Daily News Brief: मुर्शिदाबाद में रामनवमी पर हुई हिंसा मामले में FIR दर्ज, पुलिस बोली मौके पर थे 2000 हिंदू और 400 मुस्लिम
Advertisement
trendingNow12214232

Daily News Brief: मुर्शिदाबाद में रामनवमी पर हुई हिंसा मामले में FIR दर्ज, पुलिस बोली मौके पर थे 2000 हिंदू और 400 मुस्लिम

Breaking News Updates 21 April: आज महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) है. 21 अप्रैल को राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस (National Civil Services Day) भी मनाया जाता है. देश दुनिया की तमाम खबरों को जानने के लिए चलते रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ... 

Daily News Brief: मुर्शिदाबाद में रामनवमी पर हुई हिंसा मामले में FIR दर्ज, पुलिस बोली मौके पर थे 2000 हिंदू और 400 मुस्लिम
LIVE Blog

News Brief: मालदीव में आज चुनाव हो रहा है. 21 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए मालदीव के बाहर जिन देशों में मतपेटियां रखीं जाएंगी वो भारत, श्रीलंका और मलेशिया हैं. चुनाव निकाय के महासचिव हसन जकारिया के मुताबिक तीन बाहरी देशों में मतपेटियों के लिए पर्याप्त मतदाताओं ने फिर से पंजीकरण कराया है. यानी मालदीव के चुनाव के लिए आज केरल, कोलंबो और क्वालालंपुर में वोट डाले जाएंगे. मालदीव के वर्तमान राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू संसदीय चुनावों से पहले बुरे फंस गए हैं. चीन समर्थक और भारत विरोधी मुइज्जू पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. 

21 April 2024
23:50 PM

Agra में कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत

आगरा में एक कार के डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि वे लोग शनिवार देर रात ग्रेटर नोएडा से बिहार के देवरिया जा रहे थे, तभी एत्मादपुर थाना सीमा के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर कुबेरपुर मोड़ के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसकी रफ्तार काफी तेज थी. एसीपी सुकन्या शर्मा ने कहा, 'आगरा में तेज रफ्तार कार पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. कार चालक नशे में था.' उन्होंने कहा, 'घायलों को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है.' पुलिस ने बताया कि वे लोग ग्रेटर नोएडा से आ रहे थे और एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बिहार के देवरिया जा रहे थे. एसीपी ने कहा कि उस कार के पीछे मौजूद परिवार के अन्य सदस्यों ने घटना के बाद पुलिस को सूचित किया. उन्होंने कहा कि जांच जारी है और मृतकों के परिवार के सदस्यों से संपर्क किया गया है. अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

22:16 PM

कर्नाटक : अवैध रूप से दो करोड़ रु नकदी ले जाने पर भाजपा नेता, दो अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

कार में अवैध रूप से दो करोड़ रुपये नकदी ले जाने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय सचिव लोकेश अंबेकल्लू और दो अन्य के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मामला शनिवार को तब सामने आया जब चामराजपेट की स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने शाम करीब चार बजे दो करोड़ रुपये की नकदी ले जा रही एक कार को रोका और आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचित किया. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार, आयकर विभाग ने भाजपा के पदाधिकारियों को बुलाया और जांच में पाया गया कि आयकर कानूनों के तहत कोई उल्लंघन नहीं हुआ क्योंकि धन का स्रोत वैध था.

21:28 PM

गुरुग्राम दीवार ढही हादसा : मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हुई

हरियाणा में गुरुग्राम के अर्जुन नगर इलाके में एक श्मशान घाट की दीवार गिरने की घटना में गंभीर रूप से घायल हुई 10 साल की एक बच्ची की मौत हो गई, जिससे इस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. हादसे में घायल हुए छठे व्यक्ति दलीप कुमार उर्फ दीपा प्रधान का अभी भी आर्टेमिस अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. यह घटना शनिवार शाम करीब 6.20 बजे अर्जुन नगर कॉलोनी की गली नंबर आठ में हुई, जब रामबाग श्मशान घाट की एक दीवार ढह गई और पास बैठे कुछ लोग उसके नीचे दब गए. यह पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

20:41 PM

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकी ठिकाने से आठ आईईडी, दो वायरलेस सेट जब्त

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक गांव में सुरक्षाबलों ने रविवार को आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ कर वहां से आठ इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), दो वायरलेस सेट और कुछ गोला-बारूद बरामद किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक बरामद की गयी विस्फोट सामग्री काफी जंग लगी हुई हालत में थी, जिससे पता चलता है कि दो दशक पहले आतंकवाद से मुक्त होने से पहले जब जिले में आतंकवादी सक्रिय थे तब इस ठिकाने का उपयोग किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि सेना की सहायता से पुलिस ने राजौरी शहर से 30 किलोमीटर दूर थन्नामंडी इलाके के अजमताबाद गांव में तलाशी अभियान चलाया और ठिकाने का पता लगाया.

20:19 PM

DELHI: जनपथ पर निर्माणाधीन इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को जनपथ चौराहे के पास एक निर्माणाधीन इमारत में रखे कचरे में आग लग गई. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली अग्निशमन के एक अधिकारी ने बताया, 'हमें एक इमारत में आग लगने के संबंध में कई कॉल मिलीं. हमने छह अग्निशमन वाहनों को घटनास्थल पर भेजा और बाद में पता चला कि आग एक कचरे में लगी थी.' उन्होंने बताया कि हमारी टीम ने आग पर काबू पा लिया है.

19:49 PM

JNU में ‘मुफ्तखोरों’ की समस्या है: कुलपति पंडित

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की कुलपति शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित ने कहा है कि जेएनयू मुफ्त के भोजन-आवास की सुविधा भोगने वालों का सामना कर रहा है और यह स्थिति निर्धारित अवधि से अधिक समय तक ठहरने वाले विद्यार्थियों एवं अवैध रूप से रहने वाले अतिथियों की वजह से उत्पन्न हो रही है. पंडित ने संसद मार्ग स्थित ‘पीटीआई-भाषा’ के मुख्यालय में संपादकों को दिए साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने छात्रावास प्रशासन को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी विद्यार्थी को पांच साल से अधिक समय तक छात्रावास में रहने की अनुमति न दी जाये. करदाताओं के पैसों पर विश्वविद्यालय परिसर में मुफ्तखोरों के रहने-खाने के आरोपों पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में पंडित ने कहा, ‘‘आप बिल्कुल सही (कह रहे) हैं, हमारे यहां ‘मुफ्तखोरों’ की समस्या है.’’

19:32 PM

APPLE भारत में तीन साल में पांच लाख लोगों को दो सकती है रोजगार: सूत्र

आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल अपने विक्रेताओं के माध्यम से अगले तीन साल में भारत में पंच लाख से अधिक लोगों को रोजगार दे सकती है. सरकार से जुड़े सूत्रों ने यह बात कही है. फिलहाल एप्पल के विक्रेता और आपूर्तिकर्ता भारत में 1.5 लाख लोगों को रोजगार देते हैं. एप्पल के लिए दो संयंत्र चलाने वाली टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करती है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, 'एप्पल भारत में नियुक्तियों में तेजी ला रहा है. एक पुराने अनुमान के अनुसार, यह अपने विक्रेताओं और कलपुर्जे आपूर्तिकर्ताओं के माध्यम से अगले तीन साल में पांच लाख लोगों को रोजगार देने जा रहा है.'

18:55 PM

प्रधानमंत्री मोदी केवल कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं, देश के समक्ष मुद्दों पर बात नहीं कर रहे: पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान में देश के समक्ष मुद्दों पर बात करने के बजाय विपक्षी दल कांग्रेस को कोसने में लगे हैं. पवार ने यहां पत्रकारों से कहा कि पिछले प्रधानमंत्रियों के प्रचार अभियानों से देश के भविष्य के लिए उनके दृष्टिकोण का पता चलता था. उन्होंने दावा किया, ‘‘लेकिन मोदी साहब लोगों को प्रभावित करने के लिए जुमलेबाजी कर रहे हैं, व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं और कांग्रेस को गाली दे रहे हैं. देश के सामने क्या मुद्दे हैं और वह कैसे आगे बढ़ेगा, इस पर कुछ नहीं बोलते.’’

18:26 PM

दक्षिण मुंबई में BJP कार्यालय में लगी आग, कोई हताहत नहीं

दक्षिण मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय में रविवार को आग लग गई. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग शाम 4:35 बजे लगी, जिसे 10 मिनट बाद बुझा दिया गया. अधिकारी ने कहा, 'आग बिजली के तारों तक ही सीमित थी. कोई हताहत नहीं हुआ. हमने पानी का टैंकर और दमकल की गाड़ी तैनात कर दी थी.'

17:17 PM

राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ दुष्प्रचार के आरोप में थरूर के खिलाफ मामला दर्ज

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार शशि थरूर पर केंद्रीय मंत्री एवं प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ दुष्प्रचार के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. यह मामला यहां साइबर पुलिस ने 15 अप्रैल को दर्ज किया था, लेकिन इसका विवरण आज उपलब्ध हो पाया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, थरूर के खिलाफ मामला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जे. आर पद्मकुमार की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था, जिन्होंने कांग्रेस नेता पर एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान चंद्रशेखर के खिलाफ दुष्प्रचार का आरोप लगाया था.

16:24 PM

UP के संभल में कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को एक मोटरसाइकिल और कार की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक तिवारी ने बताया कि बहजोई थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-आगरा राजमार्ग पर जैतपुर गांव के पास एक कार और मोटरसाइकिल में आमने-सामने टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार अनमोल (26) , श्यामा देवी (54) और कार चालक प्रवेश (37) की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल तीन अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया.

15:49 PM

Jharkhand में 1.40 करोड़ रुपये की अफीम जब्त, पिता-पुत्र गिरफ्तार

झारखंड के चतरा जिले में 50 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके बेटे को गिरफ्तार कर 1.40 करोड़ रुपये मूल्य की अफीम जब्त की गयी. सिमरिया के पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने रविवार को बताया कि शनिवार रात गिद्धौर पुलिस थाना क्षेत्र के बारली टोला में मवेशियों को रखने के एक स्थान पर छिपा कर रखी करीब 28 किलोग्राम अफीम जब्त की गयी. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में महेंद्र डांगी नाम के व्यक्ति और उसके बेटे दीपेंद्र (28) को गिरफ्तार कर लिया गया है.

14:31 PM

Kushinagar murder: कुशीनगर में हत्या

कुशीनगर में 31 वर्षीय युवक का गांव से दो किलोमीटर दूर मिला शव. हत्या की जताई जा रही आशंका. पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी. जमुनी बरवा निवासी आलोक सिंह के रूप में हुई मृतक की पहचान. कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धवरा बरवा के बड़ी नहर के पास की घटना.

14:01 PM

Indore Suicide: इंदौर में आत्महत्या

इंदौर में 24 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या अहमदाबाद में बीपीओ में टीम लीडर के पद पर थी पदस्थ दो दिन पहले होटल डेस्टिनी में आकर लिया था रूम आज सुबह मृतिका की थी अहमदाबाद के लिए फ्लाइट इंदौर अपने मित्र से मिलने के लिए आई थी सुबह उसकी दोस्त ने मिलने होटल पहुंची तो हुआ खुलासा मृतिका का नाम पूजा नल्ला होटल में खिड़की के ग्रिल से लटक कर लगाई फांसी

13:32 PM

Dausa accident: दौसा में हादसा

दौसा सैथल रोड पर भीषण सड़क हादसा. कार ओर निजी बस की आमने-सामने हुई भिड़ंत. हादसे में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत. एक घायल को पहुंचाया जिला अस्पताल. मृतकों के शव रखवाए मोर्चरी में. कार सवार सभी लोग बताए जा रहे एक ही परिवार के. सिर्रा की ढाणी निवासी बताए जा रहे सभी. सदर थाना क्षेत्र में हरिपुरा के हुआ हादसा.

13:00 PM

Heatwavealert: लू का अलर्ट

दिल्ली मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉक्टर नरेश कुमार ने कहा वेस्ट बंगाल में गर्मी का रेड अलर्ट है. ओडिशा में आज और कल आरेंज अलर्ट है. बिहार में आने वाले पांच दिनों मे गर्मी बढ सकती है. आंरेज अलर्ट है झारखंड में भी हीट वेव है.

12:30 PM

AAP PROTEST: आप का प्रदर्शन

तिहाड़ जेल गेट नंबर 4 के बाहर आप कार्यकर्ताओं धरने पर बैठ कर 'रघुपति राघव राजा राम गा रहे हैं' विधायक संजीव झा भी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद हैं. दिल्ली की मंत्री आतिशी भी पहुंची तिहाड़ जेल गेट नंबर 4.

11:30 AM

UP News: University of Allahabad: प्रोफेसर पर आरोप तय

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर अजय सागर की बढ़ीं मुश्किलें. छात्रा से दुष्कर्म और धमकी मामले में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल. पुलिस की जांच में प्रोफ़ेसर के खिलाफ लगे आरोप सही पाए गए. कर्नलगंज पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मामले में दाख़िल की चार्जशीट. इलाहाबाद विश्विद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग के प्रोफ़ेसर हैं अजय सागर. कमरे पर बहाने से छात्रा को बुलाकर दुष्कर्म और धमकी का है आरोप. पीड़िता ने जनवरी में कर्नलगंज थाने में दर्ज कराया था मुक़दमा. अब पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की.

11:10 AM

Mahaveer Nirvan Mahotsav: महावीर जयंती की धूम

भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत मंडपम आज भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण महोत्सव की शुरुआत का गवाह बन रहा है.' पीएम मोदी ने भारत मंडपम में महावीर जयंती के अवसर पर 2550वें भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव के उद्घाटन पर एक स्मारक टिकट और सिक्का जारी किया. 

 

10:36 AM

Salman Khan house firing case: सलमान खान के घर फायरिंग का मामला

सलमान के घर के बाहर फायरिंग का मामला. गैंगस्टर लॉरेंस को बनाया आरोपी. भाई अनमोल बिश्नोई भी वांटेड आरोपी घोषित. क्राइम ब्रांच ने 3 धाराएं जोड़ी. लॉरेंस की जल्द कस्टडी मांग सकती है पुलिस. बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान आखिर किसके लिए वॉन्टेड हैं? क्या लॉरेंस बिश्नोई के लिए या फिर सलमान किसी और के लिए भी वॉन्टेड लिस्ट में चढ़े हुए हैं. क्योंकि कभी उनके घर पर गोली चला दी जाती है. कभी उनके घर कैब भेज दी जाती है. और अब सलमान खान को डराने के लिए मुंबई पुलिस को लॉरेन्स बिश्नोई के नाम पर धमकी भरी कॉल कर दी जाती है. आखिर मैटर क्या है? सलमान खान के नाम पर हो रही इन घटनाओं के मायने क्या हैं? क्या ये वाकई सलमान के लिए खतरे की घंटी है या फिर इसके जरिए कहीं और संदेश पहुंचाने का इशारा है.

10:12 AM

Jaipur News: जयपुर में बच्चा अगवा

जयपुर में घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रहा 6 साल का मासूम हुआ अचानक गायब. अंबाबाड़ी के पास से गायब हुआ 6 वर्षीय रोहन. मासूम की मां तुलसी ने कराया विद्याधर नगर थाने में अपहरण का मामला दर्ज. अज्ञात व्यक्ति द्वारा रोहन के अपहरण का परिजनों ने जताया अंदेशा. अपहरण का मामला दर्ज कर रोहन की तलाश में जुटी पुलिस.

09:50 AM

Kaushambi Viral Video: कौशांबी की ताज़ा खबर

कौशांबी: एक शादी समारोह में दबंगों ने बीती रात जमकर मचाया उत्पात. बारात में आई गाड़ियों को हटाने को लेकर जमकर की मारपीट. बारातियों की पिटाई के साथ-साथ कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़े. घटना में कई लोग हुए हैं घायल. पुलिस ने मारपीट में शामिल एक पीआरडी जवान समेत कई लोगों को लिया हिरासत में. सैनी थाना क्षेत्र के लुकिया गांव का मामला.

09:30 AM

Kunwar Sarvesh Kumar Funeral: पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश के अंतिम संस्कार की तैयारियां

बीजेपी के पश्चिम के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश के अंतिम संस्कार के लिए मुरादाबाद उनके निवास पहुंच अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

09:01 AM

Fatehpur Breaking: फतेहपुर न्यूज़

पुलिस ने पकड़ा गोवंश लदा कंटेनर कंटेनर में भरे तीन दर्जन से अधिक गोवंश. हिंदु संगठन के नेता ने पुलिस को दी थी कंटेनर की लोकेशन कानपुर प्रयागराज हाईवे में गो तस्करों का सिंडिकेट सक्रिय सभी गोवंश को पुलिस ने रारा गोशाला में कराया सुपुर्द कंटेनर को छोड़कर भागे तस्कर. जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस. सदर कोतवाली का मामला

08:35 AM

Chhattisgarh liquor scam: छत्तीसगढ़ शराब ‘घोटाला’ 

ईडी ने धन शोधन से जुड़े शराब ‘घोटाले’ में छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा को गिरफ्तार किया : अधिकारी।

08:15 AM

mukhtar ansari associate reyaz ansari property seized: मुख्तार के खास रेयाज पर एक्शन

यूपी पुलिस ने मुख्तार अंसारी के करीबी रहे रेयाज अहमद अंसारी, उसकी पत्नी और अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ एक्शन लिया है. इन सबकी प्रॉपर्टी गैंगेस्टर एक्ट के तहत सीज कर ली गईं है. सीज प्रॉपर्टी की अनुमानित कीमत लगभग 6.70 करोड़ की आंकी गई है. रेयाज फिलहाल बहादुरगंज नगर पंचायत का निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष है. 

08:00 AM

Hindu New Year: हिंदू नववर्ष का स्वागत

आज दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हिंदू नववर्ष उत्सव मनाया जाएगा. दिल्ली भाजपा मंदिर प्रकोष्ठ कर रहा है. इस कार्यक्रम का आयोजन. कार्यकर्म में 31 बड़े महामंडलेश्वर सहित 5,000 से अधिक संत महात्मा होंगे शामिल. दोपहर 12 बजे से होगा ये कार्यक्रम. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के अलावा कई केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल. केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी होंगे शामिल.

07:40 AM

US Accident: नशे में चढाई कार

नशे में धुत महिला ने जन्मदिन पार्टी में लोगों पर कार चढ़ा दी. इस दुर्घटना में भाई-बहन की मौत जबकि 15 अन्य घायल हो गए. अमेरिका के मिशिगन राज्य के शेरिफ ने बताया कि घायलों में से कई की हालत गंभीर है. मोनरोए काउंटी शेरिफ ट्रॉय गुडनॉघ ने बताया कि आठ वर्षीय लड़की और उसके पांच वर्षीय भाई की मौत हो गयी है. उन्होंने बताया कि 66 वर्षीय महिला ने डेट्रॉयट से करीब 30 किलोमीटर दक्षिण में बर्लिन टाउनशिप में दोपहर करीब तीन बजे एक इमारत में हो रही जन्मदिन पार्टी में कार घुसा दी. उन्होंने कार चला रही महिला की पहचान उजागर नहीं की लेकिन उसे नशे की हालत में कार चलाकर लोगों की जान लेने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है.

07:15 AM

Maldives President Elections 2024 : मालदीव में चुनाव

हिंद महासागर में भारत के पड़ोसी मालदीव में आज 21 अप्रैल को 20वां संसदीय चुनाव हो रहा है. जिसके नतीजे 28 अप्रैल से पहले घोषित किए जाने चाहिए. सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक नतीजे आधी रात तक घोषित किए जाएंगे और अंतिम नतीजे सोमवार सुबह तक सामने आएंगे. मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव के बाद अब वहां संसदीय चुनाव में भी भारत का जिक्र हो रहा है. मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव के लिए भारत, श्रीलंका और मलेशिया में भी वोटिंग होगी. 

06:57 AM

Mahavir Jayanti celebration: महावीर जयंती कार्यक्रम में पीएम मोदी

महावीर जयंती पर आज दिल्ली के भारत मंडपम में खास कार्यक्रम होगा. इस मौके पर सुबह 10 बजे पीएम मोदी समेत कई नेता शामिल होंगे. सुबह 10 बजे पीएम मोदी भारत मंडपम में नई दिल्ली में महावीर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. 

Trending news