Drought Hit Malawi: दुनिया के किसी भी कोने में कोई भी देश परेशान होता है तो भारत मदद के लिए तुरंत आगे आता है. तभी तो भूख से मर रहे मलावी के लोगों को बचाने के लिए भारत ने अपनी दरियादिली दिखाई और खाने के लिए फ्री में 1,000 मीट्रिक टन चावल भेज दिया.
Trending Photos
India sends humanitarian aid to Malawi: दक्षिणपूर्व अफ्रीका में स्थित मलावी इन दिनों अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है, जिसकी सूचना मिलते ही भारत ने मदद का हाथ बढ़ा दिया. भारत को जैसे ही पता चला कि मलावी में लोगों के पास खाने को कुछ नहीं है, सूखे से सब भूखों मर रहे, उसने तुरंत मानवीय सहायता के तौर पर शनिवार को 1,000 मीट्रिक टन चावल भेजा दिया.
मलावी में सूखे से जिंदगी तबाह
दक्षिण-पूर्वी अफ्रीकी देश सूखे से प्रभावित है. यहां फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है और खाद्य उत्पादन पर भी असर पड़ा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘'अल-नीनो के प्रभाव के कारण उत्पन्न गंभीर सूखे के परिणामों से निपटने के लिए आज मलावी को 1000 मीट्रिक टन चावल की एक खेप भेजी गई है.’’
MEA Spokesperson Randhir Jaiswal tweets, "Humanitarian assistance in solidarity with the people of Malawi. A consignment of 1000MT rice departed today for Malawi, to address the consequences of the severe drought caused by El Niño phenomenon." pic.twitter.com/G6iQsHcYT1
— ANI (@ANI) September 7, 2024
28 जिलों में से 23 में सूखे से मर रहे लोग
मलावी सरकार ने मार्च में देश के 28 जिलों में से 23 में सूखे के बाद आपदा की स्थिति घोषित कर दी थी. एसोसिएट प्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति का कहना था कि उसे तत्काल 200 मिलियन डॉलर से अधिक मानवीय सहायता की आवश्यकता है, जबकि पड़ोसी देश जाम्बिया ने भी मदद की अपील की थी. मलावी इस क्षेत्र का नवीनतम देश है जिसकी खाद्य आपूर्ति गंभीर सूखे के कारण चरमरा गई है, जिसे एल नीनो मौसम की घटना से जोड़ा गया है.
50 मिलियन लोग भूख से परेशान
डब्ल्यूएफपी ने कहा कि दशकों में सबसे सूखे दौर से पहले ही दक्षिणी और मध्य अफ्रीका के कुछ हिस्सों में लगभग 50 मिलियन लोग खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे थे. यूएसएआईडी, अमेरिकी सरकार की सहायता एजेंसी ने पहले ही कहा कि 2024 की शुरुआत में दक्षिणी अफ्रीका में 20 मिलियन से अधिक लोगों को खाद्य सहायता की तत्काल आवश्यकता होगी, इन सबकी वजह है अल नीनो.
तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!