मध्य प्रदेश में Nisarga ने दी दस्तक, भोपाल समेत 34 शहरों में बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh690787

मध्य प्रदेश में Nisarga ने दी दस्तक, भोपाल समेत 34 शहरों में बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

महाराष्ट्र में तबाही मचाने के बाद अब निसर्ग तूफान का असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. भोपाल समेत 34 शहरों में बारिश हुई है. जबकि 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

फाइल फोटो

विवेक पटैया/भोपाल: महाराष्ट्र में तबाही मचाने के बाद अब निसर्ग तूफान का असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. भोपाल समेत 34 शहरों में बारिश हुई है. जबकि 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं उज्जैन में भी तेज बारिश ने लोगों के लिए आफत खड़ी कर दी.

मौसम विभाग का मानना है कि इस तूफान का असर उज्जैन और इंदौर संभाग में होगा. विभाग ने तेज हवा चलने की  संभावना जताई है. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं, तेज हवाओं के चलते पेड़ उखड़ने की आशंका भी जताई गई है.  ऐसे में सभी नागरिकों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की गई है.

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले के सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों और पुलिसकर्मियों को भी चेतावनी जारी की है. साथ ही तैयार  रहने को कहा है. जिससे  आपात स्थिति में तुरंत आम जनता तक राहत पहुंचाई जा सके.

ये भी पढ़ें : CM शिवराज ने किसानों को लेकर PM मोदी को दिया धन्यवाद, कहा- इस फैसले से मिलेगी मदद

वहीं भोपाल में भी बारिश की आपदा से निपटने की तैयारी कर ली गई है. राहत के लिए आपातकाल नियंत्रण कक्ष स्थापित हो गया है. मुख्य कंट्रोल रूम फायर बिग्रेड मुख्यालय फतेहगढ़ में बनाया गया है. भोपाल नगर निगम के सभी 19 जोन मुख्यालयों में भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.

watch live tv;

 

Trending news