Jammu-Kashmir: श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग, 4 की दर्दनाक मौत; 22 घायल
Advertisement
trendingNow11183449

Jammu-Kashmir: श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग, 4 की दर्दनाक मौत; 22 घायल

Katra bus Accident: जम्मू-कश्मीर के कटरा में एक भीषण बस हादसा सामने आया है. हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई है, वहीं 22 यात्री घायल हो गए हैं.

Jammu-Kashmir: श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग, 4 की दर्दनाक मौत; 22 घायल

Bus Caught Fire in Jammu: जम्मू-कश्मीर में एक दर्दनाक बस हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई. यह भीषण हादसा कदममल कटरा में शनि मंदिर के पास चलती बस में सामने आया है. आग लगने से कम से 4 यात्री जिंदा जल गए, 22 यात्री घायल बताए गए हैं. बस कटरा से जम्मू आ रही थी. पुलिस के मुताबिक, बस के इंजन में आग लग गई जो जल्द ही फैल गई और सभी यात्रियों को बचने का समय नहीं मिला. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया और उनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है.

चलती बस में लगी भीषण आग

एडीजीपी जम्मू ने हादसे के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कटरा से जम्मू के रास्ते में एक स्थानीय बस नंबर JK14/1831 में कटरा से लगभग 1 किमी दूर पहुंची थी कि उसमें आग लग गई. आग लगने के संभावित कारणों का पता लगाया जा रहा है. एफएसएल की टीम मौके पर तैनात है. 22 घायलों को इलाज के लिए कटरा ले जाया गया है. घायलों में कई को विशेष उपचार के लिए रेफर किया गया है.

 जलकर खाक हुई पूरी बस

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में इतनी तेजी से फैली कि यात्रियों को बचने का मौका तक नहीं मिला. किसी तरह सभी यात्री बस से बाहर निकल पाए. इसके बावजूद भी चार यात्रियों की जलकर मौत हो गई. लोगों ने बताया कि जब तक मौके पर राहत बचाव दल पहुंचता बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी.

हादसे का दर्दनाक वीडियो

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news