LIVE: संसद में केंद्र को घेरने के लिए विपक्ष की प्लानिंग तैयार, संभल हिंसा और अडानी केस पर बन गई रणनीति
Advertisement
trendingNow12532802

LIVE: संसद में केंद्र को घेरने के लिए विपक्ष की प्लानिंग तैयार, संभल हिंसा और अडानी केस पर बन गई रणनीति

Breaking News Live Updates: देश दुनिया की तमाम खबरों के लिए चलते रहिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ.....

LIVE: संसद में केंद्र को घेरने के लिए विपक्ष की प्लानिंग तैयार, संभल हिंसा और अडानी केस पर बन गई रणनीति
LIVE Blog

आज की बड़ी खबरें: संसद शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन (Parliament Winter Session) सुबह 11 बजे शुरू होगा. विपक्ष, संभल और अडानी मुद्दे पर हंगामा कर सकता है. वक्फ (संशोधन) विधेयक पर JPC की अहम बैठक होगी. जिसमें समिति के सदस्य अपने सुझाव देंगे. JPC अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा है कि मसौदा रिपोर्ट तैयार है, समिति में विपक्षी सदस्यों ने कार्यकाल बढ़ाने की मांग की है. LOP राहुल गांधी संभल जा सकते हैं. अजमेर में हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की याचिका पर कोर्ट फैसला सुनाएगी. दावा किया है कि अजमेर दरगाह में एक शिव मंदिर है. अब कोर्ट तय करेगा कि विष्णु गुप्ता की याचिका आगे सुनवाई के लायक है या नहीं. वहीं बाबा बागेश्वर पदयात्रा श्री राम पैलेस और शारदा महाविद्यालय घुघसी होते हुए जारी रहेगी. 17 किमी की दूरी तय कर वह निवाड़ी में रात्रि विश्राम करेंगे. लखनऊ में संगठन चुनाव को लेकर बीजेपी की कार्यशाला विश्वेश्वरैया भवन में सुबह 10.30 बजे होगी. महेंद्र नाथ पांडे, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और धर्मपाल सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहेंगे.'

27 November 2024
10:12 AM

राजस्थान का मंथन दिल्ली में

दिल्ली सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली में। फिलहाल जोधपुर हाउस में ठहरे है सीएम भजनलाल। देर रात केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से की मुलाकात। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के आवास पर हुई मुलाकात।

10:00 AM

BJP Meet: बीजेपी की बैठक शुरू

भारतीय जनता पार्टी की संगठन चुनाव को लेकर कार्यशाला और बैठक आज, सुबह 10ः30 बजे से विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में होने वाली बैठक में कई बड़े नेता पहुंच गए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय सहचुनाव अधिकारी नरेश बंसल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह मौजूद रहेंगे. बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, पार्टी के सभी संगठनात्मक जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला चुनाव अधिकारी, जिला सहायक चुनाव अधिकारी, जिला सक्रिय सदस्यता सत्यापन अधिकारी के साथ ही मोर्चो के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश के मीडिया, सोशल मीडिया एवं आईटी के प्रभारी व सहप्रभारी भी उपस्थित रहेंगे.

09:40 AM

Bettiah rape: शर्मनाक अपराध

बिहार में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म. मनुआपुल थाना अंतर्गत वैष्णवी कॉलोनी की घटना. प्रेमी-प्रेमिका को देख चार हैवानों ने घटना को दिया अंजाम. चार में से दो ने किया गैंगरेप. सुचना पर एसपी शौर्य सुमन एसडीपीओ विवेक दीप पहुंचे घटनास्थल पर. चारों युवक गिरफ्तार. पीड़िता जीएमसीएच में भर्ती. हो रही मेडिकल जांच. हैवानो को स्पीड़ी ट्रायल से दिलाएगी जाएगी सजा, बेतिया पुलिस ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति.

09:20 AM

Mukul Rohatgi on Adani case: अडानी मामला

अडानी समूह के खिलाफ अमेरिकी अदालत में लगाए गए आरोपों पर पूर्व अटॉर्नी जनरल और वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा, "अडानी को इसका जवाब देना होगा. अडानी अमेरिका में कानूनी परामर्श लेंगे...मैंने आपको 5 आरोपों के बारे में बताया. चार्ज-1 और चार्ज-5 अधिक महत्वपूर्ण हैं और इनमें से किसी में भी अडानी का नाम नहीं है."

08:56 AM

Parliament News: संसद का शीतकालीन सत्र 

बुधवार को सुबह 10 बजे एक अहम बैठक होने जा रही है. इंडिया ब्लॉक फ्लोर लीडर्स की यह बैठक अहम है. जानकारी के अनुसार, इस बैठक में संसद सत्र और अन्य कार्यों को लेकर चर्चा की जा सकती है. इसके अलावा, बैठक में संसद सत्र के दौरान होने वाली चर्चा के एजेंडों पर विचार किया जाएगा. इसके अलावा, सरकार को सदन में घेरने पर भी रणनीति बनाई जाने की संभावना है. महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों, साथ ही विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों के बाद इंडिया ब्लॉक की इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. खासकर झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद, जहां 28 नवंबर को हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस मौके पर इंडिया गठबंधन के बड़े नेता शामिल होंगे, जो गठबंधन की एकता और राजनीतिक दृष्टिकोण को और मजबूत करेंगे.

08:45 AM

Rahul Gandhi News: राहुल गांधी की ताजा खबर

Sources: आज राहुल गांधी के संभल जाने की संभावना कम. कल भी नहीं जाएँगे राहुल गांधी, क्योंकि कल संसद में प्रियंका का शपथ ग्रहण होगा. और झारखंड में हेमंत सरकार का शपथग्रहण. राहुल दोनों कार्यक्रम में रहने वाले हैं शायद शुक्रवार को संभल जाएँगे राहुल गांधी.

08:16 AM

Pakistan Rangers Fire: पाकिस्तान में भूने जा रहे इमरान खान समर्थक

 

08:00 AM

CM Yogi news: सीएम योगी का दौरा

आज संगम नगरी प्रयागराज में रहेंगे सीएम योगी. सुबह 10.50 बजे सीएम योगी पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे, यहां से इलाहाबाद विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचेंगे, डेढ़ घंटे दीक्षांत समारोह में रहने के बाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे, सर्किट हाउस में 45 मिनट विश्राम का समय रखा गया है. दोपहर 1.20 बजे नगर निगम के लिए रवाना होंगे सीएम योगी, नगर निगम में सफाई की निगरानी के लिए नवनिर्मित कंट्रोल रूम का अनावरण करेंगे, नगर निगम से नागवासुकी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचेंगे. गंगा रिवरफ्रंट का अवलोकन, झूंसी रेलवे ब्रिज से संगम नोज तक ड्रेजिंग का काम देखेंगे, पांटून पुल का अवलोकन करेंगे, मेला प्राधिकरण कार्यालय में आईसीसीसी निरीक्षण करेंगे. दोपहर 2.25 बजे परेड मैदान में स्वच्छता उपकरण, जल पुलिस, फायर, रेडियो और महाकुंभ में उपयोग होने वाले उपकरण का लोकार्पण करेंगे. परेड मैदान में महाकुंभ में स्वच्छता पर आधारित लघु फिल्म देखेंगे. यहीं गूगल के साथ MOU साइन करेंगे. वो सफाईकर्मियों को यूनिफॉर्म वितरण और नाविकों को लाइफ जैकेट और बीमा प्रमाण पत्र वितरित करेंगे. दोपहर 3.30 बजे सीएम योगी प्रयागराज से रवाना हो जाएंगे.

07:51 AM

Delhi Arvind Kejriwal sanitation workers meet: आप प्रमुख का आयोजन

दिल्ली: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपने आवास पर सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे. AAP विधायक और पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में ऐसा ही करेंगे. 

07:43 AM

Parliament Winter Session: संसद सत्र का तीसरा दिन आज

25 नवंबर से शुरू हुआ संसद सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान पांच नए विधेयक पेश होंगे. वहीं वक्फ (संशोधन) समेत 11 अन्य विधेयकों को चर्चा के लिए सूचीबद्ध किया गया है. कुल 16 विधेयक होंगे, जिन्हें सरकार इस सत्र में पारित करवाने की तैयारी में है. विपक्षी पार्टियों के जिस तरह के तेवर हैं, उससे लग रहा है कि शायद सारे बिल न पास हो सकें.

07:20 AM

Rajya Savha chunav Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में राज्यसभा चुनाव

निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने आंध्र प्रदेश में राज्यसभा की तीन रिक्त सीट के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम मंगलवार को अधिसूचित कर दिया. सभी तीन सीटों पर उपचुनाव 20 दिसंबर को होगा और उसी दिन मतगणना होगी. युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के राज्यसभा सदस्य M वेंकट रमन्ना, B मस्तान राव यादव और R कृष्णैया के इस्तीफे के बाद ये सीटें खाली हुईं. YS जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली पार्टी के पास केवल 8 राज्यसभा सदस्य हैं. तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 20 दिसंबर को होने वाले उपचुनावों में राज्यसभा की तीनों सीट पर कब्जा कर सकता है, क्योंकि दक्षिणी राज्य की विधानसभा में उसके पास प्रचंड बहुमत है.

07:00 AM

Sambhal News: संभल मस्जिद के बाद अजमेर दरगाह के मंदिर होने का दावा

हिंदू सेना की तरफ से सबूत के तौर पर 1910 में पब्लिश हुई किताब की पेशी. आज कोर्ट में आगे की सुनवाई पर होगा फैसला.

06:45 AM

West Bengal BJP March: बीजेपी का मार्च 

पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी के विरोध में बांग्लादेश उप उच्चायोग तक मार्च करेंगे

06:30 AM

Agra-Lucknow Expressway accident: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा सड़क हादसा

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा सड़क हादसा कन्नौज में हुआ है हादसा सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 5 डॉक्टरों की दर्दनाक मौत. लखनऊ से शादी समारोह से वापस लौटते समय हुआ हादसा तड़के 4 बजे के आसपास हुआ हादसा. सड़क हादसे में मौत के शिकार बने डॉ.अनिरुद्ध वर्मा, डॉ.संतोष कुमार मौर्य, डॉ.जयवीर सिंह, डॉ अरुण कुमार, डॉ.नरदेव की हुई पहचान मौत के शिकार बने सभी डॉक्टर पीजी कर रहे थे.

06:00 AM

Sambhal News: संभल में तनाव बरकरार

यूपी के संभल के मौजूदा हालातों पर SP कृष्ण कुमार का कहना है, 'संभल जिले में रविवार को हुई घटना के बाद पुलिस ने एहतियातन इंटरनेट बंद करने का आह्वान किया था, जो अब भी जारी है. बाकी सभी चीजें बहाल कर दी गई हैं.' स्थिति सामान्य है. पुलिस ने घटना में शामिल लोगों के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. 100 से ज्यादा लोगों की पहचान कर ली गई है. वे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. पिछले 24 घंटों में 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है , जिसमें से 25 पुरुष और 2 महिलाएं हैं...संभल के सांसद जिया-उर-रहमान बर्क को 23 नवंबर को बीएनएस की धारा 168 के तहत नोटिस जारी किया गया है. आज राहुल गांधी हिंसा वाले क्षेत्रों में जा सकते हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news