Live Breaking News: मोरक्को में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 820 हुई, 650 से ज्यादा घायल
Advertisement

Live Breaking News: मोरक्को में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 820 हुई, 650 से ज्यादा घायल

Live Breaking News: मोरक्को में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 820 हुई, 650 से ज्यादा घायल
LIVE Blog
09 September 2023
15:24 PM

मोरक्को में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 820 हुई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोरक्को में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 820 हो गई है, जबकि 672 अन्य लोग घायल हुए हैं.

fallback

fallbackfallback

13:15 PM

राम मंदिर के उद्घाटन की शुभ घड़ी आई

अयोध्या से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है. मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होगा. पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे.

13:13 PM

मोरक्को की मदद करेगा इजराइल

मोरक्को में आए विनाकारी भूकंप से हुए नुकसान के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा है कि इज़राइल मोरक्को को मानवीय सहायता भेजने के लिए तैयार है. 

12:25 PM

ताजमहल देखने पहुंचे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के बेटे-बहू

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के पुत्र केसांग पंगारेप और उनकी पत्नी एरिना गुडोनो ने आगरा में ताज महल का दौरा किया.

12:16 PM

पूर्व सीएम की गिरफ्तारी पर पुलिस का बयान

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी पर अतिरिक्त डीजीपी एन.संजय का बयान आया है. उन्होंने कहा, 'उन्हें सरकारी आदेशों और समझौता ज्ञापन जारी करने के लिए लेनदेन के बारे में विशेष जानकारी है, जिससे वह जांच में एक केंद्रीय व्यक्ति बन जाते हैं. चंद्रबाबू नायडू से हिरासत में पूछताछ के दौरान हमारी जांच का फोकस गबन किए गए धन का पता लगाने पर है. CRPC की धारा 164 के तहत दर्ज किए गए मामलों पर भी हमारी पड़ताल होगी.

08:22 AM

मोरक्को में अबतक 630 की मौत 

मोरक्को में आए भूकंप में अबतक 632 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. वहीं 300 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. 

07:38 AM

Delhi Rain Breaking: G20 Summit से पहले दिल्ली में बारिश, दिल्ली में बारिश के कम हुआ Pollution

07:34 AM

मोरक्को के भूकंप में 151 की मौत

मोरक्को में आए शक्तिशाली भूकंप में अबतक 151 लोगों की मौत की खबर है.

07:31 AM

स्किल डेवलपमेंट घोटाला मामले में एक्शन

आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू को नंदयाला में गिरफ्तार किया है. इसके बाद से उनके समर्थकों में आक्रोश है. टीडीपी कार्यतर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई है.

07:21 AM

चंद्र बाबू नायडू गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्र बाबू नायडू गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया है. उन पर सीएम रहकते भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा है. सीआईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया है. अरेस्ट करने से पहले उनका मेडिकल कराया गया है. टीडीपी के कार्यकताओं ने उनकी गिरफ्तारी का विरोध किया है.

06:46 AM

नारा लोकेश गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश पुलिस ने टीडीपी नेता और पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश को पूर्वी गोदावरी जिले में हिरासत में लिया.

06:44 AM

मोरक्को में शक्तिशाली भूकंप

मोरक्को में धरती डोली तो लाखों लोग दहशत में आ गए. यहां 6.8 तीवृता का भूकंप आया तो लोग घरों से बाहर भागे. 

Trending news