Live Breaking News: अतीक अहमद को यूपी ला सकती है STF! साबरमती जेल में कर रही है पूछताछ
Advertisement

Live Breaking News: अतीक अहमद को यूपी ला सकती है STF! साबरमती जेल में कर रही है पूछताछ

Breaking News Latest Update of 26 March: देश-दुनिया की सभी छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए.

Live Breaking News: अतीक अहमद को यूपी ला सकती है STF! साबरमती जेल में कर रही है पूछताछ
LIVE Blog
26 March 2023
12:32 PM

यूपी लाया जाएगा अतीक अहमद!

सूत्रों के मुताबिक, अतीक अहमद को एसटीएफ यूपी ला सकती है. अभी साबरमती जेल में अतीक से पूछताछ जारी है.

11:45 AM

प्रियंका गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शहीद के बेटे का अपमान किया गया. बीजेपी के नेताओं ने भी कई अनर्गल बयान दिए, उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

11:31 AM

अतीक अहमद से पूछताछ कर रही UP STF

यूपी STF गुजरात की साबरमती जेल पहुंच गई है. उमेश मर्डर केस में अतीक अहमद से पूछताछ जारी है.

10:11 AM

राजघाट पहुंचीं प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी राजघाट पहुंच गई हैं. राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह शुरू हो गया है.

09:47 AM

कांग्रेस का संकल्प सत्याग्रह शुरू

राजघाट पर कांग्रेस का संकल्प सत्याग्रह शुरू हो गया है. प्रदर्शन में जगदीश टाइटलर भी शामिल हुआ है.

09:27 AM

पटना में ED का बड़ा एक्शन

पटना के होटल मौर्या और उसके मालिक एसपी सिन्हा के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार, ईडी ने ये कार्रवाई उत्तर प्रदेश से जुड़े एक मामले में की है. ये मामला इलाहाबाद से जुड़ा है. उत्तर प्रदेश से आई ईडी की टीम ने पटना में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. होटल मौर्या के अलावा रुकनपुरा स्थित आरा गार्डन के आवास पर और एसपी सिन्हा के CA के ठिकानों पर भी रेड हो रही है.

09:07 AM

ISRO ने रचा नया कीर्तिमान

इसरो (ISRO) ने नया कीर्तिमान रचा है. इसरो ने सबसे भारी रॉकेट LMV-3 लॉन्च किया. रॉकेट 36 सैटेलाइट के साथ लॉन्च हुआ.

08:06 AM

खालिस्तानियों ने भारतीय पत्रकार से की बदसलूकी

अमेरिका में भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तानियों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने भारतीय पत्रकार ललित के झा से बदसलूकी की.

07:15 AM

कांग्रेस को तेजस्वी की सलाह

कांग्रेस को सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बताते हुए तेजस्वी यादव ने सलाह दी है. तेजस्वी ने कहा कि जहां-जहां क्षेत्रीय दल मजबूत हैं, वहां उन्हें कमान दी जाए.

06:36 AM

अमेरिका के मिसिसिपी में बवंडर से भारी तबाही

अमेरिका के मिसिसिपी में बवंडर से भारी तबाही हुई है. मलबे के ढेर में सैकड़ों मकान तब्दील हो गए. 23 लोगों की मौत हो गई है. राष्ट्रपति बाइडेन ने तूफान को 'दिल तोड़ने वाला' बताया है.

06:04 AM

भगोड़े अमृतपाल की तलाश तेज

भगोड़े अमृतपाल की तलाश तेज हो गई है. पंजाब और दिल्ली पुलिस नेपाल में अमृतपाल की खोज में जुटी हैं. हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड में भी तलाश की जा रही है.

06:02 AM

कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन आज

कांग्रेस आज देशव्यापी सत्याग्रह करेगी. कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी राजघाट पर विरोध जताएंगे. बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी सस्ती लोकप्रियता के लिए हथकंडे अपना रहे हैं.

Trending news