इजरायल फिलिस्तीन संघर्ष के बीच क्या भारत में बढ़ेंगी तेल कीमतें? मंत्री ने दिया ये जवाब
Advertisement
trendingNow11910843

इजरायल फिलिस्तीन संघर्ष के बीच क्या भारत में बढ़ेंगी तेल कीमतें? मंत्री ने दिया ये जवाब

Hardeep Singh Puri: केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि अगर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती हैं, तो वैश्विक आर्थिक सुधार के प्रयासों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.

इजरायल फिलिस्तीन संघर्ष के बीच क्या भारत में बढ़ेंगी तेल कीमतें? मंत्री ने दिया ये जवाब

Israel Palestine Conflict: इजरायल फिलिस्तीन संघर्ष के बीच दुनिया सहमी हुई है. हमास के हमले के बाद इजरायल ने आतंकी संगठन का सूपड़ा साफ करने की कसम खाई है. बीते शनिवार को शुरू हुए इस संघर्ष में अब तक हजारों की संख्या में लोग जान गंवा चुके हैं. हमास ने की इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया है. इसका प्रभाव क्या दुनिया पर पड़ेगा इसको लेकर भी एक्सपर्ट्स चिंता जाहरी कर रहे हैं. इसी बीच भारत में तेल की कीमतों पर इसके प्रभाव पर केंद्रीय मंत्री ने जवाब दिया है. कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव की अटकलों पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपनी बात रखी है. 

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि अगर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती हैं, तो वैश्विक आर्थिक सुधार के प्रयासों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा यदि आपूर्ति लाइनें बाधित नहीं होती हैं, तो उम्मीद है कि हम हर चीज से निपटने में सक्षम रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इसे हम वास्तविक समय के आधार पर देख रहे हैं और मुझे विश्वास है कि भारत उपलब्धता और अन्य कारकों पर ध्यान देगा. हरदीप सिंह पुरी ने यह भी विश्वास जताया कि मौजूदा भूराजनीतिक संकट जल्द ही हल हो सकता है.

इसका मतलब यह हुआ कि भारत के आर्थिक हितों के प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार और कारपोरेट जगत पूरे हालात पर नजर बनाए हुए है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक देश होने की वजह से भारत की सबसे बड़ी चिंता कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर है. यही वजह है कि पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि पूरे मामले पर करीबी नजर बनाकर रखनी होगी.

बता दें कि उधर इजरायल और हमास युद्ध की विभीषिका से लोग त्रस्त हैं. इस जंग का सबसे अधिक असर महिलाओं और बच्चों पर पड़ा है. इजरायल के अश्कलोन में हमास की ओर से दागे जाने वाले रॉकेट लोगों की जिंदगियां उजाड़ रहे हैं. शनिवार सुबह फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी से रॉकेट हमलों की झड़ी लगा दी थी. ये हमले इजरायल पर किए गए थे. हमास ने हमलों की जिम्मेदारी ली और इसे इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news