Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के इंदौर में कलयुगी मां का घिनौना चेहरा देखने को मिला है, जहां मां को अवैध संबंध बनाते हुए देखने पर उसे प्रताड़ित किया गया. 15 साल के नाबालिग का उसकी अपनी मां ने अपने दोस्तों से यौन शोषण करवाया. आरोपियों ने उसका वीडियो बनाकर किसी को भी कुछ नहीं बताने के लिए भी धमकाया था.
नाबालिग ने अपने पिता के साथ पहुंचकर थाने में मां, दो मामा, शाहिद, साहिल, जाहिद और अन्य लोगों पर पॉक्सो, मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कराया है.
क्या है पूरा मामला
नाबालिग ने पुसिस को बताया कि वह 10वीं का छात्रा है. आरोपी पिछले डेढ़ साल से उसके साथ गलत हरकत कर रहे हैं. इसकी शुरुआत मई 2023 में हुई थी, उस वक्त उसके पिता काम पर गए थे और बहन स्कूल. उसने बताया कि वह घर के नीचे वाले मां के कमरे में गया, तो वहां पर शाहिद मां के साथ गलत हरकत कर रता था. उसे आता हुआ देख मां जो से चिल्लाई.
मारपीट कर धमकी दी
छात्र ने बताया कि शाहिद का दोस्त साहिल कमरे के बाहर बैठा हुआ था. वह भी कमरे में आ गया. कहां कि गेट बजाकर अंदर आना चाहिए और मारपीट करने लगा. इसके कुछ देर बाद शाहिद भी आ गया और दोनों ने लात-घूंसों से पीटा. मारपीट कर बोले कि पिता को कुछ बताया, तो तुझे, पिता और बहन को जान से खत्म कर देंगे.
मामा भी शामिल
शाहिद और साहिल के जाने के बाद लड़के की मां ने उसके बड़े मामा को वीडियो कॉल किया. मामा ने कहा कि छोट मामा से बात करो. इसके बाद मां ने छोटे मामा से फोन पर बात कराई. फोन पर छोटे मामा ने कहा कि अगर लड़का जिंदा रहा तो सबको मुसीबत में डाल देगा. इसे या तो मारना पड़ेगा या फिर किसी तरीके से चुप करना पड़ेगा. मामा ने लड़के के साथ गलत हरकत करने को कहा और उसका वीडियो बनाने की बात कही.
गलत हरकत कर बनाया वीडियो
पीड़ित ने बताया कि मामा से बात करने के बाद मां ने शाहिद और साहिल को बुलाया. दोनों ने घर आकर गंदी हरकत की और इसका वीडियो भी बनाया. इसके बाद तीनों ने धमकी दी की मां की हरकत के बारे में पिता या किसी और को बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे. छात्र ने बताया कि दोनों अगले महीने फिर से घर पर आए और मेरे साथ गलत हरकत की. मां ने कहा कि ये सब चलता है, इसलिए किसी को कुछ बताना मत. इसके बाद वे दिसंबर तक गलत हरकत करते रहे. हर बार परिवार को जान से मारने की धमकी देते रहे.
यूपी ले जाकर धमकाया
उसने बताया कि पिछले साल दिसंबर में मेरे छोटे मामा इंदौर आए. वे मुझे अपने साथ उत्तरप्रदेश ले गए, वहां ले जाकर उन्होंने भी मेरे साथ गलत हरकत की. तब मेरी नानी ने मुझे बचाया, कुछ दिन बाद मैं वहां से भागकर फिर इंदौर आ गया. वहां से इंदौर आने के बाद शाहिद और साहिल लगातार मेरे साथ गलत हरकत करने लगे. कुछ देने पहले अपने पिता को मैंने को पूरा घटनाक्रम बताया. पिता के साथ पहुंचकर मामला दर्ज कराया.