लेबनान में स्थिति चिंताजनक, भारतीय दूतावास ने कहा- तुरंत छोड़ दें लेबनान
Advertisement
trendingNow12445380

लेबनान में स्थिति चिंताजनक, भारतीय दूतावास ने कहा- तुरंत छोड़ दें लेबनान

Breaking News In Hindi Live Updates: ब्रेकिंग न्यूज़ हो या देश-दुनिया, व्यापार, मनोरंजन, खेल जगत की कोई हलचल, लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.

लेबनान में स्थिति चिंताजनक, भारतीय दूतावास ने कहा- तुरंत छोड़ दें लेबनान
LIVE Blog

ब्रेकिंग न्यूज़ हो या देश-दुनिया, व्यापार, मनोरंजन, खेल जगत की कोई हलचल, लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ

25 September 2024
23:00 PM

लेबनान में स्थिति चिंताजनक, भारतीय दूतावास ने कहा- तुरंत छोड़ दें लेबनान

इजरायल और लेबनान के बीच बढ़ते तनाव के कारण मिडिल ईस्ट में स्थिति अत्यंत नाजुक हो गई है. इसी को देखते हुए बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने लेबनान में रह रहे भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और यदि संभव हो तो तुरंत देश छोड़ने की सलाह जारी की है.

बेरूत में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया कि 1 अगस्त 2024 को जारी की गई सलाह की पुनरावृत्ति के रूप में और क्षेत्र में हालिया विकास और वृद्धि को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक लेबनान की यात्रा न करने की दृढ़ता से सलाह दी जाती है. सभी भारतीय नागरिक पहले से ही वहां हैं. जो लोग किसी भी कारण से वहां रुके हैं उन्हें अत्यधिक सावधानी बरतने, अपनी गतिविधियों को प्रतिबंधित करने और बेरूत में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है

16:15 PM

तृणमूल MP हाजी नूरुल इस्लाम का निधन, पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से चुने गए थे सांसद

पश्चिम बंगाल के बशीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल सांसद हाजी नूरुल इस्लाम का निधन हो गया है. वे लिवर कैंसर से पीड़ित थे. 61 साल के हाजी नूरुल इस्लाम को पूर्व सांसद नुसरत जहां की जगह ममता ने बशीरहाट से उम्मीदवार बनाया गया था और वे जीत गए थे.

15:15 PM

भागलपुर में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़

बिहार के भागलपुर में एक अवैध बंदूक फैक्ट्री पर कोलकाता पुलिस और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा. छापेमारी के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया और अर्धनिर्मित आग्नेयास्त्रों को जब्त किया गया. छापेमारी के दौरान 15 अर्धनिर्मित 7.65 एमएम पिस्तौल, एक खराद मशीन, एक ड्रिलिंग मशीन, पीसने और पॉलिश करने में काम आने वाली मशीन और इन हथियारों के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल और उपकरण भारी मात्रा में बरामद किए गए. अवैध बंदूक बनाने वाली यह फैक्ट्री भागलपुर जिले के चांदपुर गांव में स्थित थी. बयान के मुताबिक, इस संबंध में चार श्रमिकों और संपत्ति के मालिक को हिरासत में लिया गया है. (भाषा)

14:43 PM

बिना लाइसेंस के चल रहा था EY का पुणे ऑफिस

‘अर्न्स्ट एंड यंग’ (EY) का पुणे कार्यालय 2007 से दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम के तहत लाइसेंस प्राप्त किए बिना काम कर रहा था. ईवाई का पुणे कार्यालय एक महिला सीए की मौत के बाद चर्चा में आया था. महाराष्ट्र श्रम विभाग के अधिकारी ने कहा कि यह मानदंडों का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि फर्म को नोटिस जारी किया जाएगा और उसके जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी. चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की मौत के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर महाराष्ट्र श्रम विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यहां ईवाई कार्यालय का निरीक्षण किया. 26 वर्षीय महिला की पुणे में फर्म में शामिल होने के चार महीने बाद जुलाई में कथित तौर पर काम के तनाव के कारण मौत हो गई थी. (भाषा)

14:36 PM

हरियाणा चुनाव: 'जहां-जहां कांग्रेस ने पैर रखा, वहां भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद पक्का है'

सोनीपत जिले के गोहाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. पीएम मोदी ने मंच से कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि इन्होंने प्रदेश को दलालों और दामादों के हवाले कर दिया था. मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस का शाही परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है और जब हाईकमान भ्रष्टाचारी होता है, तो नीचे लूट का खुला लाइसेंस मिल ही जाता है. याद कीजिए, 10 साल पहले जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी, तब कैसे ​प्रदेश को लूटा गया था. यहां किसानों की जमीनों को जमकर लूटा गया, प्रदेश को दलालों और दामादों के हवाले कर दिया गया था. दलालों और दामादों से बचना है तो कमल ही बचाएगा. किस-किस कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगे हैं, ये आप अच्छे से जानते हैं.'

पीएम मोदी ने कहा कि 'आप भी जानते हैं, जहां भी कांग्रेस को मौका मिला, जहां-जहां कांग्रेस ने पैर रखा, वहां भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद पक्का है. भारत के सरकारी सिस्टम में भ्रष्टाचार पैदा करने वाली, पालने-पोसने वाली कांग्रेस है.' (IANS)

14:35 PM

बशीरहाट के सांसद हाजी एसके नूरुल इस्लाम का निधन

पश्चिम बंगाल: बशीरहाट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लोकसभा सांसद हाजी एसके नूरुल इस्लाम का निधन हो गया है. पार्टी प्रमुख और सीएम ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.

14:24 PM

दुश्मनों के एजेंडे को भारत में लागू करना चाहती है कांग्रेस: PM मोदी

सोनीपत, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में कहा, 'हरियाणा की वीर माताओं की हजारों संतानें आज बॉर्डर पर हैं. यहां की अनेक संतानें हैं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में हालात को सामान्य बनाने में मदद की है. आप मत भूलिए, कांग्रेस की कुनीति से निकले पत्थर हरियाणा की संतानों पर फेंके जाते थे. आज जब जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण मतदान होते हैं, तो सबसे ज्यादा खुशी हरियाणा की वीर माताओं को होती हैं, लेकिन कांग्रेस और उसके साथियों को जम्मू-कश्मीर में शांति पसंद नहीं है. कांग्रेस, जम्मू-कश्मीर में फिर से आर्टिकल-370 लाना चाहती है. कांग्रेस, जम्मू-कश्मीर में आतंक और अलगाव को फिर से हवा देना चाहती है. तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस देश के दुश्मनों के एजेंडे को भारत में लागू करना चाहती है. आर्टिकल-370 को वापस लाना उन वीरों की कुर्बानी का अपमान होगा, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ी.'

14:14 PM

PM Modi Haryana Rally Live: 'कांग्रेस ने हमेशा आरक्षण का विरोध किया'

पीएम मोदी ने सोनीपत की चुनावी रैली में कहा, 'कांग्रेस ने हमेशा ही SC/ST/OBC को भागीदारी से वंचित रखा है. ये तो बाबा साहेब अंबेडकर थे, जिन्होंने दलितों को आरक्षण दिया, वरना OBC की तरह दलितों को भी आरक्षण के लिए कांग्रेस की हार का इंतजार करना पड़ता. जब-जब कांग्रेस, सरकार से दूर रही है, तब-तब गरीबों को, SC/ST/OBC को उनका हक मिला है. जब-जब कांग्रेस, सरकार में रही है, उसने दलितों-पिछड़ों का हक छीना है. कांग्रेस के शाही परिवार से जो भी प्रधानमंत्री बना, उसने हमेशा आरक्षण का विरोध किया है. आरक्षण का विरोध, आरक्षण से नफरत, कांग्रेस के DNA में है.'

14:14 PM

कर्नाटक: सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ जांच का आदेश

बेंगलुरु की विशेष अदालत ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ MUDA मामले में कर्नाटक लोकायुक्त के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जांच का आदेश पारित किया. कर्नाटक लोकायुक्त की मैसूरु जिला पुलिस MUDA घोटाले की जांच करेगी और 3 महीने में रिपोर्ट पेश करेगी. याचिकाकर्ता कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्णा ने एक निजी शिकायत के साथ जनप्रतिनिधियों के लिए विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया था.

14:12 PM

जम्मू में राहुल गांधी की चुनावी रैली

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, '...जम्मू-कश्मीर को वहां के लोग नहीं चलाते हैं, आज जम्मू-कश्मीर को दूसरे राज्य के लोग चलाते हैं... हमने सोचा था कि चुनाव से पहले आपको राज्य का दर्जा वापस मिल जाएगा और यही सही तरीका होता लेकिन पहले चुनाव करा दिए. हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा आपको वापस मिले...'

14:11 PM

खेत का साइज लगातार कम हो रहा: पीएम मोदी

सोनीपत, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज भारत में एक और चुनौती है, जिस पर सिर्फ भाजपा ही बात करती है. हमारे देश में खेत का साइज भी लगातार कम हो रहा है. जैसे-जैसे परिवार बढ़ता है जमीन के टुकड़े होते हैं, जमीनें बट जाती हैं... आबादी बढ़ रही है लेकिन खेत छोटे हो रहे हैं... खेती से जुड़े अर्थशास्त्री भी मानते हैं खेती के साथ-साथ कमाई के दूसरे जरिए भी होने चाहिए...'

14:10 PM

हरियाणा में फिर बनेगी बीजेपी सरकार: पीएम मोदी

सोनीपत, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'सोनीपत की धरती से महान सपूत सर छोटू राम को प्रणाम करता हूं, उनका जीवन किसानों और वंचितों के लिए समर्पित रहा... आज 25 सितंबर, हमारे पथ प्रदर्शक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती है, गरीबों की सेवा के लिए उन्होंने जो रास्ता दिखाया वह हर भाजपा कार्यकर्ता के लिए संकल्प पथ की तरह है...' मोदी ने कहा, 'जैसे-जैसे वोटिंग का दिन पास आ रहा है, वैसे-वैसे कांग्रेस पस्त पड़ती जा रही है. हरियाणा में भाजपा के लिए समर्थन बढ़ता जा रहा है... मैं गर्व से कहता हूं मैं जो कुछ हूं उसमें हरियाणा का भी बहुत बड़ा योगदान है. आज पूरा हरियाणा कह रहा है फिर एक बार भाजपा सरकार.'

13:03 PM

बदलापुर कांड: अक्षय शिंदे एनकाउंटर पर हाई कोर्ट ने उठाए सवाल

बदलापुर कांड के आरोपी अक्षय शिंदे के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने का मामला बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचा है. शिंदे के पिता ने HC में याचिका दायर कर एनकाउंटर को 'फर्जी' बताते हुए पूरे प्रकरण की जांच की मांग रखी है. बुधवार को सुनवाई के दौरान, HC ने सरकारी वकील से कई सवाल पूछे. अदालत ने कहा कि पुलिसवाले को मालूम होता है कि कहां गोली चलानी है. कोर्ट ने कहा कि अक्षय की कदकाठी ऐसी नहीं थी कि चार-चार पुलिसवाले उसे काबू न कर सकें. अदालत ने कहा कि उसके लिए यह स्वीकार करना बेहद मुश्किल है कि यह मुठभेड़ थी. कोर्ट ने महाराष्‍ट्र पुलिस को निर्देश दिए कि वह मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज करे. 

12:52 PM

मुंबई: मुफ्त में भेलपूरी नहीं दी, दो लोगों ने दुकानदार पर किया हमला

मुंबई में मुफ्त में भेलपूरी देने से इनकार करने पर दो लोगों ने 18 वर्षीय दुकानदार पर कथित तौर पर हमला कर दिया. मलाड पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी रविवार रात को मलाड के लिबर्टी गार्डन इलाके में स्थित दुकान पर गए. अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मुफ्त में भेलपूरी मांगी लेकिन जब दुकानदार ने उनसे पिछला बकाया चुकाने को कहा तो वे गुस्सा हो गए और उसे गाली देने लगे. अधिकारी ने कहा कि गुस्साए एक आरोपी ने पास में पड़ी लोहे की छड़ उठाकर दुकानदार पर हमला कर दिया, जिसे कई जगह चोट लगने के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया. पीड़ित की शिकायत के बाद मलाड पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जिसकी पहचान कर ली गई है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. (भाषा)

12:45 PM

दिल्ली सरकार बना रही 'विंटर एक्शन प्लान'

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, 'NCR के राज्यों में बढ़ने वाले प्रदूषण स्तर का प्रभाव दिल्ली पर पड़ता है. प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए केंद्र सरकार की भी ज़रूरत हमें पड़ती है. जब सभी एजेंसियां ​​और सरकारें मिलकर काम करेंगी, तभी प्रभावी तरीके से प्रदूषण से लड़ा जा सकता है. इसीलिए हमारी सरकार 'मिलकर चलें, प्रदूषण से लड़ें' थीम पर चलकर हमारी सरकार विंटर एक्शन प्लान पर काम करेगी...हमारे सामूहिक प्रयासों का परिणाम है कि दिल्ली में लगातार प्रदूषण का स्तर कम हो रहा है...'

12:22 PM

भारत 2030 तक बना रहेगा दुनिया की सबसे तेज अर्थव्यवस्था: गोल्डमैन सैश

मजबूत जीडीपी ग्रोथ और निवेशकों के सकारात्मक रुझान के कारण भारत 2030 तक दुनिया की सबसे तेज अर्थव्यवस्था बना रहेगा. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैश की ओर से यह जानकारी दी गई. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस की ओर से कहा गया कि पिछले कुछ वर्षों में भारत की आय स्थिर होना शुरू हुई है और 2030 तक मुनाफे में बढ़त का क्रम जारी रह सकता है, क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था वैश्विक उठापटक के बीच मजबूत बनी हुई है. (IANS)

12:04 PM

पंडित जसराज की पत्नी मधुरा पंडित का निधन

दिवंगत शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की पत्नी एवं फिल्म निर्माता मधुरा पंडित जसराज का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण बुधवार सुबह निधन हो गया. वह 86 वर्ष की थीं. मधुरा पंडित जसराज के परिवार से जुड़े प्रीतम शर्मा ने बताया कि मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. मधुरा मशहूर फिल्म निर्माता वी. शांताराम की बेटी थीं.

12:01 PM

बदलापुर कांड: 'भागने वाला नहीं था अक्षय'

बदलापुर कांड के आरोपी अक्षय शिंदे के पिता ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अदालत में उनके वकील ने कहा, 'मेरे क्लाइंट ने अपने बेटे से फर्जी मुठभेड़ से कुछ घंटे पहले ही मुलाकात की थी. उसके हाव-भाव से यह संकेत नहीं मिलता कि वह भागने का इरादा रखता है. उसने वास्तव में माता-पिता से 500 रुपये मांगे थे, ताकि वह कैंटीन की सेवाएं ले सके. वह भागने की स्थिति में नहीं था या उसके पास भागने के लिए पर्याप्त साधन नहीं थे.'

11:59 AM

बदलापुर कांड: आरोपी की एनकाउंटर में मौत की जांच के लिए याचिका

बॉम्बे हाई कोर्ट आज बदलापुर नाबालिग यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी के पिता द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रहा है. आरोपी अक्षय शिंदे की सोमवार को कथित फर्जी मुठभेड़ में मौत हो गई थी. याचिकाकर्ता पिता ने कहा कि यह फर्जी एनकाउंटर का मामला है. उन्होंने अदालत से गुहार लगाई कि हत्या की जांच का आदेश दिया जाए, दोषी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और तलोजा जेल और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखा जाए.

11:30 AM

मेक इन इंडिया के 10 साल पूरे होने पर PM का पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट किया, 'आज, हम मेक इन इंडिया के 10 साल पूरे कर रहे हैं. मैं उन सभी लोगों की सराहना करता हूं जो पिछले एक दशक से इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. 'मेक इन इंडिया' हमारे देश को विनिर्माण और नवाचार का केंद्र बनाने के लिए 140 करोड़ भारतीयों के सामूहिक संकल्प को दर्शाता है. यह उल्लेखनीय है कि विभिन्न क्षेत्रों में निर्यात कैसे बढ़ा है, क्षमताएं निर्मित हुई हैं और इस प्रकार, अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. भारत सरकार हर संभव तरीके से 'मेक इन इंडिया' को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत के सुधारों की दिशा में आगे बढ़ना जारी रहेगा. हम सब मिलकर एक आत्मनिर्भर और विकसित भारत का निर्माण करेंगे.'

11:19 AM

Haryana Election 2024 Live: 'शंभू बॉर्डर पर बैठे लोग किसान नहीं', मनोहर लाल खट्टर का बयान

केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि 'शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे लोग किसान नहीं हैं, बल्कि किसानों के वेश में बैठे हैं.' खट्टर ने कहा कि अगर किसान किसानों के कल्याण के बारे में बात करते हैं तो यह समझ में आता है लेकिन राज्य की कानून व्यवस्था की चिंता करना उनका काम नहीं है क्योंकि राजनीतिक दल (निर्वाचित नेता) नीतियों के गठन के लिए काम कर रहे हैं. खट्टर का यह बयान बीजेपी को हरियाणा विधानसभा चुनाव में नुकसान पहुंचा सकता है.

11:15 AM

RSS प्रमुख मोहन भागवत से अरविंद केजरीवाल के 5 सवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखकर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए उनसे सवाल पूछे.

fallback

11:09 AM

भारत के किसी हिस्से को पाकिस्तान नहीं कह सकते, कर्नाटक HC के जज को सीजेआई की नसीहत

भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कर्नाटक हाई कोर्ट के जस्टिस वी. श्रीशानंद की टिप्पणी पर कहा, 'आप इस देश के किसी भी हिस्से को पाकिस्तान नहीं कह सकते. यह मूल रूप से राष्ट्र की क्षेत्रीय अखंडता के खिलाफ है.' सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुआई वाली सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने हाई कोर्ट को कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग इस वजह से रोकने से आगाह किया, क्योंकि जजों की कुछ विवादास्पद टिप्पणियां प्रसारित की गई हैं.

10:39 AM

UP News: ट्रकों की टक्कर में दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के मुंशीगंज क्षेत्र में दो ट्रकों की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात मुंशीगंज थाना क्षेत्र के रायबरेली-सुल्तानपुर राजमार्ग पर एक स्ट्रील फैक्टरी के पास दो ट्रकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि घटना में मारे गए लोगों की पहचान 50 वर्षीय राधेश्याम और 26 साल के राजू के रूप में हुई है. शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. घायल हरिकेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (भाषा)

10:08 AM

चीन ने प्रशांत महासागर में ICBM का टेस्ट किया

चीन ने प्रशांत महासागर में एक अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल (ICBM) का परीक्षण किया है. चीन ने बुधवार को इस परीक्षण की जानकारी दी. यह अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल अमेरिका, ताइवान और जापान के लिए खतरा पैदा कर सकती है.

09:53 AM

कमला हैरिस के चुनावी ऑफिस में चली गोली

फीनिक्स में डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यालय पर गोलीबारी के बाद एक महीने के भीतर कमला हैरिस के एरिजोना अभियान कार्यालय पर दूसरा हमला हुआ है. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. अधिकारी दोनों घटनाओं की जांच कर रहे हैं. इन घटनाओं से अमेरिकी चुनावों में सुरक्षा और संभावित विदेशी हस्तक्षेप के बारे में चिंताएं बढ़ गई हैं, जैसा कि खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है.

09:27 AM

गुजरात के रोड एक्सीडेंट में कार सवार 7 लोगों की मौत

साबरकांठा (गुजरात): डिप्टी एसपी एके पटेल ने कहा, 'हिम्मतनगर हाईवे पर आज सुबह एक दुर्घटना हुई है. जिसमें एक कार में सवार 7 लोगों की मृत्यु हो गई है और एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है...'

08:42 AM

मथुरा कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में आज सुनवाई

इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में सुनवाई होगी. हिंदू पक्ष की तरफ से दाखिल 18 मामलों के वाद बिंदु तय किए जाने पर जिरह होगी. डे टू डे बेसिस सुनवाई की मांग पर भी सुनवाई होनी है. वहीं, मुस्लिम पक्ष की रीकॉल अर्जी पर भी हाई कोर्ट आज सुनवाई करेगा.

08:36 AM

गुजरात में कार और ट्रेलर की टक्कर, 7 की मौत

गुजरात के साबरकांठा जिले में बड़ा हादसा हुआ है. हिम्मतनगर में एक कार की एक भारी वाहन से टक्कर हो गई. हादसे में 7 लोगों की मौत हुई और कई घायल हो गए हैं. पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है.

08:07 AM

आप से भाजपा में जाने के कारण करतार तंवर की विधानसभा सदस्यता समाप्त छिनी

छतरपुर के विधायक करतार सिंह तंवर की दिल्ली विधानसभा की सदस्यता विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने दलबदल विरोधी कानून के तहत समाप्त कर दी. तंवर 2020 के विधानसभा चुनाव में छतरपुर निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर चुने गए थे. उन्होंने इस साल पार्टी छोड़ दी और एक अन्य विधायक राजकुमार आनंद के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. पटेल नगर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक आनंद ने केजरीवाल सरकार में समाज कल्याण मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था और अप्रैल में पार्टी छोड़ दी. उन्हें विधानसभा अध्यक्ष पहले ही विधायक के रूप में अयोग्य घोषित कर चुके हैं. (भाषा)

07:27 AM

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव LIVE: दूसरे चरण का मतदान जारी, PM मोदी ने वोटर्स से की अपील

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. जम्मू-कश्मीर में 26 निर्वाचन क्षेत्रों के पात्र मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. आज के मतदान में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला समेत 239 उम्मीदवार मैदान में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर कहा, 'आज जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे अपना वोट डालें और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. इस अवसर पर मैं उन सभी युवा साथियों को बधाई देता हूं जो पहली बार वोट करने जा रहे हैं.' J&K चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से जुड़ी लाइव  अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

07:04 AM

चीन पर विदेश मंत्री जयशंकर का बयान

न्यूयॉर्क: एशिया सोसाइटी पॉलिसी इंस्टीट्यूट में एशिया सोसाइटी के दौरान, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, 'चीन के साथ हमारा एक कठिन इतिहास रहा है... चीन के साथ हमारे स्पष्ट समझौतों के बावजूद, हमने कोविड के दौरान देखा कि चीन ने इन समझौतों का उल्लंघन करते हुए LAC पर बड़ी संख्या में सेनाएं भेजीं. यह संभावना थी कि कोई दुर्घटना होगी, और ऐसा हुआ भी. झड़प हुई, और दोनों तरफ से कई सैनिक मारे गए. इसने एक तरह से दोनों देशों के बीच रिश्ते को प्रभावित किया... जब मैंने कहा कि इसका 75% हल हो गया है, यह केवल डिसइंगेजमेंट के बारे में है...लेकिन गश्त के कुछ मुद्दों को हल करने की अभी आवश्यकता है... अगला कदम डी-एस्केलेशन होगा...'

07:03 AM

सत्येंद्र जैन की बेल पर सुनवाई आज

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट आज  सुनवाई करेगी. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर ED को नोटिस जारी किया था.

06:56 AM

सुप्रीम कोर्ट में आज इन मामलों पर सुनवाई

बिहार में जातिगत सर्वेक्षण के मामले में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई. 65 प्रतिशत आरक्षण को रद्द करने के पटना HC के फैसले के खिलाफ दायर आरजेडी और बिहार सरकार ने याचिका डाली है.

साल 2002 के बहुचर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड मामले में आरोपी विकास यादव की रिहाई की मांग वाली याचिका पर SC सुनवाई करेगा.

मैरिटल रेप को अपराध के दायरे में लाने की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. मौजूदा कानून के मुताबिक, जबरन संबंध बनाने पर पत्नी अपने पति पर बलात्कार का मुकदमा नही कर सकती.

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में भी सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा. करीब 25 हजार शिक्षकों/स्कूल कर्मियों की नौकरी रद्द करने के कलकत्ता HC के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार ने SC में याचिका दायर की है.

गोधरा में वर्ष 2002 में साबरमती एक्सप्रेस का कोच जलाने के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आरोपियों की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.

यूपी के मदरसा एक्ट को असंवैधानिक घोषित करने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ  दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.

कर्नाटक हाईकोर्ट  के जस्टिस वेदव्यासचार श्रीशानंद के मुस्लिम बहुल इलाके को पाकिस्तान बताने और महिला वकील पर किए गए आपत्तिजनक कमेंट के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.

अजित पवार गुट को 'असली' राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के तौर पर मान्यता देने के  चुनाव आयोग के आदेश के खिलाफ NCP (SP) नेता शरद पवार की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news