4 October 2024 LIVE Update: इजरायल-हिजबुल्ला के बीच जारी जंग के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई आज (4 अक्टूबर 2024) तेहरान में एक उपदेश कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे. यह पांच साल बाद पहली बार होगा. सार्वजनिक प्रार्थना के बाद, सुबह 10:30 बजे हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को समर्पित एक स्मृति समारोह भी होगा. ईरान के जुमे की नमाज और अयातुल्ला खामेनेई से जुड़ी हर अपडेट के लिए आप जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.
Trending Photos
Ayatollah Khamenei to lead Friday prayers: ईरान द्वारा इजरायल पर मिसाइल हमला करके दुनिया को चौंका देने के तीन दिन बाद, अब ईरान के चीफ नेता अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई ने घोषणा की है कि वह इस शुक्रवार को तेहरान में व्यक्तिगत रूप से साप्ताहिक सामूहिक प्रार्थना का नेतृत्व करेंगे. अयातुल्ला केवल असाधारण परिस्थितियों में ही शुक्रवार की नमाज का नेतृत्व करते हैं, पिछली बार 2020 में जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हत्या के बाद ऐसा हुआ था. आज शुक्रवार की नमाज के ईरान का भविष्य तय करने वाली है. शुक्रवार की नमाज में मौत के डर से छिपे इस्लामी क्रांति के नेता अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई ईरानी राजधानी के उत्तर में इमाम खुमैनी ग्रैंड मस्जिद (मोसाला) में नमाज अदा करने वाले हैं. ऐसे में तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. आज के दिन शुक्रवार को नसरल्लाह का अंतिम संस्कार, से लेकर इजरायल के एक्शन पर सभी की नजरें हैं.
ईरान की तमाम ताजा खबरों के जिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.