Kanpur violence: कानपुर हिंसा मामले में SIT का बड़ा दावा, दंगों में पत्थर और पेट्रोल बम फेंकने के दिए गए पैसे
Advertisement
trendingNow11255806

Kanpur violence: कानपुर हिंसा मामले में SIT का बड़ा दावा, दंगों में पत्थर और पेट्रोल बम फेंकने के दिए गए पैसे

Kanpur violence: नुपुर शर्मा के बयान के विरोध में यूपी के कानपुर में पिछले महीने हिंसा और प्रदर्शन हुए थे. इस मामले में SIT ने बड़ा दावा किया है. SIT का कहना है कि हिंसा भड़काने के लिए उपद्रवियों को कई दिनों की ट्रेनिंग दी गई थी. साथ ही पत्थर फेंकने के लिए पैसे दिए गए थे.

Kanpur violence: कानपुर हिंसा मामले में SIT का बड़ा दावा, दंगों में पत्थर और पेट्रोल बम फेंकने के दिए गए पैसे

Kanpur violence: पिछले महीने यूपी के कानपुर में हुई हिंसा मामले में जांच कर रहे विशेष जांच दल (SIT) ने बड़ा दावा किया है. SIT का कहना है कि कानपुर में हिंसा भड़काने के लिए पैसे दिए गए थे. शहर में पत्थर और पेट्रोल बम फेंकने के लिए पैसे दिए गए थे. इसे लेकर SIT ने कोर्ट में केस डायरी दाखिल की है.

नुपुर शर्मा के विरोध में भड़की थी हिंसा

बता दें कि पिछले महीने 3 जून को कानपुर में हिंसा भड़की थी. कानपुर में पथराव के बाद हिंसक झड़पें हुई थीं, जब एक स्थानीय संगठन ने निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद के बारे में टिप्पणी के विरोध में बंद का आह्वान किया था.

कोर्ट में दायर की केस डायरी

इस मामले में केस डायरी लोक अभियोजक दिनेश अग्रवाल ने दायर की है. एसआईटी की जांच के मुताबिक, उपद्रवियों को हिंसा फैलाने के लिए पैसे दिए गए थे. केस डायरी में कहा गया है कि पथराव करने वालों को कथित तौर पर 500-1,000 रुपये दिए गए थे. जिन लोगों ने दंगों के दौरान पेट्रोल बम का इस्तेमाल किया था, उन्हें कथित तौर पर 5,000 रुपये का भुगतान किया गया था.

उपद्रवियों को दी गई थी कई दिनों की ट्रेनिंग

एसआईटी ने बताया कि पकड़े जाने पर बदमाशों को मुफ्त कानूनी मदद का आश्वासन दिया गया. केस डायरी में बताया गया है कि उपद्रवियों को हंगामे के लिए सात से नौ दिन की ट्रेनिंग दी गई थी। 3 जून को हुई कानपुर हिंसा में अब तक 60 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

(इनपुट- IANS)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news