MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. वे अभी से 2025 का प्लान भी तैयार कर लिए हैं. साथ ही वे प्रदेश में उद्योग और निवेश बढ़ाने के लिए यूके और जर्मनी के दौरे पर जा रहे हैं.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार प्रदेश में औद्योगिक विकास एवं निवेश के लिए बड़ी तैयारियां कर रही है. इसके लिए सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को प्रदेश में उद्योग और निवेश में बढ़ावा देने के लिए कई अहम निर्देश दिए हैं. इस वर्ष प्रदेश में हो रही औद्योगिक विकास गतिविधियों से इसके नतीजे मिलने लगेंगे और अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेंगे. इसके लिए मोहन यादव सरकार साल साल 2025 को उद्योग वर्ष के रूप में मनाएगी.
प्रदेश में विदेशी निवेश को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव 24 से 29 नवंबर तक जर्मनी और यूके के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे यूके के लंदन, बर्मिंघम और जर्मनी के म्यूनिख और स्टटगार्ट का दौरा करेंगे. जर्मनी और यूके में इन्वेस्ट एमपी इंटरेक्टिव सेशन का आयोजन किया जाएगा. सीएम मोहन यादव दोनों देशों की यात्रा के दौरान यूके में उद्योग जगत के 120 और जर्मनी में 80 दिग्गजों से मध्य प्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा करेंगे.
सवा तीन लाख से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार
बता दें कि प्रदेश में नए उद्योगों और निवेश संवर्धन प्रयासों से सवा तीन लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. वर्ष 2024 में प्रदेश के विभिन्न संभागों में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव हुई थी. साथ ही देश के कई नगरों में इंटरैक्टिव सेशन उद्योग विकास हुए थे. जिससे प्रदेश में करीब 2 लाख 75 हजार करोड़ रुपए का निवेश आ रहा है. वहीं, अब मोहन यादव सरकार साल 2025 को उद्योग वर्ष के रूप में मनाने की तैयारी कर रही है. जिससे प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश होगा और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
इन जिलों में हो चुका है आयोजन
जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक ग्वालियर, सागर, उज्जैन, जबलपुर और रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन हो चुका है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कोयंबटूर, मुंबई, बेंगलुरू और कोलकाता में भी कार्यक्रम आयोजित करके अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को एमपी में निवेश करने की बातचीत कर चुके हैं. अब अगली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव नर्मदापुरम जिले में आयोजित होने वाली है. इससे पहले सीएम मोहन यादव जर्मनी और यूके का दौरा करके भी मध्य प्रदेश में और भी निवेश लाने की तैयारी में हैं.
साल 2025 को लेकर मोहन सरकार का प्लान
साल 2025 मध्य प्रदेश के लिए निवेश और उद्योग के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है. आने वाले साल 2025 को मध्य प्रदेश सरकार उद्योग वर्ष के रूप में मनाएगी. इसके साथ ही जनवरी 2025 में मोहन सरकार अपना पहला इन्वेस्टर्स समिट आयोजित करेगी. उद्योग वर्ष के पहले प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में रीजनल इंडस्ट्रियल कांन्क्लेव का आयोजन होगा. साथ ही प्रदेश में स्पेस टेक्नोलॉजी पर नेशनल कॉन्फ्रेंस होगी.