MP-Chhattisgarh News LIVE: आज विदिशा को बड़ी सौगात देंगे CM मोहन यादव, छत्तीसगढ़ में OBC आरक्षण को लेकर कांग्रेस करेगी धरना
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2601673

MP-Chhattisgarh News LIVE: आज विदिशा को बड़ी सौगात देंगे CM मोहन यादव, छत्तीसगढ़ में OBC आरक्षण को लेकर कांग्रेस करेगी धरना

MP News Live Updates: आज 15 जनवरी दिन बुधवार है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

 

MP-Chhattisgarh News LIVE: आज विदिशा को बड़ी सौगात देंगे CM मोहन यादव, छत्तीसगढ़ में OBC आरक्षण को लेकर कांग्रेस करेगी धरना
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 15 january 2025 LIVE: आज 15 जनवरी दिन बुधवार है. मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव आज विदिशा के लोगों को बड़ी सौगात देंगे। वे 177.53 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण मामले में कांग्रेस आज पूरे प्रदेश में धरना देगी. कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने धरना देने का ऐलान किया है. इसके अलावा देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़ें ज़ी एमपीसीजी का लाइव ब्लॉग. हर खबर जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक करें.

15 January 2025
11:35 AM

surguja News: घर के सामने खड़ी स्कूटी में अचानक लगी आग
​घर के सामने खड़ी स्कूटी में अचानक लगी आग. आग लगने का कारण अज्ञात. स्कूटी में आग लगा देख लोगों में मची अफरा तफरी. आग लगने से स्कूटी जलकर हुई ख़ाक. कोतवाली थाना क्षेत्र के बंगाली चौक के पास की घटना.

 

 

10:20 AM

Chhattisgarh News: बहुचर्चित आबकारी घोटाला मामला
​बहुचर्चित आबकारी घोटाला मामला. पूर्व मंत्री कवासी लखमा से आज फिर होगी पूछताछ. सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर जाएंगे कवासी लखमा. कवासी से दो बार ईडी दफ्तर में पहले भी हो चुकी है पूछताछ. 28 दिसम्बर को ईडी ने कवासी समेत उसके करीबियों के घर दी थी दबिश.

09:38 AM

Khargone News: तेज रफ्तार चार्टेड बस और ट्राले में भिड़ंत
​तेज रफ्तार चार्टेड बस और ट्राले में भिड़ंत. आधा दर्जन सवारी को आई मामूली चोटें. बड़ा हादसा टला. खरगोन-इंदौर मार्ग निमगुल की घटना. घायलों को जिला अस्पताल खरगोन उपचार के लिए लाया गया.

08:37 AM

Chhattisgarh News: निकाय-पंचायत चुनाव का ऐलान अब 18 को
​निकाय-पंचायत चुनाव का ऐलान अब 18 को. राज्य निर्वाचन आयोग ने 3 दिन और आगे बढ़ाई मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तारीख. 15 जनवरी के बदले अब 18 जनवरी को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन.

08:30 AM

Shahdol News: स्कूलों में छुट्टी 
​शहडोल- शीतलहर को देखते हुए शासकीय एवं अर्ध शासकीय विद्यालय को कलेक्टर ने छुट्टी करने के निर्देश दिए.

07:50 AM

Chhindwara News: छिंदवाड़ा रेस्क्यू
​मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कल शाम 4 बजे से कुआं धसकने से मलबे में फंसे एक महिला समेत तीन मजदूर 14 घंटे बाद भी बाहर नहीं निकाला जा सका है. NDRF की टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है और फंसे हुए मजदूरों को निकालने के प्रयास जारी है.

07:13 AM

Chhattisgarh News: OBC आरक्षण मामले में आज प्रदेशभर में कांग्रेस का धरना
​OBC आरक्षण मामले में आज प्रदेशभर में कांग्रेस का धरना. छग कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने किया प्रदर्शन का ऐलान. सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन. कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में एक दिवसीय धरना देंगे आज.

07:12 AM

MP News: आज विदिशा को बड़ी सौगात देंगे CM मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव विदिशा की जनता को देंगे बड़ी सौगात. 177.53 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन,लोकार्पण. पीएम आवास योजना में 3932 हितग्राहियों को करायेंगे गृह प्रवेश. 44981 लखपति दीदियों को मिलेंगे प्रमाण-पत्र. आवास योजना में 11 हजार 716 हितग्राहियों को आवास स्वीकृतियां दी जाएगी.

Trending news