Railway News: भारतीय रेलवे जल्द देने वाला है देश को बड़ी सौगात, पहली बार पटरी पर दौड़ेगी ये स्पेशल ट्रेन
Advertisement

Railway News: भारतीय रेलवे जल्द देने वाला है देश को बड़ी सौगात, पहली बार पटरी पर दौड़ेगी ये स्पेशल ट्रेन

Indian Railways: इस संबंध में रेलवे बोर्ड की ओर से क्षेत्रीय रेलवे महाप्रबंधकों को 11 अक्टूबर को एक पत्र भी लिखा गया था. रेलवे बोर्ड के पत्र में कहा गया था कि  इस ट्रेन की पहली सेवा दिल्ली-एनसीआर और मुंबई  के बीच शुरू की जाएगी. 

Railway News: भारतीय रेलवे जल्द देने वाला है देश को बड़ी सौगात, पहली बार पटरी पर दौड़ेगी ये स्पेशल ट्रेन

Freight EMU: भारतीय रेलवे जल्द ही देश को बड़ी सौगात देने वाला है. रेलवे ने सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस की तर्ज पर सुपरफास्ट माल गाड़ी चलाने का फैसला किया है. इस संबंध में रेलवे बोर्ड की ओर से क्षेत्रीय रेलवे महाप्रबंधकों को 11 अक्टूबर को एक पत्र भी लिखा गया था. बोर्ड के पत्र में कहा गया था कि इसका नाम ‘फ्रेट ईएमयू’ होगा. पत्र में कहा गया है कि कुछ संभावित ग्राहकों के साथ बातचीत के आधार पर, पहली सेवा दिल्ली-एनसीआर और मुंबई क्षेत्र के बीच शुरू की जाएगी.

ये ट्रेन एक सुपरफास्ट पार्सल सेवा के रूप में काम करेगी. इस ट्रेन को चलाने का मकसद उच्च मूल्य और समय के प्रति संवेदनशील माल खेपों को उनके गंतव्य तक पहुंचाना है जिनकी ढुलाई वर्तमान में यातायात के अन्य साधनों से की जा रही है.

ट्रेन की खासियतें
इस ट्रेन में कोई खिड़की नहीं होगी. इसमें कुल 16 कोच होंगे जिनकी क्षमता 264 टन होगी. इसके सभी डिब्बें अलग-अलग होंगे ताकि अलग-अलग पार्सल कंपनियां इन्हें किराए पर ले सके. वहीं, सामान उतारने और चढ़ाने के लिए 1800 एमएम के आटोमैटिक स्लाइडिंग डोर होंगे. कोच का एक खास तापमान रखा जाएगा, जिससे फल और सब्जियां कराब न होगा.

सूत्रों ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन के लिए कोच का निर्माण करने वाली चेन्नई स्थित इंटीग्रेटिड व्हीकल फैक्टरी द्वारा दिसंबर तक ‘फ्रेट ईएमयू’ रैक बनाने की संभावना है.

पाचंवीं वंदेभारत ट्रेन
वहीं जल्द ही देश में पाचंवीं वंदेभारत भी चल सकती है. रेलवे मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन चेन्नई-बेंगलुरु-मैसूर रूट पर चलेगी. दक्षिण भारत में यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी. माना जा रहा है कि नवंबर में ही ये ट्रेन चल सकती है.

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Trending news