International Kissing Day: Kiss करने के हैं इतने सारे फायदे! हर एक तरह की किस कुछ खास बयां करती है...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1768390

International Kissing Day: Kiss करने के हैं इतने सारे फायदे! हर एक तरह की किस कुछ खास बयां करती है...

International Kissing Day 2023: दुनिया भर में हर साल 6 जुलाई को इंटरनेशनल किसिंग डे मनाया जाता है. किस करना एक तरह से अपने प्यार का इजहार करना होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं किस करने के कई फायदे भी हैं. साथ ही हर एक तरह की किस के अलग-अलग मतलब होते हैं. 

kiss

Benefits of Kiss: कई स्पर्श ऐसे होते हैं, जो शरीर ही नहीं बल्कि रूह को भी सुकून देते हैं. और यह स्पर्श जब होता है तो कभी मन में भरी पीड़ा आंखों से छलक उठती है और कभी यह स्पर्श व्यथित मन को शांत कर देता है. यूं ही 'किस' (Kiss) को दवा नहीं कहा जाता है. आज यानी 6 जुलाई को दुनियाभर में इंटरनेशल किसिंग डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. तो आइए इस मौके पर जानते हैं किस करने के फायदे और कितने तरह की किस होती हैं. 

किस करने के फायदे
बहुत ही कम लोग जानते होंगे किस न सिर्फ अपने प्यार को एक तरह से इजहार करने का जरिया होने के साथ-साथ कई बीमारियों को ठीक करने की दवा भी है. 
- किस करने से हमारी बॉडी में हैप्पी हॉर्मोंस बूस्ट होते हैं और हमें खुशी महसूस होती हैं. 
- शायद कोई यकीन न करें लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि किस करने के दौरान एक शख्स की 2 से 26 कैलोरी बर्न हो सकती हैं. यानी मोटापा कम होता है.
- किस करने से आपका ब्लड प्रेशर कंट्रोल होता है
- जब आप इंटेंस किस करते हैं तो आपके चेहरे की मांसपेशियों की एक्सरसाइज हो जाती है
- आपको हार्ट संबंधी बीमारियां होने का खतरा कम होता है क्योंकि रोमांटिक किस होने से शरीर में टोटल सीरम कोलेस्ट्रॉल में बढ़ोतरी होती, जिससे हार्ट डिजीज और स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है

कितने प्रकार की होती है किस

हाथ पर किस- हाथ पर किस करने का मतलब सामने वाला शख्स आपका सम्मान करता है. 

माथे पर किस या फोरहेड किस- फोरहेड किस अटूट और गहरे रिश्ते का प्रतीक है, जो दर्शाता है कि आप सामने वाले शख्स के जीवन में बहुत अहम है. 

होठों पर किस- यह रोमांस का प्रतीक है.

कानों पर किस या ईयरलोब किस- ये भी रोमांटिक किस है. 

स्पाइडर किस- पार्टनर को आकर पीछे से करने वाली किस को स्पाइडर किस कहा जाता है, जो अमूमन पार्टनर गर्दन पर करता है. 

फ्रेंच किस- लिप टू लिप पैशनेट किस को फ्रेंच किस कहते हैं, जो पार्टनर रोमांस के दौरान करते हैं. 

आंखों पर किस या एंजल किस- जब पार्टनर आपकी आंखों पर या आसपास किस करता है तो उसे एंजल किस कहते हैं. 

Trending news