Jammu Kashmir Search Operation: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए जम्मू संभाग में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान कुल 56 स्थानों पर छापेमारी की गई.
Trending Photos
Jammu Kashmir Search Operation: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए जम्मू संभाग में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान कुल 56 स्थानों पर छापेमारी की गई. इन अभियानों का उद्देश्य ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) और आतंकियों के समर्थकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करना था. ये लोग आतंकवादी संगठनों को सहायता पहुंचाने, हथियार और धन मुहैया कराने और उनके लिए भर्ती करने जैसे कार्यों में शामिल थे.
राजौरी और पुंछ में तलाशी अभियान
पुलिस ने राजौरी जिले के थानामंडी, दरहाल, कालाकोट, मंजाकोट और धर्मसाल में 9 स्थानों पर छापेमारी की. वहीं, पुंछ जिले के सुरनकोट, मंडी, पुंछ, मेंढर और गुरसाई में 12 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया गया. इन तलाशी अभियानों को 2013 में थानामंडी पुलिस स्टेशन और 2024 में राजौरी पुलिस स्टेशन में दर्ज मामलों की जांच के तहत अंजाम दिया गया. ये मामले जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े नेटवर्क के खिलाफ हैं.
उधमपुर और रियासी में 35 स्थानों पर छापेमारी
उधमपुर जिले के बसंतगढ़ क्षेत्र में राय चक, चाका, कदवाह, मोरहा, कुंड, खानेड, पोनारा, लौधरा और सांग समेत 25 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया. इसके अलावा, रियासी जिले के पुनी, गुलाबगढ़, अर्नास, पनासा और माहौर-चासाना में 10 जगहों पर छापेमारी की गई. ये छापेमारी बसंतगढ़ पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर नंबर 27/2024 की जांच के तहत की गई.
आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी
अभियानों के दौरान पुलिस ने कई ओजीडब्ल्यू और संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, संदिग्ध दस्तावेज, बेहिसाब नकदी, हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई में नागरिकों को किसी भी तरह की असुविधा से बचाने के लिए विशेष सावधानी बरती गई.
आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख
पुलिस ने बयान में कहा कि तलाशी के दौरान जुटाई गई जानकारी के आधार पर जांच जारी रहेगी. ऐसे तत्वों पर नजर रखी जा रही है, जो क्षेत्र में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने चेतावनी दी है कि आतंकी मॉड्यूल को खत्म करने के लिए भविष्य में भी खुफिया जानकारी के आधार पर सघन अभियान चलाए जाएंगे.
नागरिकों से सहयोग की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत सुरक्षा बलों को दें. उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही आतंकवाद पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सकती है.
क्षेत्रीय शांति को बनाए रखने का प्रयास
इस तलाशी अभियान का मकसद न केवल आतंकी नेटवर्क को खत्म करना है, बल्कि क्षेत्र में शांति बनाए रखना भी है. पुलिस ने जोर देकर कहा कि निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए आतंकी संगठनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी.
आतंकी मॉड्यूल खत्म करने का अभियान
पुलिस ने यह भी बताया कि इस तरह के तलाशी अभियानों से आतंकी मॉड्यूल के सदस्यों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जा सकेगी. उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों से सुरक्षा बलों के प्रयासों को समर्थन देने का आग्रह किया, ताकि जम्मू-कश्मीर में स्थायी शांति स्थापित की जा सके.