राफेल नडाल ने एक बार फिर फ्रेंच ओपन टेनिस के पुरुष सिंग्लस का खिताब अपने नाम कर लिया है. नडाल ने नॉर्वे के कैस्पर रूड को 6-3, 6-3, 6-0 से हराया. दोनों दिग्गजों के बीच यह मैच 2 घंटे 18 मिनट तक चला. नडाल का यह 14वां फ्रेंच ओपन खिताब था. साथ ही, कुल मिलाकर नडाल का यह 22वां गैंड स्लैम टाइटल रहा.
20:14 PM
उत्तराखंड में बस खाई में गिरी, 6 की मौत
Uttarakhand | A bus carrying 28 pilgrims from Panna district in Madhya Pradesh fell into a gorge near Damta in Uttarkashi district. Bodies of 6 people recovered while 6 injured have been sent to the hospital. Police & SDRF on the spot: DGP Ashok Kumar
उत्तराखंड में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में अभी तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. यह हादसा डामटा रिखाऊं खड्ड के पास करीब शाम 7:00 बजे का बताया जा रहा है. बस जहां गिरी है वहां लगभग 200 मीटर खाई बताई जा रही है.
19:14 PM
सलमान खान को मिली धमकी
अभिनेता सलमान खान को भी सिद्धू मूसेवाला की तरह मारने का धमकी भरा पत्र लिखा गया है. सलमान खान के पिता सलीम खान सुबह जब टहलने गए तो वहां बेंच पर उनके और उनके बेटे सलमान खान के नाम से धमकी भरा एक पत्र उन्हें मिला. इसमें लिखा था कि सलमान खान का भी सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल कर देंगे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. खत सुबह 7:30 से 8:00 बजे के करीब सलीम खान को मिला था.
16:25 PM
लॉरेंस बिश्नोई की पुलिस रिमांड बढ़ी
लॉरेन्स बिश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब ले जाने के लिए पंजाब पुलिस को और इंतजार करना पड़ेगा. दिल्ली पुलिस को आरोपी की आर्म्स एक्ट के एक मामले में 5 दिन की रिमांड और मिल गई है. दिल्ली पुलिस पंजाब के फाजिल्का में अपनी टीम भेजेगी. जबकी जोधपुर, गंगानगर और कई जगह पूरी सुरक्षा में लॉरेन्स बिश्नोई को लेकर जाएगी.
15:23 PM
कानपुर हिंसाः चारों आरोपी 14 दिन के लिए जेल भेजे गए
कानपुर हिंसा मामले में पुलिस ने चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सभी को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मास्टरमाइंड कहे जा रहे जफर हयात हाशमी को पुलिस ने शनिवार को लखनऊ से गिरफ्तार किया था. इस हिंसा के पीछे पीएफआई के लिंक मिल रहे हैं, इससे जुड़े कुछ दस्तावेज भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है.
14:39 PM
कानपुर हिंसा के बाद मौलाना ने दी धमकी
कानपुर हिंसा के बाद राजस्थान में मौलाना ने धमकी दी है. बूंदी के मौलाना मुफ्ती नदीम ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर पैगंबर के खिलाफ बोले तो आंख नोच लेंगे. मौलाना के इस बयान पर बीजेपी ने कार्रवाई की मांग की है.
कानपुर हिंसा पर राजस्थान के मौलाना की ज़हरीली जुबान- 'पैगंबर के खिलाफ बोले तो आंख नोच लेंगे' | #BreakingNews#Kanpur#Rajasthan
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा झारखंड के रांची में जन जातीय रैली कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि आदिवासियों की चिंता बीजेपी ने की. बीजेपी ने आदिवासियों के लिए काम किया.
महाराष्ट्र में कई दिग्गज कोरोना की चपेट में आ गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ और अभिनेता कार्तिक आर्यन भी कोविड से संक्रमित हो गए हैं.
I have tested #COVID19 positive and in home isolation.
Taking medication & treatment as per the doctor’s advice.
Those who have come in contact with me are advised to get Covid tests done.
Take care everyone !
दिल्ली के जंतर-मंतर में AAP की जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कश्मीर से कश्मीरी पंडितों का पलायन हो रहा है. सरकार देश को अपना एक्शन पलान बताए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व पर्यावरण दिवस पर दिल्ली के विज्ञान भवन से संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे संतोष है कि देश में पिछले 8 साल से जो योजनाएं चल रही है, सभी में किसी न किसी रूप से पर्यावरण संरक्षण का आग्रह है. स्वच्छ भारत मिशन हो या waste to wealth से जुड़े कार्यक्रम हो, अमृत मिशन के तहत शहरों में आधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स का निर्माण हो, या सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति का अभियान या नमामि गंगे के तहत गंगा स्वच्छता का अभियान, पर्यावरण रक्षा के भारत के प्रयास बहुआयामी रहे हैं.
महाराष्ट्र में कार के ट्रक से टकराने से पांच लोगों की मौत
महाराष्ट्र के सांगली जिले में पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग पर एक कार के सड़क किनारे खड़े कंटेनर ट्रक से टकरा जाने से एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी.
10:32 AM
सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में बड़ी खबर
पंजाब पुलिस को सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में अगर जल्द सफलता नहीं मिली, तो जांच केंद्रीय एजेंसियों को सौंपी जा सकती है. अभी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स इस मामले की जांच कर रही है.
09:33 AM
UAPA मामले में SIA की छापेमारी तेज
जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आई है. UAPA मामले में SIA की छापेमारी तेज हो गई है. पुंछ में सीमा से सटे इलाकों में SIA छापेमारी कर रही है. सीमा से सटे इलाकों में तलाशी चल रही है.
09:05 AM
24 घंटे में देश में 4270 लोग हुए संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 4270 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जो कल (4 जून) के मुकाबले 7 प्रतिशत ज्यादा है. बता दें कि 4 जून को 24 घंटे के अंदर 3,962 नए केस सामने आए थे. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 से 15 लोगों की मौत हुई है.
07:39 AM
कश्मीरी पंडित शिक्षकों के ट्रांसफर पर उठ रहे सवाल
जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग के खतरे को देखते हुए 177 कश्मीरी पंडित शिक्षकों का ट्रांसफर कर दिया गया है. लेकिन इसे कई लोग एक बड़ी चूक के रूप में देख रहे हैं, क्योंकि इन शिक्षकों की सूची जारी की गई है, जिसमें शिक्षकों की पूरी डिटेल है. इसमें कश्मीरी पंडित शिक्षकों के नाम के साथ-साथ उन स्कूलों के नाम भी हैं, जिनमें उनका तबादला किया गया है, यानी इन लोगों का नाम और पता सार्वजनिक किया गया. सवाल यह हैं कि अब इस सूची से यह लोग सुरक्षित हुए या इनके लिए खतरा और बढ़ गया हैं.
06:31 AM
उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कश्मीरी पंडितों को घर वापसी का सपना दिखाया गया लेकिन घर वापसी तो छोड़ो, उन्हें ढूंढ ढूंढ कर वहां मारा जा रहा है. कश्मीरी पंडितों के साथ पूरा महाराष्ट्र खड़ा है.
05:50 AM
कानपुर हिंसा में 24 लोग गिरफ्तार
कानपुर हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता हयात जफर, जावेद अहमद खान, मो सूफियान, मो राहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये चारों लखनऊ के ऑफिस में छिपे थे. पुलिस कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगेगी. इन आरोपियों की PFI या अन्य संगठन से कनेक्शन की जांच होगी. इस मामले में अब तक 36 लोग चिन्हित किए गए हैं. आरोपियों पर गैंगेस्टर, एनएसए के तहत कार्रवाई होगी. अब तक इस मामले में 24 लोग हुए गिरफ्तार हुए हैं.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.