Puri Temple: जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार के दरवाज़ों को 46 साल बाद आखिरकार खोल दिया गया. इस दौरान मंदिर के बाहर और अंदर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे. वहीं प्रतिनिधि मंडल के 11 लोग भी मौजूद रहे. साथ ही पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई.
Trending Photos
Jagannath Temple: आखिरकार 46 साल बाद ओडिशा के पुरी में मौजूद जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार के दरवाज़ों को खोल दिया गया. इस दौरान सरकार के प्रतिनिधि, ASI के अधिकारी, श्री गजपति महाराज के प्रतिनिधि समेत 11 लोग मौजूद रहे. इससे पहले 1978 में रत्न भंडार के दरवाज़े खोले गए थे. दोपहर करीब डेढ़ बजे पहला दरवाज़ा खोला गया था. इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जा रही है. वहीं मंदिर के बाहर RAF के जवान भी तैनात किए गए.
एक तरफ मंदिर के रत्न भंडार का दरवाज़ा खोला गया तो वहीं दूसरी तरफ मंदिर के बाहर और अंदर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम किए गए. वहीं रत्न भंडार के दरवाज़े खुलने पर श्री जगन्नाथ मंदिर के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर अरबिंद कुमार ने पूरी कार्रवाई नियमों के तहत होने का दावा किया.
इस बीच लकड़ी के बने बड़े-बड़े बक्सों को रत्न भंडार के लिए लाया गया. बताया गया कि इन्हीं बक्सों में सोने-चांदी के जेवर और बर्तन रखे जाएंगे. वहीं श्री जगन्नाथ मंदिर के पुजारी ने रत्न भंडार में खजाने की सही जानकारी होने की बात से इनकार किया. जगन्नाथ मंदिर के खजाने को खोलने की मांग काफी लंबे समय से चल रही थी लेकिन पिछली सरकार में ऐसा नहीं हो पाया. वहीं ये मांग करने वाले प्रियदर्शन पटनायक ने रत्न भंडार के दरवाज़े खुलने पर खुशी जताई.
जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार खुलने पर ओडिशा की डिप्टी सीएम प्रवति परिदा ने कहा कि इसे पहले की सरकार ने एक रहस्य बना कर रखा था. जिसे खोलने की मांग काफी लंबे समय से हो रही थी जो आज पूरी हुई. बताया जा रहा है कि रत्न भंडार से खजाने को निकालकर उसकी साफ-सफाई और उन्हें ठीक करने का काम होगा, साथ ही खज़ाने में क्या-क्या मिला उसकी पूरी लिस्ट भी तैयार की जाएगी.
कौन-कौन रहे मौजूद?
जस्टिस विश्वनाथ रथ
CBK मोहंती
गजपति महाराज के प्रतिनिधि
पुरी के कलेक्टर
ASI का प्रतिनिधि
आभूषण के 2 सेवक
पहली बार 1905
दूसरी बार 1926
तीसरी बार 1978
भीतरी कक्ष में
50 किलो 600 ग्राम सोना
134 किलो 50 ग्राम चांदी के आभूषण
बाहरी कक्ष
95 किलो 320 ग्राम सोना
19 किलो 480 ग्राम चांदी
वर्तमान कक्ष
3 किलो 480 ग्राम सोना
30 किलो 350 ग्राम चांदी
46 साल बाद...रत्न भंडार के 'रहस्य' से पर्दा उठ रहा है. बताया जा रहा है कि रत्न भंडार के सभी दरवाजों को खोलकर आभूषणों की गिनती की जाएगी. खजाने के वजन और गुणवत्ता की जांच होगी. 2 जगहों में रखे जाएंगे मंदिर के आभूषण. डिजिटल डॉक्यूमेंट तैयार किया जाएगा. रत्न भंडार खोलने से पहले भगवान लोकनाथ की अनुमति ली गई. लोकनाथ रत्न भंडार के रक्षक माने जाते हैं. इस दौरान पुरी के कलेक्टर मौजूद रहे. जस्टिस विश्वनाथ रथ और CBK मोहंती मौजूद. गजपति महाराज के प्रतिनिधि भी मौजूद. ASI का एक प्रतिनिधि भी शामिल. आभूषण के 2 सेवक भी मौजूद
1978 में 70 दिनों में बनी खजाने की लिस्ट
13 मई से 23 जुलाई 1978 तक चला काम
खजाने के एक-एक चीज की लिस्टिंग हुई
दोनों भंडार कक्ष में काफी संख्या में जेवर मिले
भीतरी भंडार कक्ष में 367 सोने के गहने मिले
231 चांदी के सामान मिले
बाहरी भंडार कक्ष में 87 सोने के गहने मिले
62 चांदी के सामान मिले
इनपुट- शिवांगी ठाकुर, ज़ी मीडिया, पुरी, ओडिशा