17 नवंबर को निर्धारित समय अनुसार पेंड्रा में मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के पूर्व मुख पोलिंग कराई गई. जिसमें कोंटा विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 30 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के क्रमांक 2 पेंड्रा में मॉक पोलिंग के दौरान वीवीपैड में तकनीकी समस्या देखने को मिली. इसके बाद दिल्ली तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों की दी जिसके कुछ ही बाद रिजर्व वीवी पैड लगाकर मॉकपोल की प्रक्रिया शुरू की गई. जानकारी के मुताबिक बीवी पैड मशीन से मॉक पोल के दौरान लगाई गई प्रिंटिंग मशीन से वोट पड़ने के दौरान प्रिंट नहीं हो रहा था जिसके बाद दूसरी मशीन लगाकर प्रक्रिया संपन्न कराई गई.

 

07:22 AM

भूपेश बघेल ने की वोटिंग अपील ( Chhattisgarh voting)

07:17 AM

How To Vote Without Voter Id। MP ELection 2023। MP Voting Update। MP Election Update
-बिना वोटर आई डी कार्ड भी मतदान कर सकते हैं मतदाता
- इन दस्तावेजों में से कोई भी डॉक्यूमेंट रखना होगा साथ
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड
- NPR के तहत RGI  द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
- किसी स्टेट बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक
- केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू/पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र
- पेंशन कार्ड
- श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी किए गए स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
- सांसदों/विधायकों/एमएलसी आदि को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र

07:02 AM

Chhattisgarh Voting Update PM MODI ON X

06:19 AM

Chhattisgarh voting Live
सूबे में 20 सीटों पर पहले चरण का चुनाव सात नवंबर को हुआ था, जिसमें 78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

06:13 AM

Chhattisgarh voting live update
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए आज 70 सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण का मतदान होगा. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री, राज्य के आठ मंत्रियों और चार सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. 

23:35 PM

CG Election: 
छत्तीसगढ़ में कल 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी. 
कल प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जनता करेगी. 

20:42 PM

Chhattisgarh Vidhan sbha Chunav 2023: 
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के होने वाले मतदान की तैयारियां हुई पूरी. 
ब्रिटिश काल में काल में बनें भवन में होगा मतदान.
1943 में बनाया गया भवन आज भी है सुरक्षित.
मनेन्द्रगढ़ के रेलवे संस्थान में डाला जाएगा वोट. 

20:35 PM

Chhattisgarh Chunav 2023: 
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का वोट 7 नवंबर को पड़ा था. 
पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हुआ था. 

18:50 PM

Chhattisgarh Election Live Voting: 
दूसरा फेज काफी ज्यादा अहम है. 
कल भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की सीट पर मतदान होंगे.
सीएम समेत 10 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.

18:46 PM

Chhattisgarh Election Live Voting:
इस जिले में हैं इतनी सीटें.
जशपुर जिले में 3, कोरिया में 3, सूरजपुर में 2, सरगुजा में 3, बलरामपुर में 3, बालोद में 3.
दुर्ग में 6, बेमेतरा में 3, धमतरी में 3 , गरियाबंद में 2, रायपुर में 7, बलौदाबाजार-भाटापार में 4.
महासमुंद में 4, बिलासपुर में 5, मुंगेल में 2, कोरबा में 4, जांजगीर-चांपा में 6, रायगढ़ में 5
गौरेला-पेंडा-मरवाही में 2 सीटें हैं. 

18:38 PM

Chhattisgarh Election 2023: 
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का कल दूसरे चरण का मतदान होगा. 
दूसरे चरण में बची हुई 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 

Trending news