MP के इस शहर में बना सबसे लग्जरी वृद्धाश्रम, बुजुर्गों को मिलेंगी 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2566884

MP के इस शहर में बना सबसे लग्जरी वृद्धाश्रम, बुजुर्गों को मिलेंगी 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं

MP News: मध्य प्रदेश में फाइव स्टार जैसी सुविधाएं से लेस पहला ओल्ड एज रिसॉर्ट बनकर तैयार हो गया है. इस रिसॉर्ट को 16 एकड़ में 100 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है. उज्जैन-इंदौर रोड पर तैयार इस रिसॉर्ट में 50 हजार रुपए के मासिक किराए में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.

 

mp first five star old age resort is ready near ujjain indore road

MP First Five Star Old Age Resort: मध्य प्रदेश में एक ऐसा ओल्ड एज रिसॉर्ट बनकर तैयार किया गया है, जहां बेसहारे बुजुर्ग अपनी बची जिंदगी को इत्मीनान से काट पाएंगे.  कई बुजुर्गों का एकमात्र सहारा होता है वृद्धाश्रम. उन्हीं  बेसहारे बुजुर्गों के लिए तैयार यह ओल्ड एज रिसॉर्ट किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है. इस रिसॉर्ट को उज्जैन-इंदौर रोड पर 16 एकड़ में 100 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है. जहां अनेकों सुविधाएं उपलब्ध  है. फाइव स्टार सुविधाओं से लेस यह रिसॉर्ट बुजुर्गों को उनके आरामदायक और सुविधाजनक जिंदगी के लिए बनाया गया है ताकी उन्हें एक आरामदायक जिंदगी दी जाए. 

फाइव स्टार जैसी सुविधाएं उपलब्ध 
उज्जैन-इंदौर रोड पर बने इस रिसॉर्ट में फाइव स्टार जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. 150 लग्जरी रूम वाले इस रिजॉर्ट में वाईफाई सुविधा के साथ साथ 24 घंटे भोजन मिलने की सुविधा है.  रिजॉर्ट के परिसर में 52 तरह की साग-सब्जियों को साथ साथ कई तरह के फ्रूट्स भी उगाए जा रहे हैं. बुजुर्गों के उपचार के लिए 24  घंटे एम्बुलेंस की सुविधा भी दी गई है. बिल्डिंग की डिजाइन ऐसी है कि प्रत्येक कमरे में पर्याप्त रोशनी और हवा पहुंचती है. 

ओल्ड एज गोल्ड युग रिसॉर्ट के फाउंडर संदेश शारदा ने बताया कि 55 प्लस कई ऐसे सिनियर सिटीजन है जिनके बच्चें बाहर रहते है. सारी सुख-सुविधाएं होने के बाद भी वे उस सुविधाओं से वंचित हैं, जो सहारा उन्के बच्चें उन्हें दे पाएं. बच्चों के  पास सब कुछ होने के बाद भी उनके मां बाप बेसहारा हो जाते हैं. इसी वजह से हमने फाइव स्टार जैसी सुविधाओं के साथ ओल्ड एज रिसॉर्ट को बनाया है. यह उन मां बाप के लिए वरदान है जिनके बच्चें बाहर रहते हैं. 

50 हजार रुपए है मासिक किराया 
ओल्ड एज रिजॉर्ट में केवल 50 हजार रुपए  मासिक किराए में सारी सुविधाएं उपलब्ध है. संदेश ने बताया कि देश में एनआरआई को प्रॉपर्टी ट्रांसफर करने के लिए बहुत परेशान होना पड़ता है. कई दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते  हैं. अलग-अलग जगहों पर पैसे देने पड़ते है. लेकिन इस रिजॉर्ट में  केवल 50 हजार रुपए के  मासिक किराए में सारे बेसहारे बुजुर्ग लग्जरी सुविधाओं के साथ रह सकेंगे. इसके लिए 20 लाख रुपए प्रत्येक व्यक्ति डिपॉजिट करना पड़ेगा जो रिसॉर्ट छोड़कर जाने पर वापस कर दी जाएगी. वहीं,  बुजुर्ग के न रहने पर नॉमिनी को दी जाएगी. 

उगाए जा रहें 52 प्रकार की हरी सब्जियां और फ्रूट्स
बुजुर्गों के स्वास्थय को देखते हुए ऐसी हरी सब्जियां और फ्रूट्स उगाए जा रहे हैं, जो उनके उपचार में बाधा न बने. इसके साथ ही  बुजुर्गों के सेहत को ध्यान में रखते हुए उनके भोजन को तैयार किया जाता है.  यहां टमाटर, मशरूम, मूली, गोभी, आलू, भिंडी, पालक, लाल पालक, चुकंदर, धनिया समेत कई तरह की सब्जियां हाईड्रोपोनिक तकनीक, वर्टिकल फार्मिंग और ड्रिप इरेगेशन पद्धति से उगाई जा रही है.  पपीता, अमरूद, लीची, केला, संतरा सहित अन्य फ्रूट्स को भी उगाया जा रहा है.

Trending news