Bhopal IT Raid: लावारिस गाड़ी में मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश, आखिर कौन है इसका मालिक?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2566790

Bhopal IT Raid: लावारिस गाड़ी में मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश, आखिर कौन है इसका मालिक?

Bhopal IT Raid: भोपाल में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने मुंडेरा के जंगलों में छापेमारी कर 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश बरामद किया है. फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस धन का मालिक कौन है.

Bhopal IT Raid: लावारिस गाड़ी में मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश, आखिर कौन है इसका मालिक?

Bhopal IT Raid: एमपी की राजधानी भोपाल में इन दिनों आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. जिससे गलत तरीके से पैसे कमाने वाले कारोबारियों में अफरा-तफरी मची हुई है. इन सबके बीच शुक्रवार सुबह आयकर विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है. आयकर विभाग की टीम ने भोपाल के मेंडोरी से 52 किलोग्राम सोना बरामद किया है. साथ ही कार की डिग्गी से 10 करोड़ कैश भी बरामद हुआ है. 

आयकर विभाग द्वारा मेंडोरी के जंगलों से जिस सोने को बरामद किया गया है, उसकी कीमत तकरीबन 45 करोड़ बताई जा रही है. जिस कार से यह सोना और कार बरामद हुआ है, वह कार चेतन गौर की है. चेतन गौर सौरभ शर्मा का दोस्त है. सौरभ शर्मा के घर गुरुवार को लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा था. 

मेंडोरी के जंगल में सोना जब्ती के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने बहुत सावधानी बरती. इस दौरान मेंडोरी के जंगलों में 100 पुलिसकर्मियों और 30 गाड़ियों का कारकेड लेकर रेड की गई. रातीबड़ क्षेत्र के मेंडोरी के जंगल में आयकर विभाग को एक लावारिस हलात इनोवा क्रिस्टा मिला. जब इसकी पड़ताल की गई तो इसमें 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश मिला है. 

किसका है धन?
राजधानी के मेंडोरी इलाके से आयकर अफसरों की टीम ने 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश बरामद किया है. फिलहाल आयकर विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि  ये सोना और पैसा किसका है और कहां ले जाया जा रहा था?

रियल एस्टेट कारोबारियों से जुड़े हो सकते हैं तार
अधिकारियों ने अंदेशा जताया है कि यह मामला उनसे जुड़ा हो सकता है, जिन रियल एस्टेट कारोबारियों पर आयकर विभाग ने दबिश दी है. पिछले दो दिनों से बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. बताया जा रहा है कि सोने को कार में लादकर प्रदेश से बाहर जाने की तैयारी थी. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news