Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता में लेडी डॉक्टर से रेप के बाद हत्या के मामले को लेकर देशभर में हड़ताल कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों के आपस में ही मतभेद हो गए. एक संगठन हड़ताल को खत्म करने की बात कह रहा है, दूसरा संगठन हड़ताल जारी रखने की बात कह रहा है, जानें पूरा मामला.
Trending Photos
Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से हुई हैवानियत पर पूरे देश के चिकित्सक गुस्से में हैं. दिल्ली, मुंबई, समेत पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में डॉक्टर्स सड़कों पर हैं. इसी बीच एक ऐसी सूचना आई जिससे डॉक्टरों के एक संगठन ने कहा कि शायद अब महिला डॉक्टर का इंसाफ न मिले, जानें पूरा मामला.
FORDA संगठन से हड़ताल खत्म की
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के मामले में दो दिन से जारी फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) की हड़ताल मंगलवार शाम को खत्म हो गई. FORDA के कुछ डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के दिल्ली स्थित आवास पर उनसे मुलाकात की. डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी मांगे मान ली गई हैं, इसलिए वे हड़ताल खत्म कर रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में पत्र में लिखी सभी मांगों को स्वीकार कर लिया: FORDA
जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद हड़ताल में शामिल FORDA ने बयान जारी कर कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में पत्र में लिखी सभी मांगों को स्वीकार कर लिया है. केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम के लिए अनुरोध के अनुसार FORDA समिति का हिस्सा होगा, जिस पर 15 दिनों के भीतर काम शुरू हो जाएगा. मंत्रालय से जल्द ही आधिकारिक सूचना दी जाएगी. इसलिए हड़ताल वापस लेने का फैसला किया गया है.
Union Health Minister, Shri @JPNadda met with the Federation of Resident Doctors Association (@FordaIndia) delegation today.
He welcomed their decision to call off the strike in the public interest and assured them that the Ministry of Health & Family Welfare will address all… pic.twitter.com/RqheiRVF1d
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) August 13, 2024
FAIMA ने अभी भी हड़ताल को रखा जारी
हालांकि देश के कई अन्य अस्पतालों और दूसरे एसोसिएशन के डॉक्टरों ने कहा है कि वे हड़ताल जारी रखेंगे। इसमें AIIMS, इंदिरा गांधी अस्पताल और फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोएिशन (FAIMA) के शामिल हैं. इनका कहना है कि जब तक डॉक्टरों पर हमले रोकने के लिए केंद्रीय कानून लागू नहीं किया जाएगा तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
FORDA की FAIMA ने की आलोचना
मीडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क के डॉ. ध्रुव चौहान हड़ताल खत्म करने पर FORDA की आलोचना की. उन्होंने कहा कि ज्यादातर मेडिकल फ्रेटरनिटी इसके विरोध में है. अब हड़ताल खत्म करने का मतलब होगा कि फीमेल रेसिडेंट डॉक्टर्स को शायद कभी इंसाफ न मिले. इसलिए सेंट्रल हॉस्पिटल्स अपनी हड़ताल जारी रखेंगे.
We had a meeting with all the associated RDAs Pan India.
Matter is not solved yet.@AmitShahOffice ji @JPNadda ji our demand is Central protection for HCW.
Strike to be continued tomorrow.
We are standing with you all our dear Residents.
Press Release soon#WeWantJustice pic.twitter.com/6bKfYrPsSq
— FAIMA Doctors Association (@FAIMA_INDIA_) August 13, 2024
डॉक्टर्स की हड़ताल
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में देश भर के सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. इसकी वजह से ओपीडी और नॉन-इमरजेंसी सर्जरी के साथ वैकल्पिक सेवाएं बाधित हो गईं थी. कोलकाता में महिला डॉक्टर से कथित तौर पर रेप के बाद उसकी हत्या के खिलाफ डॉक्टर्स ने मंगलवार को भी अपनी हड़ताल को जारी रखा.
एम्स ने किया हड़ताल का समर्थन
RG Kar Medical College and Hospital rape-murder incident | "...The AIIMS community reaffirmed their demand for the implementation of the Central Protection ACT and continued their support for the doctor of the RG Kar MC&H. It was unanimously decided that AIIMS resident doctors… pic.twitter.com/lB4hwKL2z3
— ANI (@ANI) August 13, 2024
आरडीए एम्स नई दिल्ली ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेप के बाद हत्या मामले मेंआरजी कर एमसीएंडएच के डॉक्टर के लिए अपना समर्थन जारी रखा है और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विदेशी नागरिक फेलो और स्नातक सहित एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर अपनी हड़ताल जारी रखेंगे, जिसमें शैक्षणिक गतिविधियों, वैकल्पिक ओपीडी, वार्ड और ओटी सेवाओं का निलंबन शामिल है. हालांकि, आपातकालीन सेवाएं, आईसीयू, आपातकालीन प्रक्रियाएं और आपातकालीन ओटी चालू रहेंगी.
नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!