LIVE: पीएम मोदी ने हाथरस भगदड़ में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी, कहा- सरकार हर स्तर पर मदद में जुटी
Advertisement
trendingNow12317154

LIVE: पीएम मोदी ने हाथरस भगदड़ में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी, कहा- सरकार हर स्तर पर मदद में जुटी

Breaking News In Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे. नेता विपक्ष राहुल गांधी के सोमवार वाले भाषण के कई हिस्से कार्यवाही से हटाए गए.

LIVE: पीएम मोदी ने हाथरस भगदड़ में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी, कहा- सरकार हर स्तर पर मदद में जुटी
LIVE Blog

Breaking News 02 July 2024: संसद में राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4 बजे लोकसभा में चर्चा का जवाब देंगे. इससे पहले, मंगलवार सुबह संसद भवन में सत्ताधारी एनडीए के सांसदों की बैठक हुई. तीसरी बार सरकार बनने के बाद NDA संसदीय दल की यह पहली बैठक रही. पीएम मोदी ने बैठक में NDA सांसदों को संबोधित किया.

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गए बयान के कई हिस्से कार्यवाही से हटा दिए गए हैं. गांधी ने स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर हैरानी जताई. राहुल ने कहा, 'जिस तरह से मेरे भाषण के काफी हिस्से को निष्कासन की आड़ में कार्यवाही से हटा दिया गया है... वह देखकर स्तब्ध हूं.'

Weather Update Today: मॉनसून 2024 अब उत्तर-पश्चिम भारत में झूमकर बरस रहा है. मंगलवार को पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान और दिल्ली में भारी बारिश का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 2 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Latest News In Hindi: देश और दुनिया की तमाम खबरों और घटनाओं पर लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें हमारे लाइव ब्लॉग के साथ...

02 July 2024
16:31 PM

'नए सांसदों ने संसद की गरिमा को बढ़ाया'

पीएम मोदी ने कहा, कल और आज कई सांसदों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपने विचार व्यक्त किए, खासकर उन सांसदों ने जो सांसद के रूप में पहली बार हमारे बीच आए हैं. उन्होंने संसद के सभी नियमों का पालन किया और उनका व्यवहार एक अनुभवी सांसद की तरह था.पहली बार सदस्य होने के बावजूद, उन्होंने सदन की गरिमा को बढ़ाया है और अपने विचारों से इस बहस को और अधिक मूल्यवान बना दिया है..."

16:20 PM

जनता ने तीसरी बार हमें चुना- पीएम मोदी

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'दुनिया के सबसे बड़े चुनाव अभियान के लिए जनता ने हमें चुना है और मैं कुछ लोगों का दर्द समझ सकता हूं. लगातार झूठ फैलाने के बावजूद उन्हें भारी हार का सामना करना पड़ा.'

15:42 PM

अयोध्या में औने-पौने दामों में जमीनें हड़पी जा रहीं- सांसद अयोध्या प्रसाद

अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने लोकसभा में बोलते हुए कहा, जिस सीट पर देश और दुनिया की निगाहें लगी थीं आज सारी दुनिया में अयोध्या को लेकर चर्चा है. प्रभु श्रीराम के प्रति आस्था प्रकट करता हूं. मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ कि 29 पेज के अभिभाषण में अयोध्या का कहीं नाम नहीं है. मैं अयोध्या में परसो गया था, वहां की गलियों मे कीचड भरा है. 1 किलोमीटर की सडक इतनी गंदी है राम दर्शन के लिये जाते हो तो गंदगी को अपने साथ ले जाते है. वहां पर किसानों गरीबों का पैसा नही दिया गया. अयोध्या में गरीबों की जमीन को औने पौने दाम में हड़पा जा रहा है. उन्हें सर्किल रेट के हिसाब से पैसा नही दिया जा रहा है और वहां की जमीन को बाहरी लोगों को दिया जा रहा है.'

14:39 PM

संसद के बाहर अंबेडकर की मूर्ति क्यों नहीं? गोगोई का सवाल

लोकसभा में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'वे बार-बार कह रहे हैं कि उन्होंने नई संसद बनाई है। क्या संसद के सामने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाना उचित नहीं होता?'

14:23 PM

जनता ने मजबूत नेता विपक्ष चुना: कांग्रेस MP

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान, जोरहाट (असम) से कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि 'देश ने प्रधानमंत्री को नहीं, मजबूत नेता विपक्ष को चुना है.'

14:17 PM

जल्द ही मुसलमान बोलने पर बैन लग जाएगा: ओवैसी

AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में कहा, 'अब शायद वह वक्त आ गया है कि मुसलमान शब्द लेने पर भी पाबंदी लग जाएगी.' ओवैसी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी को जो मैंडेट मिला है, वह सिर्फ और सिर्फ मुसलमानों की नफरत और हिंदुत्व की वजह से मिला है.'

14:15 PM

लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी का बयान

AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में कहा, 'संविधान से मोहब्बत की दावे करने वालों कों संविधान सभा की बहसें पढ़नी चाहिए कि संविधान निर्माताओं ने अल्पसंख्यकों के लिए क्या कहा था.' ओवैसी ने कहा, 'लोकसभा में OBC सांसद अब ऊपरी जातियों के सांसदों के बराबर हो चुके हैं और 14 फीसदी मुसलमान सिर्फ चार फीसद जीतकर आते हैं.'

14:08 PM

राज्यसभा में तीन सदस्यों ने ली शपथ

राज्यसभा के लिए केरल से निर्वाचित हुए तीन सदस्यों को मंगलवार को सदस्यता की शपथ दिलाई गई. सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने आईयूएमएल के सदस्य हारिस बीरन, केरल कांग्रेस (मणि) के सदस्य जोस के मणि तथा भाकपा सदस्य पी पी सुनीर को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई. बीरन तथा मणि ने अंग्रेजी में और भाकपा सदस्य पी पी सुनीर ने मलयालम में शपथ ली. इससे पहले सभापति ने सदस्यों से कहा कि शपथ के लिए नियत शब्दों को ही पढ़ा जाना चाहिए तथा इसके शुरू में या आखिर में अतिरिक्त शब्दों अथवा वाक्यों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि शपथ के दौरान अतिरिक्त शब्दों का इस्तेमाल नियमों का उल्लंघन होता है तथा ऐसा करना संसद की गरिमा के अनुरूप भी नहीं है.

14:03 PM

ममता और पुलिस पर भरोसा नहीं: पीड़िता

सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग(पश्चिम बंगाल): कूचबिहार की घटना में पीड़ित महिला ने ANI से कहा, 'मेरे साथ TMC के लोगों ने मारपीट की है. नग्न कर मेरे साथ मारपीट की गई. मुझे ममता बनर्जी और पुलिस पर भरोसा नहीं है. मैं भाजपा के साथ जुड़ी हुई हूं.' राज्यपाल से बात करने के बाद आप न्याय को लेकर कितनी आश्वस्त हैं? इसके जवाब में पीड़ित महिला ने कहा, "मैं आश्वस्त हूं."

13:52 PM

वक्त से पहले पूरे देश में पहुंचा मॉनसून: IMD

भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून निर्धारित समय से छह दिन पहले ही पूरे भारत में पहुंच गया. IMD ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, पंजाब-हरियाणा समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

13:48 PM

लोकसभा चुनाव निष्पक्ष नहीं हुआ: सपा

लोकसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद लालजी वर्मा ने कहा, 'अयोध्या मंडल की पांच में से पांच सीटों पर बीजेपी का अहंकार टूट गया.' वर्मा ने कहा कि 'अगर यह सरकार बनी है तो चुनाव आयोग के भेदभावपूर्ण कार्यों के कारण बनी है.' इस पर पीठासीन जगदंबिका पाल ने कहा कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सदन में सवाल न उठाएं. वर्मा ने आगे कहा, 'अगर निष्पक्ष चुनाव हुआ होता, मशीनरी का दुरुपयोग न होता, जगह-जगह खुलेआम धन और दारू का प्रयोग न हुआ होता तो अकेले उत्तर प्रदेश में 20 सीटें और INDIA गठबंधन की आतीं.'

13:45 PM

'NDA पार्टियों की मेहरबानी से चल रही सरकार'

राज्यसभा में डीएमके सदस्य डॉ. कनिमोझी एनवीएन सोमू ने कहा कि 'बीजेपी यह बताना भूल जा रही है कि उन्होंने तीसरी बार अल्पमत वाली सरकार बनाई है. NDA के सहयोगियों की मेहरबानी से उनकी सरकार चल रही है.' 

13:42 PM

राहुल गांधी की 'हिंदू' वाली टिप्पणी पर बीजेपी आगबबूला

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सोमवार वाली टिप्पणी पर मंगलवार को भी हंगामा होता रहा. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान चर्चा में बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने कहा कि 'नेता प्रतिपक्ष और नेता सदन पवित्र ओहदे हैं. नेता सदन जब कोई बात कहते हैं, किस तरह से उन पर आरोप लगाए जाते हैं, तू-तड़ाक... गरियाया जाता है... क्या-क्या नहीं कहा गया... मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद देता हूं कि कहीं पर वाणी का संयम नहीं खोया.'

13:35 PM

राहुल की टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन करेगा भाजयुमो

भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के मुताबिक, 'भाजपा युवा मोर्चा आज राहुल गांधी द्वारा कल संसद में की गई 'हिंदू' टिप्पणी के खिलाफ देशभर में कांग्रेस दफ्तरों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगा.'

13:31 PM

राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस की सदस्य सागरिका घोष ने कहा, 'जवाहरलाल नेहरू ने हमें सिखाया कि केवल संवैधानिक संसदीय लोकतंत्र से ही देश और जनता का भला होगा.' घोष ने कहा, '1950 के दशक में, नेहरू के दौर में लोकतंत्र का हाल यह था कि एक नेता जो सबसे ज्यादा चमका, उसका नाम था अटल बिहारी वाजपेयी. नेहरू ने वाजपेयी को मौका दिया, वह परस्पर विरोधी थे इसके बावजूद लोकतंत्र के नए मानक स्थापित किए गए.'

fallback

13:21 PM

चोपड़ा कांड: पीड़िता से नहीं मिल पाए राज्यपाल

सिलीगुड़ी: चोपड़ा और कूच बिहार में हालिया हिंसा के पीड़ितों पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, 'पीड़िता ने अकेले रहने की इच्छा जताई. मैं इसका सम्मान करता हूं. जब भी पीड़िता मुझसे मिलना चाहेगी तो मैं वहां जाऊंगा या पीड़िता का राजभवन में या कहीं भी, जहां सुविधाजनक लगे, वह आकर मुझसे मिल सकती हैं.'

13:20 PM

उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजेगी बीजेपी

बीजेपी ने उपेंद्र कुशवाहा को समर्थन देकर राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. कुशवाहा काराकाट से लोकसभा चुनाव हार गए थे. बिहार बीजेपी के अध्‍यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि कुशवाहा को विवेक ठाकुर के लोकसभा सदस्य चुने जाने से रिक्त हुई सीट पर राज्यसभा भेजा जाएगा.

13:16 PM

लोकसभा में केसी वेणुगोपाल ने क्या कहा?

लोकसभा में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'दिल्ली एयरपोर्ट की छत गिरी, जबलपुर एयरपोर्ट की छत गिरी, राजकोट एयरपोर्ट की छत गिरी, अयोध्या में सड़कों की हालत खराब, राम मंदिर में लीकेज, मुंबई हार्बर लिंक रोड में दरारें, बिहार में तीन नए पुल गिरे, प्रगति मैदान टनल में जलभराव, ये सभी निर्माण एनडीए के कार्यकाल में पतन हो गया है। उनके शासन में, हर इमारत गिरने के खतरे में है... मैं प्रधानमंत्री को चुनावी बांड के बारे में पूछताछ करने की चुनौती दे रहा हूं... देश में अब तक देखे गए सबसे बड़े घोटालों में से एक चुनावी बांड घोटाला है...'

13:13 PM

बांग्ला का इंटरप्रेटेशन न होने पर बिफरे CPI (M) सांसद

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान, सीपीआई (एम) के सदस्य बिकास रंजन भट्टाचार्य इस बात पर नाराज हो गए कि बांग्ला में उनके भाषण का अन्य भाषाओं में अनुवाद नहीं हो रहा. जब सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि हिंदी व अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में बोलने पर पहले जानकारी देनी होती है. सभापति ने कहा कि अगर आपने बताया होता तो मैंने व्यवस्था कराई होती. इसके बाद भट्टाचार्य ने अंग्रेजी में अपनी बात रखी.

13:01 PM

राहुल गांधी के कल लोकसभा में दिए गए भाषण पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, 'राहुल गांधी ने कोई आरोप नहीं लगाया. उन्होंने कहा कि ऐसे भी उनके (बीजेपी) तरफ लोग हैं जो अपने आपको हिंदू कहते हुए भी हिंसा फैलाते हैं. इसमें मुझे कोई गलत तो नहीं लगा क्योंकि ये सही बात है हम बहुत सालों से देख रहे हैं. वो हिंदुत्व के नाम का दुरुपयोग करते हैं... मैं उनसे पूरा सहमत हूं.'

12:57 PM

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने भाषण से हटाई गई टिप्पणियों और अंशों को लेकर अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा. गांधी ने अनुरोध किया है कि टिप्पणियों को बहाल किया जाए. पत्र में लिखा कि 'यह देखकर स्तब्ध हूं कि जिस तरह से मेरे भाषण के काफी हिस्से को निष्कासन की आड़ में कार्यवाही से हटा दिया गया है...मेरी सुविचारित टिप्पणियों को रिकॉर्ड से हटा देना संसदीय लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ है.'

fallback

 

12:38 PM

आज पीएम मोदी के 'तगड़े' काउंटर का सबको इंतजार

राहुल गांधी ने नेता-प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार बोलते हुए सोमवार को लोकसभा में कई ऐसी बातें बोलीं जो सत्‍तापक्ष खासकर बीजेपी को नागवार गुजरी. यहां तक कि खुद पीएम मोदी को दो बार अपनी सीट से उठकर जवाब देना पड़ा. आज बारी पीएम मोदी की होगी और राहुल सुनेंगे. विस्तार से पढ़ें पूरा एनालिसिस

12:29 PM

पश्चिम बंगाल का हाल बांग्लादेश जैसा हो जाएगा: बीजेपी

बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने लोकसभा में कहा कि पश्चिम बंगाल में मुस्लिम राष्‍ट्र की तरह शासन चलता है. खान ने आरोप लगाया कि राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार ने हिंदुओं का जीना हराम कर रखा है. बीजेपी नेता ने कहा कि तुष्‍टीकरण के चलते बंगाल भी बांग्लादेश की तरह हो जाएगा.

12:25 PM

लोकसभा सांसदों को नसीहत

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला की जगह पीठासीन हुए जगदंबिका पाल ने सभी सदस्यों को नियमानुसार आचरण की नसीहत दी. पाल ने कहा कि जब भी अध्‍यक्ष खड़े हों तो सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों ओर के सदस्यों को चुप हो जाना चाहिए. पाल ने कहा कि 380 से ज्यादा सदस्य पहली बार आए हैं, उनके सामने सही आचरण से मिसाल पेश करनी चाहिए.

12:16 PM

TMC के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार

लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के हमलों का जवाब बंगाल से चुनकर आए बीजेपी के सौमित्र खान ने दिया. खान ने कहा, 'बंगाल की परंपरा हो गई है चुनाव आयोग को नहीं मानेंगे, कोर्ट को नहीं मानेंगे, राष्ट्रपति को नहीं मानेंगे...' 

12:09 PM

कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे से मुखातिब होकर राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, '... आप हर बार कुर्सी को नीचा नहीं दिखा सकते. आप हर बार कुर्सी का अनादर नहीं कर सकते... आप अचानक खड़े हो जाते हैं और बिना यह समझे कि मैं क्या कह रहा हूं, कुछ भी बोल देते हैं. इस देश और संसदीय लोकतंत्र और राज्यसभा की कार्यवाही के इतिहास में कुर्सी के प्रति इतनी अवहेलना कभी नहीं हुई, जितनी आपने की... अब आपको आत्मचिंतन करने का समय आ गया है...'

12:02 PM

राहुल करते हैं हिंदू का अपमान: धामी

लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'राहुल गांधी के बयान की जितनी निंदा की जाए वो कम है और जिस प्रकार से उन्होंने हिंदू समाज को हिंसक बताया है वो बहुत निंदनीय हैं. ये हमेशा से हिंदू समाज का अपमान करने में गर्व महसूस करते हैं.. वह विपक्ष के नेता हैं तो उन्हें गंभीर होना चाहिए. मैं यही कहना चाहता हूं कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें.'

11:56 AM

लोकसभा में चुनाव आयोग पर बरसी TMC

TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में कहा, 'बंगाल में सात चरणों में चुनाव क्यों हुआ? पूरे देश का विकास क्यों रुक दिया गया? ताकि नरेंद्र मोदी और अमित शाह सभी राज्यों का दौरा कर सकें.' बनर्जी ने कहा, 'चुनाव के दौरान सत्ता पक्ष की ओर से तमाम नफरती बयान दिए गए लेकिन कार्रवाई विपक्ष के ऊपर ही क्यों हुई?'

11:53 AM

राहुल गांधी अभी मैच्योर नहीं हुए: ललन सिंह

लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी के कल सदन में दिए गए भाषण पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, 'राहुल गांधी अभी अपरिपक्व हैं, वह विरोधी दल के नेता जरूर हो गए हैं लेकिन परिपक्व अभी नहीं हुए हैं. ऐसा भाषण दे रहे थे जैसे लग रहा था कि आम सभा में बोल रहे हैं उसमें कोई तथ्य नहीं, न ही कोई सच्चाई थी.'

11:53 AM

लोकसभा में चुनाव आयोग पर बरसे TMC सांसद

लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी ने चुनाव आयोग की निष्‍पक्षता पर सवाल उठाए. बनर्जी ने कहा कि हालिया लोकसभा चुनाव में आयोग ने बीजेपी के इशारे पर काम किया. बनर्जी ने सीआईएसएफ और अन्य पैरामिलिट्री फोर्सेज पर भी वोटर्स को धमकाने का आरोप लगाया.

11:44 AM

आप खरगे जी की जगह ले लीजिए, जयराम रमेश से बोले सभापति धनखड़

राज्यसभा में प्रमोद तिवारी के बयान पर जब सभापति जगदीप धनखड़ ने टोका तो कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश खड़े हो गए. इस पर सभापति ने कहा क‍ि 'रमेश जी, आप बड़े इंटेलिजेंट हैं, आप (मल्लिकार्जुन) खरगे जी की जगह ले लीजिए, क्योंकि आप काम तो उनका ही करते हैं.' इस पर खरगे ने आपत्ति जाहिर की. फिर खरगे और सभापति धनखड़ के बीच कुछ मिनट तक बहस होती रही.

11:41 AM

राज्यसभा में राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा

लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा में भी राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. वहां, राजस्थान से चुनकर आए कांग्रेस के सदस्य प्रमोद तिवारी अपनी बात रख रहे हैं.

11:37 AM

विपक्ष के हमलों पर बीजेपी का पलटवार

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान, बीजेपी सांसद संतोष पांडेय ने विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया. अखिलेश यादव से मुखातिब होकर पांडेय ने कहा, 'जरा सा कुदरत ने क्या नवाजा, आके बैठे हो फलसफे में... तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई-नई है..' नेता विपक्ष राहुल गांधी के सोमवार वाले बयान पर उन्होंने कहा कि 'आपके एक पूर्व सीएम महादेव के नाम से सट्टा चला रहे थे.' पांडेय ने लोकसभा में राहुल से पूछा, 'क्या हिंदू हिंसक हो रहा है? भाजपा हिंसा की बात करती है? कितना हिंसक हिंदू समाज हुआ है? कितना हिंसक यह तथाकथित शांतिपूर्ण समाज है? क्या कन्हैया लाल की गला रेतकर हत्या हिंदू समाज ने की थी?'

11:32 AM

अखिलेश ने MSP और OPS के बहाने भी घेरा

अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति के अभिभाषण में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी और ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) का जिक्र न होने का मुद्दा उठाया. सपा सांसद ने कहा कि 'आपके राज में न नौकरी की उम्मीद है न रोजगार, जो कुछ पद निकलते भी हैं तो उन पर लेटरल एंट्री के नाम से कुछ खास संघी साथियों को रख लिया जाता है.' अखिलेश ने कहा कि 'आरक्षण के साथ इतना खिलवाड़ किसी सरकार ने नहीं किया होगा, जितना इस सरकार में हुआ है.'

11:28 AM

Lok Sabha Live: हम जाति जनगणना के पक्ष में, बोले अखिलेश

अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा, 'हम जाति जनगणना के पक्ष में हैं. बिना कास्ट सेंसस के सामाजिक न्याय संभव नहीं.' सपा नेता ने कहा कि 'अग्निवीर को लेकर जो चिंता थी, वह अब तक बनी है. मेरे साथ पढ़े कई लोग फौज में हैं, मैंने बड़े-बड़े अफसरों से पूछा है. वे शायद आपको न बता पाएं लेकिन दबी जुबान से कहते हैं कि देश की सुरक्षा के साथ समझौता हुआ है. हम अग्निवीर व्यवस्था को कभी स्वीकार नहीं कर सकते.'

11:24 AM

लोकसभा LIVE: अखिलेश यादव का मोदी सरकार पर हमला

अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा, 'ईवीएम पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था, आज भी नहीं भरोसा... 80 की 80 सीट जाऊं, तब भी नहीं भरोसा. जब तक ईवीएम नहीं हटेगी, हम समाजवादी लोग अड़े रहेंगे.' अखिलेश के यह कहने पर साथ बैठे नेता विपक्ष राहुल गांधी समेत सभी विपक्षी सांसदों ने मेजें थपथपाईं.

11:21 AM

अयोध्‍या के बहाने अखिलेश का वार

अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा, 'एक जीत और हुई है... सत्ता पक्ष वाले समझ गए होंगे. अयोध्या की जीत भारत की लोकतांत्रिक समझ की परिपक्वता की जीत है. हम तो यही सुनते आए हैं, होई वही जो राम रचि राखा... ये है उसका फैसला जिसका लाठी में नहीं होती आवाज, जो करते थे किसी को लाने का दावा, वो हैं खुद किसी सहारे के लाचार.'

11:20 AM

अखिलेश ने भी उठाया पेपर लीक का मामला

अखिलेश यादव ने पेपर लीक से जुड़ी घटनाएं गिनाते हुए लोकसभा में कहा, 'यह सरकार पेपर लीक इसलिए करा रही है क्योंकि सरकार नौकरी नहीं देना चाहती.' यादव ने कहा, 'जो सरकार उम्मीद को मार दे, वह न तो भविष्य को सुधार सकती है, न वर्तमान को.' 

11:18 AM

'यूपी में बीजेपी के भीतर प्रभुत्व की लड़ाई'

अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा, 'डबल इंजन के नाम पर उत्तर प्रदेश को टकराहट के सिवा कुछ हासिल नहीं हुआ. वहां प्रभुत्व की लड़ाई दो लोगों को आपस में लड़ा रही है लेकिन उसकी मार जनता को सता रही है.'

11:16 AM

गंगाजल के बहाने सरकार पर निशाना

गंगा की सफाई को लेकर सपा नेता अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा, 'जिस गंगाजल को हाथ में लेकर सच बोलने की कसम खाई जाती है, कम से कम उस गंगा जल पर तो झूठ न बोला जाए.'

11:15 AM

तोड़ने वालों की राजनीति टूट गई: अखिलेश

लोकसभा में सपा के अखिलेश यादव ने कहा, 'इस चुनाव के परिणाम ने तोड़ने वाली राजनीति को तोड़ दिया है और जोड़ने वाली राजनीति की जीत हुई है. इस बार प्रो-संविधान वालों की जीत हुई है...' सपा सांसद ने कहा कि 'अब मनमर्जी नहीं, जनमर्जी चलेगी.'

11:12 AM

Parliament LIVE: पर कैपिटा इनकम कितनी है? अखिलेश ने पूछा

अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा, 'सरकार कहती है कि हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है... लेकिन पर कैपिटा इनकम कितनी है?' 

11:09 AM

लोकसभा में बोल रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव लोकसभा में बोल रहे हैं. राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में भाग लेते हुए अखिलेश ने कहा कि 'यह चलने वाली नहीं, गिरने वाली सरकार है.'

11:06 AM

बांसुरी स्वराज ने राहुल गांधी के खिलाफ दिया नोटिस

बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने लोकसभा में नियम 115 के तहत, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ नोटिस दिया है. स्वराज ने स्पीकर ओम बिरला से नोटिस का संज्ञान लेने की अपील की.

11:00 AM

संसद की कार्यवाही शुरू

लोकसभा में सभा पटल पर रखे जाने वाले दस्तावेजों की जानकारी दी जा रही है. राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने पर कुछ नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही है.

10:58 AM

हम हिंदुत्व के पुजारी हैं: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, 'राहुल गांधी ने कल अपने भाषण साबित कर दिया कि सच्चा हिंदुत्व क्या है और हम हिंदुत्व के पुजारी हैं और बीजेपी हिंदुत्व के व्यापारी हैं...कल राहुल गांधी ने वही कहा जो सच्चाई है. ये बीजेपी वाले हिंदुत्व को बदनाम करते हैं... इनका हिंदुत्व EVM मशीन वाला हिंदुत्व है और हमारा हिंदुत्व सनातन है.'

10:54 AM

मौसम अपडेट: IMD ने जारी किया अलर्ट

  • पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में भारी बारिश, आईएमडी ने 2 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया.
  • मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुमाऊं रीजन में 4 दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. लोगों को रात में सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. 
  • हरियाणा, चंडीगढ़ एवं दिल्ली में 01 और 02 जुलाई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की प्रबल संभावना है,
  • बिहार में 02 जुलाई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) वर्षा होने की प्रबल संभावना है.
  • हिमाचल प्रदेश में 02 जुलाई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना है.
  • पूर्वी राजस्थान में 3 से 5 जुलाई के दौरान भारी (64.5-115.5 मिमी) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिमी) वर्षा होने की संभावना है.
  • तटीय कर्नाटक में 04 और 05 जुलाई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) वर्षा होने की संभावना है.
10:52 AM

विपक्ष की छटपटाहट दिख रही: मोदी

NDA के संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'जवाहरलाल नेहरू के बाद कई पीएम रहे, कुछ प्रत्यक्ष से तो कुछ रिमोट से चलते थे... उनको (विपक्ष) ये बेचैनी है कि नेहरू के बाद तीन बार लगातार जीतने का काम जो वो नहीं कर पाए वो एक चायवाले ने कैसे कर दिया... और उनकी ये छटपटाहट दिख भी रही है.'

10:29 AM

NDA की बैठक में PM मोदी ने क्या कहा?

एनडीए के संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों से कहा कि आप सबका चुनाव देश सेवा के लिए हुआ है. मोदी ने कहा कि सांसदों को सदन के भीतर सही आचरण करने की नसीहत भी दी. PM ने कहा कि सभी सदस्य संसद की परंपराओं का पालन करें.

10:22 AM

सीजेआई चंद्रचूड़ ने दिल्ली में रखी तीन नई अदालतों की आधारशिला

भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने शास्त्री पार्क और रोहिणी सेक्टर 26 में अदालत परिसरों की आधारशिला रखी. CJI चंद्रचूड़ ने कहा, 'आज हमने 3 अदालतों की आधारशिला रखी है... यह आधारशिला समारोह दिल्ली के नागरिकों और अन्य लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जो न्याय की तलाश में यहां आएंगे... मुझे उम्मीद है कि यह परियोजना तय समय पर पूरी हो जाएगी, ताकि सभी वादियों को बहुत जरूरी सुविधाएं मिल सकें. सबसे बढ़कर, हमें वादियों को ध्यान में रखना होगा और उनके हितों की सेवा करनी होगी... हम सुप्रीम कोर्ट मे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिये लोगो को सुलभ तरीके से न्याय मिले उस पर काम कर रहे हैं.'

10:20 AM

दिल्ली में NDA संसदीय दल की बैठक में एनडीए नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी का जोरदार स्वागत किया.

09:37 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NDA के संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे. कुछ ही देर में संसद भवन परिसर में बैठक शुरू होगी.

09:31 AM

दिल्ली: एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, प्रह्लाद जोशी, रामदास अठावले और अन्य एनडीए नेता संसद परिसर पहुंचे.

fallback

09:13 AM

राहुल के बयान को राउत का समर्थन

शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के नेता संजय राउत ने कहा कि 'राहुल गांधी ने हिंदू के बारे में कुछ गलत नहीं कहा है. मोदी यानी हिंदुत्व नहीं, बीजेपी यानी हिंदू नहीं... उद्धव जी ने कहा कि हमने बीजेपी को छोडा है, हिंदुत्व को नहीं. हिंदू संस्कार है, संस्कृति है और बीजेपी पिछले 10 साल से नफरत फैला रही है.'

09:08 AM

दिल्ली: एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए गिरिराज सिंह, मिलिंद देवड़ा, कंगना रनौत और जयंत चौधरी संसद परिसर में पहुंचे.

fallback

09:01 AM

अमेरिका में सिनसिनाटी यूनिवर्सिटी के पास गोलीबारी

अमेरिका की 'यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी' के परिसर के पास सोमवार को गोलीबारी हुई. घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए. इस मामले में दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है जिसमें से एक घायल है.

08:33 AM

संसद की कार्यवाही से हटा 'हिंदू हिंसा' वाला बयान

सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जिस बयान पर हंगामा मचा, उसका एक अंश कार्यवाही से हटा दिया गया है. राहुल ने भाषण के दौरान  सत्ता पक्ष की तरफ इशारा करके कहा था, 'जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा... हिंसा... हिंसा... नफरत... नफरत... नफरत... आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि 'ये विषय बहुत गंभीर है, पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर विषय है.'  इस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया, 'नहीं, नरेंद्र मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं हैं. बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है. आऱएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है. ये ठेका नहीं है बीजेपी का.'

08:27 AM

नीट पेपर लीक: आरोपियों के रिश्तेदारों पर CBI की नजर

NEET पेपर लीक मामले में सीबीआई के निशाने पर अब आरोपियों के रिश्तेदार आ गए हैं. कई आरोपियों के रिश्तेदारों के बैंक खातों की जांच करने की तैयारी है. सूत्रों के अनुसार, सीबीआई 20 अप्रैल से 10 मई के बीच हुए लेनदेन की जांच करेगी.

08:07 AM

दो साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद भी शादी से इनकार करने पर महिला ने अपने परिचित व्यक्ति पर हमला कर उसके गुप्तांग काटे. मामला सारण का है. उसे इलाज के लिए पटना के एक स्थानीय अस्पताल में रेफर किया गया है. मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है: सारण पुलिस, बिहार

fallback

07:55 AM

चोपड़ा कांड: TMC विधायक के खिलाफ बीजेपी ने की शिकायत

भाजपा विधायक और पार्टी के चीफ व्हिप शंकर घोष ने सिलीगुड़ी पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वे 'सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के उद्देश्य से घृणास्पद भाषण देने के लिए चोपड़ा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक हमीदुल रहमान और अन्य के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई करें और कानून के प्रावधानों के तहत उन पर मुकदमा चलाएं.'

07:50 AM

सरकार नई, मुद्दे वही पुराने: अखिलेश

कल लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण और उनकी 'हिंदू' टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने कहा, 'अग्निवीर (योजना), ओपीएस और किसानों के मुद्दे कायम हैं. सरकार नई हो सकती है, लेकिन मुद्दे पुराने हैं...ये भाजपा की रणनीति है.'

07:49 AM

असम: भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर एसपी गोलाघाट ने आदेश जारी किया, 'सभी यात्री वाहनों, निजी और वाणिज्यिक दोनों को, हर आधे घंटे में पुलिस और बल के कर्मचारियों द्वारा सख्ती से नियंत्रित गति से चलने की अनुमति दी जाएगी।  पायलट वाहन बागोरी सीमा और पनबारी में तैनात रहेंगे। वे नगांव पुलिस और वन कर्मचारियों के साथ समन्वय करेंगे.'

fallback

07:46 AM

विजय माल्या के खिलाफ गैर-जमानती वारंट

मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत ने बैंक कर्ज का भुगतान न करने के मामले में 29 जून को विजय माल्या के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया. मौजूदा मामला 2007-2012 के बीच इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा विजय माल्या और उनकी कंपनी को दिए गए लगभग 180 करोड़ रुपये के कई ऋणों का है. इस मामले में विजय माल्या सहित कुल 10 आरोपी हैं और इस मामले में अगस्त 2016 में एफआईआर दर्ज की गई थी. सभी आरोपियों को पेश होने के लिए समन जारी किया गया है, लेकिन विजय माल्या के लिए विशेष सीबीआई अदालत ने गैर-जमानती वारंट भी जारी किया है.

07:21 AM

T20 वर्ल्ड कप: कल शाम तक होगी टीम इंडिया की वापसी

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार शाम तक देश वापस आएगी. बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लिए विशेष उड़ान का इंतजाम किया है. टीम आज शाम की फ्लाइट से रवाना होगी और बुधवार शाम 7.45 बजे के आसपास दिल्ली पहुंचेगी. बारबाडोस में खराब मौसम के चलते हवाई अड्डा बंद कर दिया गया है.

07:17 AM

PM मोदी ने शिवसेना सांसदों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात शिवसेना सांसदों संग मुलाकात की. उन्होंने X पर लिखा, 'शिवसेना सांसदों के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई. हमारा गठबंधन कोई राजनीतिक गठबंधन नहीं है - यह समय की कसौटी पर खरी उतरी दोस्ती है, जो समान आदर्शों और भारत के विकास के लिए साझा दृष्टिकोण से बंधी है. यह सराहनीय है कि एकनाथ शिंदे जी महाराष्ट्र की प्रगति और महान बालासाहेब ठाकरे जी के आदर्शों को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं.'

fallback

07:01 AM

सुल्तानपुर की MP-MLA कोर्ट में पेश नहीं होंगे राहुल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए अदालत के सामने पेश नहीं होंगे. वह दिल्ली में चल रहे संसद सत्र के दौरान, लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होंगे. यह मामला 2018 के कर्नाटक चुनाव से जुड़ा है.  बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने वर्तमान गृहमंत्री और भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ अमर्यादित बयान से आहत होकर MP-MLA कोर्ट में केस दर्ज कराया था.

06:45 AM

दिल्ली में पिछले शुक्रवार भारी बारिश की वजह 'बादल फटना' नहीं: IMD

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि दिल्ली में बीते शुक्रवार को हुई बेहद भारी बारिश की वजह 'बादल का फटना' नहीं थी. IMD ने बताया कि 28 जून को सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी में सुबह 2.30 बजे से 5.30 बजे के बीच 148.5 मिमी और सुबह 5.30 बजे से 8.30 बजे के बीच 74.4 मिमी बारिश हुई, जो कुल 228.1 मिमी बारिश थी. विभाग के 1901-2023 के रिकॉर्ड के अनुसार, यह जून में 88 सालों में एक दिन में हुई सबसे अधिक बारिश थी. आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, 'इसे बादल फटने की घटना घोषित करने की जरूरत नहीं है, लेकिन यह बादल फटने के बहुत करीब था.'

06:39 AM

बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया, कर्फ्यू के चलते उड़ानें रद्द

बारबाडोस में तूफान के कारण बिजली और पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है. तेज हवाएं और बारिश भी हुई है. भारतीय क्रिकेट टीम और तमाम मीडियाकर्मी बारबाडोस में फंस गए हैं, क्योंकि कर्फ्यू के कारण सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

05:58 AM

बंगाल कांड: पीड़ित जोड़े से मुलाकात करेंगे राज्यपाल

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने चोपड़ा कांड पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से रिपोर्ट मांगी है. वह मंगलवार को उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा जाएंगे जहां यह घटना हुई थी. बोस ने आरोप लगाया कि राज्य प्रशासन चोपड़ा के उनके दौरे को रोकने का प्रयास कर रहा है. राजभवन के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया राज्यपाल वहां से लौट कर दिल्ली जा सकते हैं और घटना पर केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंप सकते हैं.

05:49 AM

Rain Forecast: नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट, बंद किए गए स्कूल

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के नैनीताल जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. डीएम ने सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है. सरकारी, गैर सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का निर्देश है. आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रखा गया है. आम जनता से सतर्कता और सावधानी बरतने की अपील की गई है.

05:47 AM

Weather Update: सुबह-सुबह आ गए बादल, आज जमकर होगी बारिश!

मॉनसून 2024 एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर को भिगोने वाला है. मंगलवार और बुधवार को कई जगह भारी बारिश की संभावना जताई गई है. NCR के ऊपर सुबह-सुबह ही काले बादल मौजूद थे. आईएमडी ने 02 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

fallback
ग्रेटर नोएडा में सुबह से ही छा गए बादल (फोटो: Zee News Digital)

05:41 AM

Breaking News Today: मोदी 3.0 में पहली बार NDA सांसदों की बैठक आज

नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में सत्ताधारी एनडीए के सांसद मंगलवार को पहली बार मिलेंगे. संसद भवन परिसर में सुबह 9.30 बजे यह बैठक शुरू होगी. बैठक में लगातार तीसरी बार जनादेश प्राप्त करने के लिए पीएम मोदी का अभिनंदन किया जाएगा. बैठक को प्रधानमंत्री मोदी भी संबोधित कर सकते हैं. माना जा रहा है कि बैठक के दौरान पीएम मोदी सभी सांसदों को 2024 चुनाव के जनादेश, विपक्षी दलों के रवैये और संसद सत्र को लेकर भी अहम निर्देश दे सकते हैं.

Trending news