Motivational Story: 10वीं फेल पिता करते हैं वेल्डिंग का काम, बेटे ने JEE Main में हासिल किए 99.938 पर्सेंटाइल
Advertisement
trendingNow11255206

Motivational Story: 10वीं फेल पिता करते हैं वेल्डिंग का काम, बेटे ने JEE Main में हासिल किए 99.938 पर्सेंटाइल

JEE Main Result-2022: मध्यप्रदेश के देवास में वेल्डिंग का काम करने वाले एक शख्स के बेटे ने अभावों में पढ़ने वाले छात्रों के सामने एक नजीर पेश की है. उसने JEE- Main में 99.938 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं.

Motivational Story: 10वीं फेल पिता करते हैं वेल्डिंग का काम, बेटे ने JEE Main में हासिल किए 99.938 पर्सेंटाइल

JEE Main Resul- 2022: कहते हैं कि अगर पूरी शिद्दत से मेहनत की जाए, तो इंसान कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है. सफलता किसी की मोहताज नहीं होती. कामयाबी इंसान का क्लास नहीं देखती, जो भी मेहनत करता है वो कामयाब इंसान बन सकता है. इस बात को सही साबित किया है मध्यप्रदेश के एक छात्र ने. राज्य के देवास में वेल्डिंग का काम करने वाले एक शख्स के बेटे ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन (JEE- Main) में 99.938 पर्सेंटाइल अंक हासिल कर अभावों में पढ़ने वाले नौनिहालों के सामने प्रेरक नजीर पेश की है.

JEE Main में पाए 99.938 पर्सेंटाइल नंबर

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE-Main के रिजल्ट सोमवार को घोषित किए थे. दीपक प्रजापति ने इंदौर में मंगलवार को मीडिया को बताया कि उन्होंने इस प्रवेश परीक्षा में 99.938 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं.

पिता करते हैं वेल्डिंग का काम

बेहद सादे व्यक्तित्व वाले दीपक ने बताया कि इंदौर के पास स्थित देवास में वेल्डिंग का काम करने वाले उनके पिता 10वीं फेल हैं और मां मामूली भी पढ़ी-लिखी नहीं हैं. उन्होंने कहा,‘जिन बच्चों के पास पढ़ाई की सारी सुविधाएं होती हैं, उनके पास करियर के विकल्प भी बहुत होते हैं. मेरे पास ऐसे कोई खास विकल्प नहीं थे. लेकिन मुझमें पढ़ाई का जुनून है.’ उन्होंने बताया कि उनकी 10वीं तक की पढ़ाई एक सरकारी स्कूल में हुई और वो 11वीं और 12वीं कक्षा निजी स्कूल से पास हुए।

IIT में पढ़कर करेंगे सपना पूरा

दीपक प्रजापति ने कहा कि अब वो देश के किसी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई का सपना पूरा करना चाहते हैं, जो उन्होंने 10वीं में दाखिला लेने के बाद से देखना शुरू किया था.

(इनपुट- भाषा) 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

LIVE TV

Trending news