India Coronavirus Update: खतरे की आहट! इन 6 राज्यों में फिर से बढ़ने लगे हैं कोरोना के मामले, 10-11 अप्रैल को होगी मॉक ड्रिल
Advertisement
trendingNow11630654

India Coronavirus Update: खतरे की आहट! इन 6 राज्यों में फिर से बढ़ने लगे हैं कोरोना के मामले, 10-11 अप्रैल को होगी मॉक ड्रिल

Coronavirus Update in India: देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर डराने लगे हैं. पिछले कुछ दिनों से 6 राज्यों में कोरोना के नए सक्रिय मामलों में उछाल आया है, जिसे देखते हुए सरकार सतर्क हो गई है. 

India Coronavirus Update: खतरे की आहट! इन 6 राज्यों में फिर से बढ़ने लगे हैं कोरोना के मामले, 10-11 अप्रैल को होगी मॉक ड्रिल

Coronavirus Latest Update in India: भारत में कोरोना वायरस से एक दिन में संक्रमण के 1,573 नए मामले आए हैं. इस वक्त देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार 981 है. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से कहीं कोई मौत दर्ज नहीं हुई है. हालांकि केरल ने कोरोना से पहले हुई चार मौतों को सोमवार को दर्ज किया है. जबकि कई जिलों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 

32 जिलों में तेजी से बढ़ने लगा कोरोना
 
भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण का रोजाना औसत 1.30 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.47 प्रतिशत है. देश में फिलहाल 32 ऐसे जिले हैं, जहां मौजूदा समय में कोरोना का 10% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है. इन 6 राज्यों का हाल कोरोना ने खराब कर दिया है. इस साल 3 मार्च से 23 मार्च का फर्क इन राज्यों में साफ देखने को मिल रहा है. 
 
इन राज्यों में बिगड़ने लगे हैं हालात

महाराष्ट्र में 3 मार्च को कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों का पॉजिटिविटी रेट 0.54% था, जो कि 23 मार्च को बढ़कर 4.58% हो गया. वही 
दिल्ली में कोरोनावायरस की साप्ताहिक औसत दर 0.53% से बढ़कर 4.53 और गुजरात में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.07 प्रतिशत से बढ़कर 2.17% हो गई. इसी अवधि में केरल में पॉजिटिविटी रेट 1.47% से बढ़कर 4.51% हो गया. जबकि कर्नाटक में 1.65% से बढ़कर 3.05% और हिमाचल प्रदेश में 1.9 2% से बढ़कर 7.48% हो गया है.

देश में 10-11 अप्रैल को होगी मॉक ड्रिल

देश में फिर से कोरोना (Coronavirus) के मामले बढ़ते देख 10 और 11 अप्रैल को सभी राज्यों में कोरोनावायरस की तैयारियों पर मॉक ड्रिल की जाएगी. इस बारे में सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से राज्यों के साथ मीटिंग की गई. फिलहाल दुनिया में रोजाना नए मामलों के हिसाब से देखें तो भारत सातवें नंबर पर आता है. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news