Pratibha Kiran Yojna: मध्य प्रदेश सरकार की प्रतिभा किरण योजना 2024-2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. एमपी के कक्षा 12वीं पास छात्राएं दिए गए पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन कर सकती हैं. आवेदन फरवरी 2025 तक लिए जाएंगे.
Trending Photos
MP Government Schemes For women: मध्य प्रदेश में चली आ रही 'प्रतिभा किरण योजना' की आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस योजना की मदद से छात्राओं को हर महीने आर्थिक सहायता दी जाती है. योजना से मध्य प्रदेश की छात्राओं को शिक्षा में और मदद मिलती है. 'प्रतिभा किरण योजना' की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आवेदन शैक्षणिक-सत्र 2024-25 में पढ़ रही छात्राओं के लिए शुरू की गई है, जहां वो ऑनलाईन माध्यम से स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन कर सकती हैं.
क्या है प्रतिभा किरण योजना
दरअसल, राज्य सरकार हर साल छात्राओं को 5000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. हालंकि इस योजना का लाभ उन्ंही छात्राओं को मिलता है जो 12वीं पास हो और 12वीं कक्षा में उनके 60 या उससे अधिक अंक आए हो, वही छात्राएं प्रतिभा किरण योजना का लाभ उठा सकती हैं. इस योजना से एमपी के शहरी क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे आने वाली छात्राओं को लाभ मिलेगा और इस योजना के लिए यहीं छात्राएं पात्र भी मानी जाएंगी. मिली जानकारी के अनुसार योजना के तहत शहरी क्षेत्र की छात्राओं को 10 महीने तक 500 रुपए हर महीने दिए जाएंगे जिससे उनके उच्च शिक्षा को आर्थिक मदद मिल सके.
जरूरी जानकारी
छात्राएं पोर्टल https://hescholarship.mp.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन कर सकती हैं.
यह पोर्टल फरवरी 2025 तक खुला रहेगा.
छात्राओं को 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए होने चाहिए.
छात्रा शहरी क्षेत्र की रहने वाली हो और गरीबी रेखा से नीचे आती हो.
आपको बता दें, कि एमपी के समस्त विश्वविद्यालय के कुलसचिवों और गवर्नमेंट या नॉन गवर्नमेंट महाविद्यालय के प्रिंसिपल को 2024-25 में प्रवेशित छात्राओं के आवेदन कराने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. छात्राएं पोर्टल पर जाकर मांगी गई जानकारी के हिसाब से अपना आवेदन