Chhattisgarh Chunav 2023: थम गया प्रचार, छत्तीसगढ़ की 20 सीटों के लिए मतदान, यहां जानें जरूरी बातें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1946361

Chhattisgarh Chunav 2023: थम गया प्रचार, छत्तीसगढ़ की 20 सीटों के लिए मतदान, यहां जानें जरूरी बातें

Chhattisgarh vidhan sabha chunav 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी. इसके लिए चुनावी शोर यानी प्रचार अब थम गया है. जानें पहले चरण से जुड़ी जरूरी बातें- 

Chhattisgarh Chunav 2023: थम गया प्रचार, छत्तीसगढ़ की 20 सीटों के लिए मतदान, यहां जानें जरूरी बातें

Chhattisgarh First Phase vidhan sabha chunav 2023: 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ की 90 में से 20 विधानसभा सीटों पर पहले चरण के लिए वोटिंग होनी है. इन सभी 20 सीटों के लिए चुनावी प्रचार रविवार को थम गया है. मतदान के 48 घंटे पहले से सार्वजनिक मंचों से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित हो जाता है. इन 20 सीटों पर चुनाव कते लिए कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं. जानिए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की महत्वपूर्ण जानकारियां- 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का पहला चरण
छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण में 20 विधानसभा सीटों वोटिंग होनी हैं. इसमें बस्तर संभाग 12 और दुर्ग संभाग के राजानांदगांव की 8 विधानसभा सीट हैं. इन 20 सीटों के लिए  कुल 223 उम्मीदवार हैं. इनमें से 198 पुरुष और 25 महिला हैं. पहले चरण में-
- कुल मतदाताओं की संख्या- 40 लाख 78 हजार 681 है
- पुरुष मतदाताओं की संख्या- 19 लाख 93 हजार 937 
- महिला मतदाताओं की संख्या- 20 लाख 84 हजार 675 
-  थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या- 69

पहले चरण में मतदान के लिए कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.  पहले चरण में 20 विधानसभा क्षेत्रों में से दस विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक और 10 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी. 

ये भी पढ़ें-  नरोत्तम मिश्रा की सीट पर वोटिंग से पहले हो गया खेल! कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

बता दें कि राज्य में प्रथम चरण में मतदान वाले अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में 9, केशकाल में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 8 , कोंटा में 8, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 9, कवर्धा में 16 तथा पंडरिया में 14 अभ्यर्थी निर्वाचन में भाग ले रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए चुनाव 17 नवंबर को होंगे, जबकि दोनों चरणों का रिजल्ट 3 दिसंबर को एक साथ आएगा.

MP Chunav 2023: छत्तीसगढ़ वाला दाव क्या कांग्रेस को MP में दिलाएगा सत्ता की कुर्सी

 

Trending news