Tamilnadu: पोछे के हैंडल में छिपा रखा था लाखों का सोना, स्वीपर के शातिर प्लान पर ऐसे फिर गया पानी
Advertisement
trendingNow11376231

Tamilnadu: पोछे के हैंडल में छिपा रखा था लाखों का सोना, स्वीपर के शातिर प्लान पर ऐसे फिर गया पानी

Tamilnadu News: चेन्नई एयरपोर्ट पर एक चौंका देने वाले मामले का खुलासा करते हुए अधिकारियों ने लाखों का सोना जब्त किया है. आरोपी स्वीपर ने पोछे के हैंडल में छिपाकर रखा था सोना.

Tamilnadu: पोछे के हैंडल में छिपा रखा था लाखों का सोना, स्वीपर के शातिर प्लान पर ऐसे फिर गया पानी

Chennai Airport: चेन्नई एयरपोर्ट पर एक चौंका देने वाले में कस्टम विभाग ने लाखों की कीमत का सोना जब्त किया गया है. गौर करने वाली बात यह है कि सोने को एक सफाई कर्मचारी ने पोछे के हैंडल में छिपाया था. पुलिस ने सोना बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जब्त किए गए सोने की कीमत 80 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. 

सोने की कीमत 80 लाख रुपये से अधिक

चेन्नई स्थित हवाईअड्डे पर पोछा के हैंडल में छिपाकर रखा गया एक किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया गया, जिसकी कीमत 80 लाख रुपये से अधिक है. सीमा शुल्क विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी. विभाग ने इस सिलसिले में एक सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार किया है.

खुफिया सूचना पर हुई कार्रवाई

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीमा शुल्क विभाग ने सफाई कर्मचारी को कथित तौर पर पोछे में छिपाकर सोने की तस्करी करने की कोशिश करते हुए पकड़ लिया. विज्ञप्ति में कहा गया है, 'कर्मचारी ट्रांजिट क्षेत्र के जरिये सोने की तस्करी का प्रयास कर रहा था, तभी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों की मदद से उसे पकड़ लिया गया.'

जूतों से भी बरामद हुआ सोना

कर्मचारी ने सोने की कुछ मात्रा जूतों में भी छिपाकर रखी थी, जिसे बरामद कर लिया गया है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि कुल मिलाकर 83.86 लाख रुपये मूल्य का 1.9 किलोग्राम सोना बरामद किया गया और सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की संबंधित धाराओं के तहत व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news