गुजरात के सूरत की एक फैक्ट्री में भीषण आग की घटना ने प्रशासन को अलर्ट कर दिया है. सूरत पांडेसरा इलाके में आग की घटना सामने आई है. आग के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटनास्थल पर दमकल की 15 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिशों में जुटी हुई हैं. हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.
22:00 PM
कोलकाता एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा
सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट सुबह 7.50 बजे दिल्ली जा रही थी, तभी उसे चेतावनी का संकेत मिला. रनवे पर उड़ान भरने की तैयारी कर रहे विमान के ईंधन टैंक से फ्यूल लीक हो रह था. कॉकपिट में अलर्ट आते ही पायलट ने तुरंत एटीसी से संपर्क किया. विमान में 131 यात्री सवार थे. अगर फ्यूल लीकेज की जानकारी जल्दी नहीं मिलती और फ्लाइट उड़ान भर चुकी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. इंजन बीच में ही बंद भी हो सकता था. पायलट के जरिए खबर मिलने के बाद एटीसी ने यात्रियों को विमान से उतारने की व्यवस्था की.
20:30 PM
जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे कार्ति चिदंबरम
वीजा रिश्वत मामले में जमानत के लिए अब कार्ति चिंदबरम ने दिल्ली HC का रुख किया है. इससे पहले स्पेशल कोर्ट ने कार्ति की अग्रिम ज़मानत की अर्जी को खारिज कर दिया था, दिल्ली HC में कार्ति ने इस आदेश को चुनौती दी है. 2011 में 263 चीनी नागरिकों को वीजा जारी करने से संबंधित घोटाले में कार्ति और बाकी के खिलाफ ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज हुआ किया है. (Report- Arvind Singh)
19:18 PM
मूसेवाला मर्डर केस में कार्रवाई
सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में मानसा पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है. ये तीनों आरोपी मानसा जिले के ही रहने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक मनप्रीत से पूछताछ के बाद इन लड़कों के बारे में खुलासा हुआ था.
18:20 PM
दिल्ली के जैन अस्पताल की दूसरी मंजिल पर भीषण आग
Delhi | Fire broke out on 2nd floor of Jain Hospital in Pushpanjali Enclave, Patparganj. Total 5 fire tenders were rushed to the site. No casualties so far. pic.twitter.com/7Xkb4fX9O0
दिल्ली में पटपड़गंज के पुष्पांजलि एन्क्लेव में जैन अस्पताल की दूसरी मंजिल पर आग की घटना सामने आई है. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर कुल 5 दमकल की गाड़ियां भेजी गईं. हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.
17:36 PM
यूपी के हापुड़ की फैक्ट्री में भीषण धमाका, 8 लोगों की दर्दनाक मौत
UP | Total 15 injured, 8 dead in the explosion that took place at an electronic equipment manufacturing unit in Hapur. Injured being treated. We are probing the matter. Action will be taken against those responsible...: Hapur IG Praveen Kumar pic.twitter.com/KMGgqqltZL
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक भीषण धमाका हुआ है. हापुड़ आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माण इकाई में हुए विस्फोट में कुल 8 लोगों की मौत हुई है. इस हादसे में 15 लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच चल रही है. जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी.
17:05 PM
हापुड़ केमिकल फैक्ट्री में भीषण धमाका
Uttar Pradesh | A blast happened in a boiler in a chemical factory in Hapur district. Multiple fire tenders at the spot. pic.twitter.com/WUGwiRKuvn
Cabinet reshuffle in Odisha | All the Ministers in the state cabinet have resigned, new Ministers will take oath tomorrow at 12pm: Official Sources pic.twitter.com/4OoYlFAH41
आधिकारिक सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि ओडिशा कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया जा रहा है. इसके तहत राज्य कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. कल यानी रविवार की दोपहर 12 बजे नए मंत्री शपथ लेंगे.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान हिमंत बिस्वा सरमा स्वास्थ्य मंत्री थे. तब उन्होंने पीपीई किट का टेंडर अपनी पत्नी की कंपनी को दे दिया था. इसका कोई टेंडर भी नहीं निकाला गया था.
15:47 PM
अमित शाह से मिला मूसेवाला का परिवार
Punjabi singer Sidhu Moose Wala’s family met Union Home Minister Amit Shah in Chandigarh.
Sidhu Moose Wala was killed by unknown assailants in Mansa district on 29th May pic.twitter.com/uYBWxNHWRJ
We decided that we'll install 500 tricolours in Delhi by Aug 15. A 5-member committee to be formed for each flag to ensure Flag Code of India. Every Sunday at 10am, committees should gather as many people at the flag's location to sing the National Anthem:Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/svYsL7l8UL
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हमने तय किया कि हम 15 अगस्त तक दिल्ली में 500 तिरंगे लगाएंगे. फ्लैग कोड ऑफ इंडिया को सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक झंडे के लिए 5 सदस्यीय समिति बनाई जाएगी. प्रत्येक रविवार को सुबह 10 बजे, राष्ट्रीय गान गाने के लिए समितियों को ध्वज के स्थान पर अधिक से अधिक लोगों को इकट्ठा करना चाहिए.
15:24 PM
कश्मीर के हालात से देश चिंतितः केजरीवाल
The country is worried due to the situation in Kashmir. We want the Centre to take whatever action is needed... They (Kashmiri Pandits) went back (to the Valley) with hopes, after a lot of time. Their security should be ensured: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/uNaVVrJI5e
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कश्मीर के हालात से देश चिंतित है. हम चाहते हैं कि केंद्र को जो भी कार्रवाई की जरूरत है, वह करे... वे (कश्मीरी पंडित) बहुत समय के बाद आशा के साथ (घाटी में) वापस चले गए. उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.