Chhattisgarh Crime News: दुर्ग में एक युवक को अपने दोस्त से 3 हजार रुपए उधारी लेने के चक्कर में जान गवानी पड़ी. पहले दोनों में पहले कहासुनी हुई. फिर उधारी देने वाले दोस्त ने अपने दोस्त की सिर कुचलकर हत्या कर दी.
Trending Photos
Durg Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां मात्र 3 हजार रुपए की उधारी के चक्कर में तो दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी. घटना के बाद से पुलिस ने हत्यारे दोस्त को हिरासत में ले लिया है. हत्या का आरोपी अजय यादव पिछले 20 दिनों से फरार चल रहा था. जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, 06 दिसंबर की रात 11 बजे अवंती बाई भवन के पास लोकेश्वर बंजारे की सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी गयी थी. जिसके बाद खुर्सीपार थाने में अपराध दर्ज किया गया था. घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की खोजबीन के लिए टीम बनाई गई. जिसके बाद इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और संदिग्धों से पूछताछ की गई, जिसमें पुलिस को ये जानकारी मिली कि मृतक लोकेश्वर बंजारे और अजय यादव आपस मे दोस्त थे.
पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
दोनों शराब पीकर रकम के लेन देन की बात पर वाद विवाद हो गया. जिसके बाद अजय यादव ने लोकेश्वर बंजारे की सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपी के रिश्तेदारों, परिचितों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी कवर्धा में है. तत्काल पुलिस टीम को कवर्धा रवाना कर आरोपी अजय यादव को हिरासत में लिया गया.
3000 रुपये के लिए किया हत्या
पूछताछ पर आरोपी अजय यादव ने बताया कि उसने लोकेश्वर को एक माह पहले 3000 रूपए उधारी दिया था. उसके पास पैसा नहीं होने के कारण खुर्सीपार आया और लोकेश्वर से अपने दिए हुए पैसे मांगने लगा तो लोकेशवर उसे घुमाने लगा. जिसके बाद अजय ने उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने अजय को हिरासत में ले लिया है. वहीं, उससे आगे की पूछताछ की जा रही है.
बाइट-सुखनंदन राठौर एडिशनल एसपी दुर्ग
रिपोर्ट- हितेश शर्मा, दुर्ग जी मीडिया
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!